-तो कोरोना वैक्सीन बिहार के सभी लोगों को मुफ्त में लगाएंगे? -पार्टी का बिहार चुनाव के लिए घोषणापत्र तो यही कहता है। -बाकी देशवासियों को नहीं लगाएंगे? -हमने तो ऐसा नहीं कहा। -मुफ्त में नहीं लगाएंगे? -हमने ऐसा भी नहीं कहा। -अच्छा, सबसे पहले बिहारवासियों को लगाएंगे? -आप बड़े बदमाश हैं। बिहार बनाम भारत का मुद्दा बना रहे हैं। हम कोरोना जैसे संवेदनशील मुद्दे पर राजनीति नहीं करते। -गुस्सा न करिये। बिहार में टीका लगाने का क्रम क्या होगा? -ये कैसा सवाल है? -सबसे पहले उन्हें लगेगा जिन्होंने बीजेपी को वोट दिया? -यह शरारतपूर्ण सवाल है। “हैव यू स्टॉप्ड बीटिंग युअर वाईफ?“ टाइप। मैं इसका जवाब नहीं देने वाला। -फिर जेडीयू के वोटर। उसके बाद एलजेपी के? -व्हाट नॉनसेंस? सरकार सभी के लिए होती है, सिर्फ सत्तारूढ़ पार्टी या गठबंधन के वोटरों के लिए नहीं। जैसे हमारे पीएम सभी १२५ करोड़ देशवासियों के पीएम हैं, केवल ६०० करोड़ मतदाताओं के नहीं। -बिलकुल। इसीलिए मैं पूछना चाहता था कि उन बिहार वासियों का क्या होगा जो आपको वोट नहीं देंगे? ...