Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2018

कानून अपना काम करेगा...

जब किसी निर्भया, गुड़िया, आसिफा का बलात्कार किया जाए बलात्कार के बाद उनकी हत्या कर दी जाए हत्या के बाद इंसाफ की राह में रोड़े अटकाए जाएँ   हमें कुछ करने की ज़रूरत नहीं है कानून अपना काम करेगा जब कोई एनकाउंटर किया जाए फिर एनकाउंटर के गवाहों का एनकाउंटर किया जाए और एक न्यायाधीश की 'प्राकृतिक' मौत हो जाए हमें कुछ करने की ज़रूरत नहीं है क़ानून अपना काम करेगा जब किसी अख़लाक़, पहलू खान को मार दिया जाए किसी जुनैद की पीट-पीट कर हत्या कर दी जाए   किसी अफरजुल की हत्या का वीडियो बनाया जाए हमें कुछ करने की ज़रूरत नहीं है क़ानून अपना काम करेगा   जब किसी रोहित को मार दिया जाए किसी नजीब को गायब कर दिया जाए जब डॉक्टर बनने की चाह रखने वाली कोई अनीता ख़ुदकुशी कर ले हमें कुछ करने की ज़रूरत नहीं है क़ानून अपना काम करेगा जब किसी साईंबाबा को जेल में सड़ाया जाये जब किसी रावण पर रासुका लगाया जाए जब किसी डॉक्टर कफील को जेल भेज दिया जाए हमें कुछ करने की ज़रूरत नहीं है कानून अपना काम करेगा जब दलितों को सरे-आम कोड़े लगाये जाएँ मूंछे रखने से लेकर घोड़ी चढ़ने की सज़ा क

बिग ब्रेकिंग: एक और बैंक में हजारों करोड़ की डकैती!*

विशेष संवाददाता मुंबई, 01 अप्रैल : एक और बैंक में दिन-दहाड़े डकैती का सनसनीखेज़ मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार डकैती आज रिपोर्ट की गयी। नहीं यह वैसी डकैती नहीं थी जिसमें कुछ नकाबपोश डकैत बैंक में आते हैं और गन दिखाकर कैशियर से कैश लूट ले जाते हैं। बैंक के उच्चाधिकारियों की पुलिस में शिकायत के अनुसार डकैती का पता आज चला पर डकैती को अंजाम पिछले कुछ सालों से दिया जा रहा था। पर इसमें बैंक का भी कुछ दोष नहीं माना जा सकता। दरअसल, डकैतों का 'मोडस ओपरेंडी' ही ऐसा था, कि कोई भी शरीफ बैंकर धोखा खा जाए। इस मामले में डकैतों के गिरोह सॉरी फर्म का बैंक से रिश्ता सालों पुराना था। सालों पहले कुछ डकैतों ने एक फर्म बनाकर बैंक से सौ रुपये का क़र्ज़ लिया था अपना छोटा सा कारोबार शुरू करने के लिए। वह रकम डकैतों की फर्म ने कुछ समय बाद बैंक से ही पांच सौ रुपये क़र्ज़ लेकर लौटा दी। पांच सौ का क़र्ज़ उसने कुछ समय बाद फिर बैंक से पांच हज़ार रुपये का क़र्ज़ लेकर लौटा दिया। इस तरह डकैतों ने बैंक का विश्वास जीता और क़र्ज़ लेकर नया क़र्ज़ चुकाने का सिलसिला चल पड़ा। अब अचानक पिछले कुछ समय से उसकी ईएमआई आनी बंद