Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2021

हम सकारात्मक होने में विश्वास करते हैं!

  -कोविड से हालात बहुत खराब हैं। -जी। पर हम चुप नहीं बैठे हैं। हमने पूरा सिस्टम झोंक दिया है। -कैसे? -हमने ठान लिया है, एक सौ पच्चीस करोड़ लोगों में एक भी व्यक्ति निगेटिव न हो। -क्या कह रहे हैं आप??? -पता था, आप जैसे देशद्रोही लोग उलटा अर्थ निकालेंगे। मैं कोविड निगेटिव की नहीं नकारात्मकता की बात कर रहा था। हम सकारात्मक होने में विश्वास करते हैं। -तो सकारात्मकता का भाव जगाने के लिए आपकी योजना ज़रूर अस्पताल बनाने, ऑक्सीजन, दवाइयों की कमी दूर करने, देश भर में नि:शुल्क वैक्सीनेशन अभियान चलाने की होगी। -इस सबके लिए टाइम और पैसा कहां है हमारे पास? हम दूसरे प्रयासों में लगे हैं। -बोले तो? -हम ढूंढ - ढूंढ कर नकारात्मकता फैलाने वाली सोशल मीडिया पोस्ट को हटवा रहे हैं। नकारात्मकता फैलाने वालों को ब्लॉक करवा रहे हैं। ट्विटर, फेसबुक, सब पर हमारी नज़र है। -ये तो सचमुच बड़ा काम है। इंटरनेशनल मीडिया में लेकिन बहुत अंटशंट आ रहा है, उसका क्या करेंगे? आप इन प्रकाशनों को बंद नहीं करवा सकते? -आप हमारा मज़ाक उड़ा रहे हैं? -नहीं, मेरी ऐसी मजाल? मैं सौ फीसदी गंभीर था।  -देखिये। इंटरनेशनल मीडिया की पह...