Skip to main content

हम सकारात्मक होने में विश्वास करते हैं!

 

-कोविड से हालात बहुत खराब हैं।
-जी। पर हम चुप नहीं बैठे हैं। हमने पूरा सिस्टम झोंक दिया है।
-कैसे?
-हमने ठान लिया है, एक सौ पच्चीस करोड़ लोगों में एक भी व्यक्ति निगेटिव न हो।
-क्या कह रहे हैं आप???
-पता था, आप जैसे देशद्रोही लोग उलटा अर्थ निकालेंगे। मैं कोविड निगेटिव की नहीं नकारात्मकता की बात कर रहा था। हम सकारात्मक होने में विश्वास करते हैं।
-तो सकारात्मकता का भाव जगाने के लिए आपकी योजना ज़रूर अस्पताल बनाने, ऑक्सीजन, दवाइयों की कमी दूर करने, देश भर में नि:शुल्क वैक्सीनेशन अभियान चलाने की होगी।
-इस सबके लिए टाइम और पैसा कहां है हमारे पास? हम दूसरे प्रयासों में लगे हैं।
-बोले तो?
-हम ढूंढ - ढूंढ कर नकारात्मकता फैलाने वाली सोशल मीडिया पोस्ट को हटवा रहे हैं। नकारात्मकता फैलाने वालों को ब्लॉक करवा रहे हैं। ट्विटर, फेसबुक, सब पर हमारी नज़र है।
-ये तो सचमुच बड़ा काम है। इंटरनेशनल मीडिया में लेकिन बहुत अंटशंट आ रहा है, उसका क्या करेंगे? आप इन प्रकाशनों को बंद नहीं करवा सकते?
-आप हमारा मज़ाक उड़ा रहे हैं?
-नहीं, मेरी ऐसी मजाल? मैं सौ फीसदी गंभीर था। 
-देखिये। इंटरनेशनल मीडिया की पहुंच वैसे भी बहुत सीमित है और उसमें भी बड़ा हिस्सा सोशल मीडिया के ज़रिये पढ़-देख पाता है। इसलिए हमारा फोकस सोशल मीडिया पर है, जो इन दिनों एंटी सोशल मीडिया बन गया है।
-यहां के मीडिया के बारे में आपका क्या कहना है?
-यू मीन लाभार्थी मीडिया? वह तो गाय जैसा सीधा है। कहे बिना साहब के मन की बात समझ लेता है।
-चलिये, एक मोर्चे पर तो आपको राहत है। पर सोशल मीडिया को आप क्यों काबू नहीं कर पा रहे?
-कर लेंगे जी। बस, थोड़ा समय लगेगा। अपने आईटी सेल वाले भी तो मैदान में उतर चुके हैं।
- यू मीन ट्रोल सेना?
-व्हाट डू यू मीन बाई ट्रोल सेना? वह हमारे सोशल मीडिया वॉरियर हैं।
-ओके। सॉरी। पर आरोप तो यह है कि आपके आईटी सेल वाले योद्धा नकारात्मकता फैलाते हैं।
-गलत। हमारे योद्धा नकारात्मक तत्वों के खिलाफ नकारात्मकता फैलातेे हैं।
-मैं समझा नहीं।
-आप सब समझते हैं। मैं जानता हूं, आप मुझे मामा बना रहे हैं। मैं क्या आप जैसे देशद्रोही तत्वों को नहीं पहचानता। मैं इंटरव्यू...
-अरे...अरे... ठहरिये। ऐसे इंटरव्यू समाप्त करेंगे तो हमारी दोस्ती का क्या होगा?
-भाड़ में जाए दोस्ती। इंटरव्यू समाप्त।

Comments

Popular posts from this blog

कंटीली तारों से घायल खबर : कश्मीर की सूचनाबंदी - 5

(कार्टून : सुहैल नक्शबंदी के आर्काइव से, सौजन्य : एफएससी) (एनडब्ल्यूएमआई-एफएससी रिपोर्ट)                  कश्मीर में इन्टरनेट शटडाउन कश्मीर के लिए इन्टरनेट शटडाउन कोई अनोखी बात नहीं है और 2012 से 180 बार इसका अनुभव कर चुका है । 4 अगस्त 2019 को मोबाइल और ब्रॉडबैंड इन्टरनेट सेवाओं पर प्रतिबन्ध इस साल के सात महीनों में 55वां था । पर यह पहली बार है कि मोबाइल, ब्रॉडबैंड इन्टरनेट सेवाएं, लैंडलाइन और केबल टीवी सब एक साथ बंद किये गए, नतीजतन कश्मीर के अन्दर और बाहर संचार के हर प्रकार को काट दिया गया । 2012 से इन्टरनेट शटडाउन का हिसाब रख रहे सॉफ्टवेयर फ्रीडम लॉ सेण्टर (एसएफएलसी) की एक रिपोर्ट के अनुसार मोबाइल इन्टरनेट सेवाओं पर सबसे बड़ी अवधि का बैन 2016 में 08 जुलाई 2016 को बुरहान वाणी के मारे जाने के बाद विरोध प्रदर्शनों के समय रहा. तब मोबाइल इन्टरनेट सेवाएं 133 दिन बंद रहीं । एसएफएलसी ट्रैकर के अनुसार, "पोस्टपेड नम्बरों पर इन्टरनेट सेवाएं 19 नवम्बर 2016 को बहाल की गयीं, लेकिन प्रीपेड उपयोगकर्ताओं की मोबाइल सेवाएं जनवरी 2017 मे...

प्रेमचंद का साहित्य और सिनेमा

-गुलजार हुसैन प्रेमचंद का साहित्य और सिनेमा के विषय पर सोचते हुए मुझे वर्तमान फिल्म इंडस्ट्री के साहित्यिक रुझान और इससे जुड़ी उथल-पुथल को समझने की जरूरत अधिक महसूस होती है। यह किसी से छुपा नहीं है कि पूंजीवादी ताकतों का बहुत प्रभाव हिंदी सहित अन्य भाषाओं की फिल्मों पर है।...और मेरा तो यह मानना है की प्रेमचंदकालीन सिनेमा के दौर की तुलना में यह दौर अधिक भयावह है , लेकिन इसके बावजूद साहित्यिक कृतियों पर आधारित अच्छी फिल्में अब भी बन रही हैं।  साहित्यिक कृतियों पर हिंदी भाषा में या फिर इससे इतर अन्य भारतीय भाषाओं में अच्छी फिल्में बन रही हैं , यह एक अलग विषय है लेकिन इतना तो तय है गंभीर साहित्यिक लेखन के लिए अब भी फिल्मी राहों में उतने ही कांटे बिछे हैं , जितने प्रेमचंद युग में थे। हां , स्थितियां बदली हैं और इतनी तो बदल ही गई हैं कि नई पीढ़ी अब स्थितियों को बखूबी समझने का प्रयास कर सके। प्रेमचंद जो उन दिनों देख पा रहे थे वही ' सच ' अब नई पीढ़ी खुली आंखों से देख पा रही है। तो मेरा मानना है कि साहित्यिक कृतियों या साहित्यकारों के योगदान की उपेक्षा हिंदी सिनेम...

नरक में मोहलत (कहानी)

  -प्रणव प्रियदर्शी घर से निकलते समय ही अनिता ने कहा था, ‘बात अगर सिर्फ हम दोनों की होती तो चिंता नहीं थी। एक शाम खाकर भी काम चल जाता। लेकिन अब तो यह भी है। इसके लिए तो सोचना ही पड़ेगा।’ उसका इशारा उस बच्ची की ओर था जिसे अभी आठ महीने भी पूरे नहीं हुए हैं। वह घुटनों के बल चलते, मुस्कुराते, न समझ में आने लायक कुछ शब्द बोलते उसी की ओर बढ़ी चली आ रही थी। अनिता के स्वर में झलकती चिंता को एक तरफ करके अशोक ने बच्ची को उठा लिया और उसका मुंह चूमते हुए पत्नी अनिता से कहा, ‘बात तुम्हारी सही है। अब इसकी खुशी से ज्यादा बड़ा तो नहीं हो सकता न अपना ईगो। फिक्कर नॉट। इस्तीफा वगैरह कुछ नहीं होगा। जो भी रास्ता निकलेगा, उसे मंजूर कर लूंगा, ऐसा भी क्या है।’ बच्ची को गोद से उतार, पत्नी के गाल थपथपाता हुआ वह दरवाजे से निकल पड़ा ऑफिस के लिए। इरादा बिल्कुल वही था जैसा उसने अनिता से कहा था। लेकिन अपने मिजाज का क्या करे। एक बार जब दिमाग भन्ना जाता है तो कुछ आगा-पीछा सोचने के काबिल कहां रहने देता है उसे।  मामला दरअसल वेतन वृद्धि का था। अखबार का मुंबई संस्करण शुरू करते हुए सीएमडी साहब ने, जो इस ग्रुप के म...