Skip to main content

कानून अपना काम करेगा...



जब किसी निर्भया, गुड़िया, आसिफा का बलात्कार किया जाए
बलात्कार के बाद उनकी हत्या कर दी जाए
हत्या के बाद इंसाफ की राह में रोड़े अटकाए जाएँ  
हमें कुछ करने की ज़रूरत नहीं है
कानून अपना काम करेगा
जब कोई एनकाउंटर किया जाए
फिर एनकाउंटर के गवाहों का एनकाउंटर किया जाए
और एक न्यायाधीश की 'प्राकृतिक' मौत हो जाए
हमें कुछ करने की ज़रूरत नहीं है
क़ानून अपना काम करेगा
जब किसी अख़लाक़, पहलू खान को मार दिया जाए
किसी जुनैद की पीट-पीट कर हत्या कर दी जाए  
किसी अफरजुल की हत्या का वीडियो बनाया जाए
हमें कुछ करने की ज़रूरत नहीं है
क़ानून अपना काम करेगा  
जब किसी रोहित को मार दिया जाए
किसी नजीब को गायब कर दिया जाए
जब डॉक्टर बनने की चाह रखने वाली कोई अनीता ख़ुदकुशी कर ले
हमें कुछ करने की ज़रूरत नहीं है
क़ानून अपना काम करेगा
जब किसी साईंबाबा को जेल में सड़ाया जाये
जब किसी रावण पर रासुका लगाया जाए
जब किसी डॉक्टर कफील को जेल भेज दिया जाए
हमें कुछ करने की ज़रूरत नहीं है
कानून अपना काम करेगा
जब दलितों को सरे-आम कोड़े लगाये जाएँ
मूंछे रखने से लेकर घोड़ी चढ़ने की सज़ा के रूप में
उनकी जान ले ली जाए
हमें कुछ करने की ज़रूरत नहीं है
कानून अपना काम करेगा
जब 'आधार' किसी संतोषी की 'हत्या' कर दे
जब किसी दाना मांझी को पत्नी की लाश अपने कंधे पर ढोनी पड़े
जब एटीएम की कतारों में लोग मरें
हमें कुछ करने की ज़रूरत नहीं है
कानून अपना काम करेगा
जब दाभोलकर, पंसारे, कलबुर्गी की हत्या कर दी जाए
गौरी लंकेश को गोलियों से भून दिया जाए
ज़ुल्म के खिलाफ उठती हर आवाज़ को दबा दिया जाए
हमें कुछ करने की ज़रुरत नहीं है
कानून अपना काम करेगा...
क्या कहा? हत्यारे हमारे लिए आयेंगे तो हम क्या करेंगे?
तब हमें कुछ करने की ज़रूरत ही कहाँ रह जायेगी?
पर मैं आपको यकीन दिलाता हूँ कोई और कुछ करे न करे
कानून तब भी अपना काम करेगा!

-महेश राजपूत 

Comments

Popular posts from this blog

प्रेमचंद का साहित्य और सिनेमा

-गुलजार हुसैन प्रेमचंद का साहित्य और सिनेमा के विषय पर सोचते हुए मुझे वर्तमान फिल्म इंडस्ट्री के साहित्यिक रुझान और इससे जुड़ी उथल-पुथल को समझने की जरूरत अधिक महसूस होती है। यह किसी से छुपा नहीं है कि पूंजीवादी ताकतों का बहुत प्रभाव हिंदी सहित अन्य भाषाओं की फिल्मों पर है।...और मेरा तो यह मानना है की प्रेमचंदकालीन सिनेमा के दौर की तुलना में यह दौर अधिक भयावह है , लेकिन इसके बावजूद साहित्यिक कृतियों पर आधारित अच्छी फिल्में अब भी बन रही हैं।  साहित्यिक कृतियों पर हिंदी भाषा में या फिर इससे इतर अन्य भारतीय भाषाओं में अच्छी फिल्में बन रही हैं , यह एक अलग विषय है लेकिन इतना तो तय है गंभीर साहित्यिक लेखन के लिए अब भी फिल्मी राहों में उतने ही कांटे बिछे हैं , जितने प्रेमचंद युग में थे। हां , स्थितियां बदली हैं और इतनी तो बदल ही गई हैं कि नई पीढ़ी अब स्थितियों को बखूबी समझने का प्रयास कर सके। प्रेमचंद जो उन दिनों देख पा रहे थे वही ' सच ' अब नई पीढ़ी खुली आंखों से देख पा रही है। तो मेरा मानना है कि साहित्यिक कृतियों या साहित्यकारों के योगदान की उपेक्षा हिंदी सिनेम...

नरक में मोहलत (कहानी)

  -प्रणव प्रियदर्शी घर से निकलते समय ही अनिता ने कहा था, ‘बात अगर सिर्फ हम दोनों की होती तो चिंता नहीं थी। एक शाम खाकर भी काम चल जाता। लेकिन अब तो यह भी है। इसके लिए तो सोचना ही पड़ेगा।’ उसका इशारा उस बच्ची की ओर था जिसे अभी आठ महीने भी पूरे नहीं हुए हैं। वह घुटनों के बल चलते, मुस्कुराते, न समझ में आने लायक कुछ शब्द बोलते उसी की ओर बढ़ी चली आ रही थी। अनिता के स्वर में झलकती चिंता को एक तरफ करके अशोक ने बच्ची को उठा लिया और उसका मुंह चूमते हुए पत्नी अनिता से कहा, ‘बात तुम्हारी सही है। अब इसकी खुशी से ज्यादा बड़ा तो नहीं हो सकता न अपना ईगो। फिक्कर नॉट। इस्तीफा वगैरह कुछ नहीं होगा। जो भी रास्ता निकलेगा, उसे मंजूर कर लूंगा, ऐसा भी क्या है।’ बच्ची को गोद से उतार, पत्नी के गाल थपथपाता हुआ वह दरवाजे से निकल पड़ा ऑफिस के लिए। इरादा बिल्कुल वही था जैसा उसने अनिता से कहा था। लेकिन अपने मिजाज का क्या करे। एक बार जब दिमाग भन्ना जाता है तो कुछ आगा-पीछा सोचने के काबिल कहां रहने देता है उसे।  मामला दरअसल वेतन वृद्धि का था। अखबार का मुंबई संस्करण शुरू करते हुए सीएमडी साहब ने, जो इस ग्रुप के म...

चुनावपूर्व पुल दुर्घटनाएं कैसे कवर करें पत्रकार? डूज़ एंड डोंट्स

डिस्क्लेमर: यह लेख पाठ्यपुस्तकों में शामिल कराने के पवित्र उद्देश्य के साथ लिखा गया है। विषय चूंकि मीडिया से संबंधित है इसलिए अपेक्षा है कि इसे सरकारी, अर्ध सरकारी व निजी मीडिया संस्थानों के पाठ्यक्रम में शामिल किया जा सकता है। कोई और समय होता तो यह लेख लिखने की आवश्यकता ही नहीं होती लेकिन समय ऐसा है कि मीडिया जगत से ‘देशद्रोहियों‘ को जेलों में ठूंसकर लाइन पर लाने का काम उतनी तेजी  से नहीं हो पा रहा है, जितनी तेजी से होना चाहिए था। खासकर सोशल मीडिया में तो इनका ही बोलबाला है सो कोई भी त्रासद दुर्घटना होने पर उसका कवरेज कैसे किया जा चाहिए, कैसे नहीं किया जाना चाहिए यानी ‘डूज़‘ क्या हैं, ‘डोंट्स‘ क्या हैं, यहां  बताया जा रहा है। आशा है कि मीडिया के छात्रों के लिए यह लेख उपयोगी साबित होगा।  डूज़  -पॉजिटिव बनें। संवेदनशील बनें।  -यह जरूर बताएं कि पुल कितने सौ वर्ष पुराना था? और पुल पर क्षमता से बहुत ज्यादा लोग थे।  -लोगों की लापरवाही या चूक, जैसे उन्होंने प्रशासन के निर्देशों/चेतावनियों का पालन नहीं किया और वह खुद ही दुर्घटना के लिए जिम्मेदार थे, को हाइलाईट कर...