'डैमेज कंट्रोल स्कवाड' की गोपनीय वीडियो कांफ्रेंसिंग बैठक हुई। मामला संगीन था। बिग बॉस के 'फेक न्यूज़' विरोधी अभियान का शिकार लाभार्थी मीडिया ही हो गया था। लाभार्थी मीडिया ने बिग बॉस से, इससे पहले कि बहुत देर वाली देर हो जाये, कुछ करने को कहा था। बिग बॉस ने 'डैमेज कंट्रोल स्कवाड' को निर्देश दिया, जिसके नतीजतन यह बैठक हुई। अपनी जान पर खेलकर आपका यह खादिम उस अति गोपनीय बैठक का एक्सक्लुज़िव ब्यौरा लाया है: बिग बॉस का प्रतिनिधि : कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हम में से कई 'लक्ष्मण रेखा' से बंधे हैं और बोर होकर भी घरों में रहकर, जैसा कि साहब का आदेश है, अपना फर्ज निभा रहे हैं। इसलिये जो कहना है जल्दी कहें, टू द प्वाइंट कहें, हमें बैठक जल्दी समाप्त कर बोर होने का महत्वपूर्ण काम करना है। एक लाभार्थी मीडिया संस्थान का प्रतिनिधि : सर, ये पुलिस तो हमारे पीछे पड़ गई है। हमारी न्यूज़ को फेक बताकर हमें जलील कर रही है! बिग बॉस का प्रतिनिधि: क्या आप फेक न्यूज़ नहीं चला रहे थे? प्रतिनिधि: सर, न्यूज़ तो फेक निकली पर हमने ऐसा इंटेंशनली नहीं किया था। बिग ब...