-तो कोई हमारी सीमा में नहीं घुसा, न किसी चौकी पर कब्जा किया? -पीएमजी ने तो ऐसा ही बोला था लेकिन उनका ये मतलब नहीं था। -बोले तो? -पीएमओजी ने स्पष्टीकरण दिया है। आप पढ़ लीजिये। -रुमाल जितना छोटा बयान था, धोती जितना बड़ा स्पष्टीकरण। ऊपर से निकल गया। -इसका मतलब खोट आपकी समझ में है, इसमें पीएमजी और पीएमओजी का क्या कसूर? -ओके ये डीएमजी ने और ईएएमजी ने क्या कहा था? -अजी, एक बार सुप्रीम कोर्ट ने कुछ बोल दिया तो सेशन्स कोर्ट और हाई कोर्ट के ऑब्ज़रवेशंस को कौन पूछता है? -बोले तो? -बोले तो पीएमजी और पीएमओजी के बयान, स्पष्टीकरण के बाद डीएमजी और ईएएमजी के बयानों पर क्यों बात करें? -ओके। दुश्मन देश के कितने जवानों को मारा हमने? -देखिये जी, हमने आधिकारिक रूप से तो कोई बयान जारी नहीं किया, पर आपकी बिरादरी के ही कुछ सदस्यों ने 43 का आंकड़ा दिया था। एक चैनल ने तो दुश्मन देश के मारे गये जवानों के नाम भी दिये थे। -तो क्या आप उसकी पुष्टि करते हैं? -हम न तो उसकी पुष्टि करेंगे न खंडन। -वह क्यों भला? -हम मनोबल नहीं गिराना चाहते। -दुश्मन देश की सेना का? -नहीं, मीडिया क...