-तो कोई हमारी सीमा में नहीं घुसा, न किसी चौकी पर कब्जा किया?
-पीएमजी ने तो ऐसा ही बोला था लेकिन उनका ये मतलब नहीं था।
-बोले तो?
-पीएमओजी ने स्पष्टीकरण दिया है। आप पढ़ लीजिये।
-रुमाल जितना छोटा बयान था, धोती जितना बड़ा स्पष्टीकरण। ऊपर से निकल गया।
-इसका मतलब खोट आपकी समझ में है, इसमें पीएमजी और पीएमओजी का क्या कसूर?
-ओके ये डीएमजी ने और ईएएमजी ने क्या कहा था?
-अजी, एक बार सुप्रीम कोर्ट ने कुछ बोल दिया तो सेशन्स कोर्ट और हाई कोर्ट के ऑब्ज़रवेशंस को कौन पूछता है?
-बोले तो?
-बोले तो पीएमजी और पीएमओजी के बयान, स्पष्टीकरण के बाद डीएमजी और ईएएमजी के बयानों पर क्यों बात करें?
-ओके। दुश्मन देश के कितने जवानों को मारा हमने?
-देखिये जी, हमने आधिकारिक रूप से तो कोई बयान जारी नहीं किया, पर आपकी बिरादरी के ही कुछ सदस्यों ने 43 का आंकड़ा दिया था। एक चैनल ने तो दुश्मन देश के मारे गये जवानों के नाम भी दिये थे।
-तो क्या आप उसकी पुष्टि करते हैं?
-हम न तो उसकी पुष्टि करेंगे न खंडन।
-वह क्यों भला?
-हम मनोबल नहीं गिराना चाहते।
-दुश्मन देश की सेना का?
-नहीं, मीडिया का। बड़ी मेहनत से जान जोखिम में डाल कर दुश्मन देश की कैजुअलिटीज़ की खबर लाते हैं बेचारे! हम कैसे कह दें कि खबर गलत है?
-पर वह तो खबरों का स्रोत सरकारी सूत्र बताते हैं?
-कौन सी सरकार? हमारी या दुश्मन देश की?
-बोले तो?
-अजी, क्या उन्होंने हमारी सरकार का नाम लिया?
-ओके। पीएमजी ने भी तो कहा कि हमारे जवान मारते-मारते मरे हैं?
-हां, पर उन्होंने कोई फिगर तो नहीं दिया न। क्यों आप हमारे मुंह में अपनी बात ठूंसने की कोशिश कर रहे हैं।
-हमारे 20 जवान शहीद हुए हैं और पीएमजी ने कहा कि उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा, कैसे?
-नहीं जायेगा जी, जब उन्होंने कहा है तो कुछ सोचकर ही कहा होगा?
-क्या बिहार चुनाव में आपकी पार्टी इसे भुनाने की कोशिश करेगी?
-यह कैसा सवाल है? आई मीन, ये हम अभी से कैसे कह दें? दूसरी बात, जवान बिहार रेजिमेंट के थे सो रैलियों में उनका ज़िक्र आ भी सकता है। पर वह भुनाना थोड़े न हुआ! दरअसल, आप जैसे कुछ लोगों में निगेटिविटी बहुत है। हर बात में चुनावी नफा-नुकसान, राजनीति देख लेते हैं आप।
(मोबाईल की घंटी बजती है।)
-जी, कौन चैनल से बोल रहे हैं? बाईट चाहिये। जी। (मोबाईल थोड़ा चेहरे से दूर कर) तो समाप्त करें? नमस्ते।
#दिमाग का दही/महेश राजपूत
तटस्थ औंर प्रासंगिक
ReplyDeleteशुक्रिया।
Delete