(उपन्यास अंश) राहुल ने देखा ऑफिस में ताला लगा था। उसने इधर-उधर नज़र दौड़ाई, तभी ऑफिस ब्वॉय ने आकर उसे नमस्कार किया। वह पास में एक गुमटी के पास बैठकर चाय पी रहा था। ऑफिस में ताला क्यों बंद कर रखा है? ये भी भला कोई ताला बंद करने का समय...? राहुल अपनी बात पूरी करता उसके पहले ही ऑफिस ब्वॉय बोला- ...साहब ऑफिस तो खाली हो गया...। ऑफिस खाली हो गया... क्या मतलब? क्या बक रहे हो तुम?? राहुल की आवाज़ बहुत ऊंची हो गई थी। ...साहब... मेरा... मेरा मतलब था कि साहब ने ऑफिस खाली कर दिया...। ऑफिस ब्वॉय राहुल का गुस्सा देखकर डर गया था। कौन से साहब ने ऑफिस खाली कर दिया..? राहुल का स्वर और तेज़ हो गया। एसपी साहब ने... अभी कुछ देर पहले तो ट्रक में सामान लादकर ले गए हैं। मैंने कुछ मज़दूरों के साथ सामान लोड करवाया है। वह चले गए तो मैं मज़दूरों के साथ बैठकर चाय पीने लगा। उसने गुमटी की तरफ इशारा करते हुए कहा, जहां कई लोग बैठे चाय पी रहे थे। राहुल को ऐसा लगा जैसे ज़मीन घूम रही हो। उसने खुद को संभाला और पूछा- एसपी भाई ने तुमसे क्या कहा...?? उन्होंने मेरा हिसाब कर दिया साहब...! उसने अ...