Skip to main content

चुनावपूर्व पुल दुर्घटनाएं कैसे कवर करें पत्रकार? डूज़ एंड डोंट्स

डिस्क्लेमर: यह लेख पाठ्यपुस्तकों में शामिल कराने के पवित्र उद्देश्य के साथ लिखा गया है। विषय चूंकि मीडिया से संबंधित है इसलिए अपेक्षा है कि इसे सरकारी, अर्ध सरकारी व निजी मीडिया संस्थानों के पाठ्यक्रम में शामिल किया जा सकता है। कोई और समय होता तो यह लेख लिखने की आवश्यकता ही नहीं होती लेकिन समय ऐसा है कि मीडिया जगत से ‘देशद्रोहियों‘ को जेलों में ठूंसकर लाइन पर लाने का काम उतनी तेजी  से नहीं हो पा रहा है, जितनी तेजी से होना चाहिए था। खासकर सोशल मीडिया में तो इनका ही बोलबाला है सो कोई भी त्रासद दुर्घटना होने पर उसका कवरेज कैसे किया जा चाहिए, कैसे नहीं किया जाना चाहिए यानी ‘डूज़‘ क्या हैं, ‘डोंट्स‘ क्या हैं, यहां  बताया जा रहा है। आशा है कि मीडिया के छात्रों के लिए यह लेख उपयोगी साबित होगा। 

डूज़ 

-पॉजिटिव बनें। संवेदनशील बनें। 

-यह जरूर बताएं कि पुल कितने सौ वर्ष पुराना था? और पुल पर क्षमता से बहुत ज्यादा लोग थे। 

-लोगों की लापरवाही या चूक, जैसे उन्होंने प्रशासन के निर्देशों/चेतावनियों का पालन नहीं किया और वह खुद ही दुर्घटना के लिए जिम्मेदार थे, को हाइलाईट करें।

-दुर्घटना में कितने मरे? के बजाय फोकस कितनों को बचाया गया पर करें।

-दुर्घटना में पुलिस-प्रशासन के किये राहत एवं बचाव कार्यों को हाईलाईट करें। 

-सत्ता पक्ष की तरफ से मुआवजे की घोषणाओं को प्रमुखता से दें।

-पीड़ितों से मिलने अस्पताल पहुंचे पीएम/सीएम/मिनिस्टरों की तस्वीरों को समाचार का हिस्सा जरूर बनाएं। उनके “मैं कहीं भी रहूं पर मेरा ह्दय पीड़ितों के साथ“ जैसे भावनात्मक बयानों को समुचित स्थान दें यानी एंकर बनाएं क्योंकि दुर्घटना की खबरों के कंज्यूमरों सॉरी रीडरों को इमोशनल तड़के वाली ह्यूमन एंगल स्टोरीज़ भी पढ़नी होती हैं।

-पीड़ितों के और विपक्षी नेताओं के बयानों को अंडरप्ले करें और उन्हें केवल “दु:खद“, “त्रासद“, “दुर्भाग्यपूर्ण“ तक सीमित रखें। वह प्रशासन या सरकार से सवाल पूछें, उल्टे-सीधे आरोप लगायें या इस्तीफा मांगने जैसी हरकतें करें तो बयानों की पूरी तरह अनदेखी/अनसुनी कर सकते हैं।

डोंट्स

-दुर्घटना पर किसी को (विपक्षी राजनीतिक दलों को खासकर) राजनीति न करने दें।

-पुल की हाल में लाखों या करोड़ों रुपये फूंक कर मरम्मत की गई है तो यह जानकारी सार्वजनिक न करें।

-पुल की मरम्मत किस कंपनी या ठेकेदार ने किस प्रशासनिक या सरकारी अधिकारी या महकमे के निर्देशों पर की, बिल्कुल न बताएं।

-पुल को ‘फिटनेस सर्टीफिकेट‘ मिला या नहीं, इस चक्कर में न पड़ें।

-दुर्घटना ‘एक्ट ऑफ गॉड‘ है या ‘एक्ट ऑफ फ्रॉड‘ पता करने के चक्कर में न पड़ें और न शर्लाक होम्स के भतीजे/भतीजी बनकर खुद इन्वेस्टीगेशन करें।

-व्यवस्था से सवाल न करें, व्यवस्था की आलोचना न करें क्योंकि जनता व्यवस्था के लिए होती है व्यवस्था जनता के लिए नहीं।

-ज्यादा फालोअप के चक्कर में न पड़ें। एक बार डीसी या टीसी खबर देकर छोड़ दें। आप भूल जाएं और दूसरों को भूलने दें।

(विशेष नोट: बताने की जरूरत नहीं है कि यह निर्देश केवल ऐसे प्रदेशों में दुर्घटना होने की सूरत में लागू होते हैं जहां ‘डबल इंजन‘ की सरकार हो।)


कोई नहीं जी!



 








Comments

Popular posts from this blog

कंटीली तारों से घायल खबर : कश्मीर की सूचनाबंदी - 5

(कार्टून : सुहैल नक्शबंदी के आर्काइव से, सौजन्य : एफएससी) (एनडब्ल्यूएमआई-एफएससी रिपोर्ट)                  कश्मीर में इन्टरनेट शटडाउन कश्मीर के लिए इन्टरनेट शटडाउन कोई अनोखी बात नहीं है और 2012 से 180 बार इसका अनुभव कर चुका है । 4 अगस्त 2019 को मोबाइल और ब्रॉडबैंड इन्टरनेट सेवाओं पर प्रतिबन्ध इस साल के सात महीनों में 55वां था । पर यह पहली बार है कि मोबाइल, ब्रॉडबैंड इन्टरनेट सेवाएं, लैंडलाइन और केबल टीवी सब एक साथ बंद किये गए, नतीजतन कश्मीर के अन्दर और बाहर संचार के हर प्रकार को काट दिया गया । 2012 से इन्टरनेट शटडाउन का हिसाब रख रहे सॉफ्टवेयर फ्रीडम लॉ सेण्टर (एसएफएलसी) की एक रिपोर्ट के अनुसार मोबाइल इन्टरनेट सेवाओं पर सबसे बड़ी अवधि का बैन 2016 में 08 जुलाई 2016 को बुरहान वाणी के मारे जाने के बाद विरोध प्रदर्शनों के समय रहा. तब मोबाइल इन्टरनेट सेवाएं 133 दिन बंद रहीं । एसएफएलसी ट्रैकर के अनुसार, "पोस्टपेड नम्बरों पर इन्टरनेट सेवाएं 19 नवम्बर 2016 को बहाल की गयीं, लेकिन प्रीपेड उपयोगकर्ताओं की मोबाइल सेवाएं जनवरी 2017 मे...

प्रेमचंद का साहित्य और सिनेमा

-गुलजार हुसैन प्रेमचंद का साहित्य और सिनेमा के विषय पर सोचते हुए मुझे वर्तमान फिल्म इंडस्ट्री के साहित्यिक रुझान और इससे जुड़ी उथल-पुथल को समझने की जरूरत अधिक महसूस होती है। यह किसी से छुपा नहीं है कि पूंजीवादी ताकतों का बहुत प्रभाव हिंदी सहित अन्य भाषाओं की फिल्मों पर है।...और मेरा तो यह मानना है की प्रेमचंदकालीन सिनेमा के दौर की तुलना में यह दौर अधिक भयावह है , लेकिन इसके बावजूद साहित्यिक कृतियों पर आधारित अच्छी फिल्में अब भी बन रही हैं।  साहित्यिक कृतियों पर हिंदी भाषा में या फिर इससे इतर अन्य भारतीय भाषाओं में अच्छी फिल्में बन रही हैं , यह एक अलग विषय है लेकिन इतना तो तय है गंभीर साहित्यिक लेखन के लिए अब भी फिल्मी राहों में उतने ही कांटे बिछे हैं , जितने प्रेमचंद युग में थे। हां , स्थितियां बदली हैं और इतनी तो बदल ही गई हैं कि नई पीढ़ी अब स्थितियों को बखूबी समझने का प्रयास कर सके। प्रेमचंद जो उन दिनों देख पा रहे थे वही ' सच ' अब नई पीढ़ी खुली आंखों से देख पा रही है। तो मेरा मानना है कि साहित्यिक कृतियों या साहित्यकारों के योगदान की उपेक्षा हिंदी सिनेम...

कंटीली तारों से घायल खबर : कश्मीर की सूचनाबंदी - 3

(एनडब्ल्यूएमआई-एफएससी रिपोर्ट) हमारी तहकीकात की प्रमुख बातें: सेंसरशिप और समाचारों पर नियंत्रण हालांकि कोई अधिकारिक सेंसरशिप या बैन लागू नहीं है पर संचार चैनलों की कमी और आवाजाही पर प्रतिबंधों के कारण पत्रकारों को समाचार जुटाने के निम्नलिखित क़दमों में समस्या आ रही है:        इन्टरनेट और फ़ोन बंद होने के कारण घटनाओं के बारे में जानकारी मिलने या संपर्कों और स्रोतों से जानकारी मिलने में       कहीं आ-जा न पाने के कारण, कुछ इलाकों में प्रवेश पर पाबंदियों से, समाचार जुटाना बाधित हो रहा है       खुद या गवाहों से पुष्टि करने से रोके जाने, आधिकारिक स्रोतों से जानकारी की पुष्टि करने से मना करने के कारण समाचारों की विश्वसनीयता से समझौते के खतरे हैं        संपादकों से ईमेल अथवा फ़ोन पर तथ्यों की पुष्टि के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब न दे पाने के कारण या ख़बरों में सुधार न कर पाने के कारण ख़बरें छप नहीं पा रही हैं। केवल एक खबर मीडिया केंद्र में जाकर अपलोड करना काफी नहीं है यदि आप सवालों के जवाब देने के लिए...