Skip to main content

सबका नंबर आएगा...!


एडिटर्स गिल्ड को एक बयान जारी करना पड़ा है कि कश्मीर में मीडिया (स्थानीय मीडिया समेत) को काम करने दिया जाए। पांच दिन से कश्मीर देश से कटा हुआ है। कश्मीर में वास्तविक स्थिति की खबर ना बाहर आ रही है और ना कश्मीर में बाहर से खबर अंदर जाने दी जा रही है। अंतरराष्ट्रीय मीडिया और कुछेक संस्थानों (समाचार पोर्टलों समेत) से प्रतिरोध/विरोध की खबरें आ रही हैं, सरकारी तत्व और बीजेपी उन्हें अफवाह और कुप्रचार करार दे रहे हैं। कुछ सकारात्मक खबरें आ रही हैं तो विरोधी कह रहे हैं कि यह खबरें सरकार प्लांट करवा रही है, जोकि पूरी तरह गलत भी नहीं है। दरअसल, युद्ध के समय भी मीडिया (अंतरराष्ट्रीय मीडिया समेत) को एक्सेस दिया जाता है, ऑफिशियल ब्रीफिंग होती है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आपकी छवि खराब ना हो, इसलिए। क्या कश्मीर में कोई युद्ध चल रहा है? नहीं! फिर यह सरकार ऐसा क्यों कर रही है? क्योंकि उसे पता है कि मीडिया के एक बड़े हिस्से को मैनेज किया जा सकता है। पुलवामा हमले और बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद वह ऐसा सफल प्रयोग कर चुकी है। कथित मुख्यधारा के मीडिया के एक बड़े हिस्से को सरकार ने कैरेट एंड स्टिक नीति अपनाते हुए साध लिया था। अंतरराष्ट्रीय मीडिया या डिजिटल मीडिया की सरकार और बीजेपी को कोई खास परवाह नहीं है क्योंकि एक तो जनता के बड़े वर्ग तक उसकी पहुंच नहीं है, दूसरे उन पर देश विरोधी कुप्रचार करने का आरोप लगाकर खारिज किया जा सकता है पर सवाल यह है कि मीडिया क्यों अपनी साख मिट्टी में मिला रहा है? सरकारें आती जाती रहती हैं, साख एक बार खत्म हुई तो हमेशा के लिए खत्म हो जाती है। फिर जिस तरह एक बार भेड़िए के मुंह खून लग जाए तो वह किसीको नहीं छोड़ता, उसी तर्ज पर आज कश्मीर में तो कल देश भर में मीडिया को काम नहीं करने दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री के अस्पताल के दौरे से पहले पत्रकारों को एक कमरे में बंद कर देना, वित्त मंत्रालय में पत्रकारों के बिना अधिकारियों से अपोइंटमेंट के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाना, इसी मंत्रालय के प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल पूछने पर पाबंदी लगाना और ‘बैटमैन‘ के पिता का पत्रकारों को औकात याद दिलाना कुछ उदाहरण हैं। उससे पहले पुलवामा हमले और बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद प्रेस ब्रीफिंग के दौरान सवाल पूछने से मना किया गया था। किसीने विरोध नहीं किया। सवाल पूछने नहीं देना तो प्रेस विज्ञप्ति जारी करो, प्रेस कॉन्फ्रेंस क्यों बुलाते हो भाई? यह इस सरकार का काम करने का स्टाइल है। प्रधानमंत्री ने पांच साल के कार्यकाल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की। केवल स्क्रिप्टेड इंटरव्यू दिए, आपने चूं नहीं की, अब भुगतो। एबीपी समेत विभिन्न संस्थानों से पत्रकार निकाले जाने का मामला हो या एन डी टी वी के मालिकों के पीछे हाथ धोकर पड़ने का, कोई आवाज़ नहीं उठती। हर कोई यह सोचकर चुप है कि उसका नंबर नहीं आएगा, पर सच यही है कि यही हालात रहे तो सबका नंबर आयेगा। आज नहीं तो कल। पत्रकारों और गैर पत्रकार कर्मचारियों को सरंक्षण देने वाले कानून समाप्त किए ही जा रहे हैं। विज्ञापन रोककर मालिकों (राफेल मामले में) को परेशान किया जा रहा है। क्या मिलकर लड़ने के अलावा कोई विकल्प है? सोचो? मालिक भी सोचें कि पत्रकारों, कर्मचारियों का शोषण करने, सरकारों से मिलने वाले लालच या डर से अपने पत्रकारों की आज़ादी छीनने और अपने अधिकार गिरवी रखने में फायदा है या मिलकर लड़ने में? शुरुआत यह स्टैंड लेने से हो सकती है, जब तक कश्मीर में अवाम का दमन चक्र नहीं रुकता और मीडिया को पूरी एक्सेस नहीं मिलती, सारी सरकारी खबरों का बॉयकॉट किया जाएगा।
(यह पोस्ट लिखते लिखते खबर आई कि कश्मीर टाईम्स ने सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की है, अन्य मीडिया संस्थानों को इस लड़ाई में शामिल होना चाहिए।)

Comments

Popular posts from this blog

कंटीली तारों से घायल खबर : कश्मीर की सूचनाबंदी - 5

(कार्टून : सुहैल नक्शबंदी के आर्काइव से, सौजन्य : एफएससी) (एनडब्ल्यूएमआई-एफएससी रिपोर्ट)                  कश्मीर में इन्टरनेट शटडाउन कश्मीर के लिए इन्टरनेट शटडाउन कोई अनोखी बात नहीं है और 2012 से 180 बार इसका अनुभव कर चुका है । 4 अगस्त 2019 को मोबाइल और ब्रॉडबैंड इन्टरनेट सेवाओं पर प्रतिबन्ध इस साल के सात महीनों में 55वां था । पर यह पहली बार है कि मोबाइल, ब्रॉडबैंड इन्टरनेट सेवाएं, लैंडलाइन और केबल टीवी सब एक साथ बंद किये गए, नतीजतन कश्मीर के अन्दर और बाहर संचार के हर प्रकार को काट दिया गया । 2012 से इन्टरनेट शटडाउन का हिसाब रख रहे सॉफ्टवेयर फ्रीडम लॉ सेण्टर (एसएफएलसी) की एक रिपोर्ट के अनुसार मोबाइल इन्टरनेट सेवाओं पर सबसे बड़ी अवधि का बैन 2016 में 08 जुलाई 2016 को बुरहान वाणी के मारे जाने के बाद विरोध प्रदर्शनों के समय रहा. तब मोबाइल इन्टरनेट सेवाएं 133 दिन बंद रहीं । एसएफएलसी ट्रैकर के अनुसार, "पोस्टपेड नम्बरों पर इन्टरनेट सेवाएं 19 नवम्बर 2016 को बहाल की गयीं, लेकिन प्रीपेड उपयोगकर्ताओं की मोबाइल सेवाएं जनवरी 2017 मे...

प्रेमचंद का साहित्य और सिनेमा

-गुलजार हुसैन प्रेमचंद का साहित्य और सिनेमा के विषय पर सोचते हुए मुझे वर्तमान फिल्म इंडस्ट्री के साहित्यिक रुझान और इससे जुड़ी उथल-पुथल को समझने की जरूरत अधिक महसूस होती है। यह किसी से छुपा नहीं है कि पूंजीवादी ताकतों का बहुत प्रभाव हिंदी सहित अन्य भाषाओं की फिल्मों पर है।...और मेरा तो यह मानना है की प्रेमचंदकालीन सिनेमा के दौर की तुलना में यह दौर अधिक भयावह है , लेकिन इसके बावजूद साहित्यिक कृतियों पर आधारित अच्छी फिल्में अब भी बन रही हैं।  साहित्यिक कृतियों पर हिंदी भाषा में या फिर इससे इतर अन्य भारतीय भाषाओं में अच्छी फिल्में बन रही हैं , यह एक अलग विषय है लेकिन इतना तो तय है गंभीर साहित्यिक लेखन के लिए अब भी फिल्मी राहों में उतने ही कांटे बिछे हैं , जितने प्रेमचंद युग में थे। हां , स्थितियां बदली हैं और इतनी तो बदल ही गई हैं कि नई पीढ़ी अब स्थितियों को बखूबी समझने का प्रयास कर सके। प्रेमचंद जो उन दिनों देख पा रहे थे वही ' सच ' अब नई पीढ़ी खुली आंखों से देख पा रही है। तो मेरा मानना है कि साहित्यिक कृतियों या साहित्यकारों के योगदान की उपेक्षा हिंदी सिनेम...

कंटीली तारों से घायल खबर : कश्मीर की सूचनाबंदी - 3

(एनडब्ल्यूएमआई-एफएससी रिपोर्ट) हमारी तहकीकात की प्रमुख बातें: सेंसरशिप और समाचारों पर नियंत्रण हालांकि कोई अधिकारिक सेंसरशिप या बैन लागू नहीं है पर संचार चैनलों की कमी और आवाजाही पर प्रतिबंधों के कारण पत्रकारों को समाचार जुटाने के निम्नलिखित क़दमों में समस्या आ रही है:        इन्टरनेट और फ़ोन बंद होने के कारण घटनाओं के बारे में जानकारी मिलने या संपर्कों और स्रोतों से जानकारी मिलने में       कहीं आ-जा न पाने के कारण, कुछ इलाकों में प्रवेश पर पाबंदियों से, समाचार जुटाना बाधित हो रहा है       खुद या गवाहों से पुष्टि करने से रोके जाने, आधिकारिक स्रोतों से जानकारी की पुष्टि करने से मना करने के कारण समाचारों की विश्वसनीयता से समझौते के खतरे हैं        संपादकों से ईमेल अथवा फ़ोन पर तथ्यों की पुष्टि के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब न दे पाने के कारण या ख़बरों में सुधार न कर पाने के कारण ख़बरें छप नहीं पा रही हैं। केवल एक खबर मीडिया केंद्र में जाकर अपलोड करना काफी नहीं है यदि आप सवालों के जवाब देने के लिए...