फिल्लम समीक्षा/ फिल्लमची फिल्म : अजब विकास की गज़ब कहानी लेखक-निर्देशक : नमो एवं अशा कलाकार : 123 करोड़ अभागे भारतीय और दो करोड़ लकी इंडियन रेटिंग : * * * * * * * आम तौर पर मैं किसी फिल्लम की बुराई नहीं करता (इंटरवल में काफी, समोसा के साथ लिफाफा जो मिलता है) पर 'अजब विकास की गज़ब कहानी' सचमुच एक अद्भुत फिल्लम है। फिल्लम एक साथ फंतासी भी है और रीयलिस्टिक भी। फिल्लम में सारे मसाले हैं जैसे कॉमेडी, सस्पेंस, एक्शन, इमोशन, रोमांस वगैरा वगैरा... फिल्लम की पटकथा कसी हुई है और संवाद धांसू। नटशैल में कहा जाए तो फिल्लम पैसा वसूल है... पहले फिल्लम की कहानी की बात करते हैं। फिल्लम की कहानी कुछ यूं है कि दो जुड़वां हमशकल भाई रहते हैं। दोनों का नाम विकास होता है। अब यह मत पूछियेगा कि दो जुड़वां हमशकल भाइयों का नाम भी एक कैसे हो सकता है? गुलज़ार साब की 'अंगूर' नहीं देखी? उसमें दोनों संजीव कुमार और दोनों देवेन वर्मा के किरदारों के नाम क्रमश: अशोक और बहादुर नहीं थे? तो बात विकास के डबल रोल वाली फिल्लम की ह...