Skip to main content

पैसा वसूल फिल्लम है "अजब विकास की गज़ब कहानी!"

     
फिल्लम समीक्षा/ फिल्लमची  
फिल्म : अजब विकास की गज़ब कहानी
लेखक-निर्देशक : नमो एवं अशा
कलाकार : 123 करोड़ अभागे भारतीय और दो करोड़ लकी इंडियन
रेटिंग : * * * *  * * *  
आम तौर पर मैं किसी फिल्लम की बुराई नहीं करता (इंटरवल में काफी, समोसा के साथ लिफाफा जो मिलता है) पर 'अजब विकास की गज़ब कहानी' सचमुच एक अद्भुत फिल्लम है। फिल्लम एक साथ फंतासी भी है और रीयलिस्टिक भी। फिल्लम में सारे मसाले हैं जैसे कॉमेडी, सस्पेंस, एक्शन, इमोशन, रोमांस वगैरा वगैरा... फिल्लम की पटकथा कसी हुई है और संवाद धांसू। नटशैल में कहा जाए तो फिल्लम पैसा वसूल है...   
पहले फिल्लम की कहानी की बात करते हैं। फिल्लम की कहानी कुछ यूं है कि दो जुड़वां हमशकल भाई रहते हैं। दोनों का नाम विकास होता है। अब यह मत पूछियेगा कि दो जुड़वां हमशकल भाइयों का नाम भी एक कैसे हो सकता है? गुलज़ार साब की 'अंगूर' नहीं देखी? उसमें दोनों संजीव कुमार और दोनों देवेन वर्मा के किरदारों के नाम क्रमश: अशोक और बहादुर नहीं थे? तो बात विकास के डबल रोल वाली फिल्लम की हो रही है। जैसा कि मनमोहन देसाईं साहब के समय से परंपरा है, दोनों भाई बचपन में बिछुड़ जाते हैं। एक की किस्मत अच्छी है, वह इंडिया पहुँच जाता है। दूसरा बदनसीब भाई भटकते-भटकते भारत पहुँच जाता है। इंडिया में पहुंचा विकास जब एक दृश्य में भागते-भागते जवान हो जाता है तो दर्शक सीटियाँ बजाने लगते हैं। आठ फुटा गभरू जवान! गज़ब की पर्सनालिटी। दूसरी तरफ भारत में पहुंचे विकास की उम्र तो बढ़ती है पर आश्चर्यजनक रूप से उसका कद घटकर दो फुट (जब दोनों भाई जब कुछ साल पहले बिछड़े थे तो दोनों का कद एक जितना ही यानी चार फुट था) रह जाता है। अब आप ज़रूर कहेंगे किसीका कद कैसे घट सकता है? यह अवैज्ञानिक है, बड़ी हद किसीका कद बढ़ेगा नहीं, घट कैसे जाएगा? पर इस फिल्म में ऐसा ही हुआ है और देखने पर ही आपको पता चलेगा कि सबकुछ कितना लॉजिकल है। दरअसल जो इंडिया का हवा-पानी है वहां सब लम्बे-चौड़े, बड़े सीने, कुछ-कुछ की तोंद भी बड़ी है पर इसके बावजूद बड़े सुंदर लोग हैं लेकिन भारत का जो हवा-पानी है, वहां के लोग दुबले-पतले, मरियल, बौने, बदसूरत हैं। इंडिया के लोग दिमाग से काम लेते हैं। क़र्ज़ के घी से दिये जलाकर दिवाली मनाते हैं और विदेशों की तफरीह भी करते रहते हैं और कभी-कभी तो विदेश जाने के बाद लौटते ही नहीं। दूसरी तरफ भारत के लोग 'इमोशनल फूल' होते हैं और दिमाग से काम नहीं लेते इसलिए पिछड़े हुए हैं। एक फ्लैशबैक में यह भी दिखाया गया है कि इंडिया में कैसे आक्रामक टीकाकरण अभियान चलाकर इंडियावासियों को ईमानदारी, देशभक्ति, धार्मिकता, अंधविश्वास जैसी खतरनाक बीमारियों से मुक्ति दिलाई जा चुकी थी। लेकिन दूसरी तरफ भारत के लोगों के बीच ऐसा कोई अभियान नहीं चला और यह बीमार ही बने रहे बल्कि इनका इम्यून सिस्टम इतना ख़राब हो गया कि इनकी हालत 'मर्ज़ बढ़ता गया, ज्यों-ज्यों किया इलाज' जैसी हो गयी, जिसके कारण वह भुगतते रहते हैं।  इंडिया की आबादी कितनी यही कोई दो करोड़ धनपशु होंगे! दूसरी तरफ भारत की आबादी 123-124 करोड़ गरीब-गुरबे। फर्क तो पड़ेगा ही। तो इंडिया में विकास का विकास दिन दूना रात चौगुना हुआ और भारत में विकास और सिकुड़ता गया। खैर तीन-चौथाई फिल्म में भारत के विकास पर फोकस भी नहीं किया गया है जोकि सही भी है अन्यथा फिल्म काफी बोरिंग और कलात्मक हो जाती, इसके विपरीत स्क्रिप्ट के केंद्र में इंडिया का विकास है इसलिए फिल्म बड़ी चटकीली, भड़कीली और मनोरंजक बन पड़ी है। फिल्म का सबसे जानदार सीन दोनों विकास का आमना-सामना है! इस सीन में इंडिया का विकास भारत के विकास पर पूरी तरह हावी है। वह उसे बताता भी है कि कैसे वह इतना बड़ा हो गया और भारत का विकास कैसे इतना बौना हो गया। यह सीन फिल्म 'दीवार' के अमिताभ बच्चन और शशि कपूर के बीच 'मेरे पास माँ हैं!" वाले सीन की याद दिला देता है। अब एक-एक संवाद बताकर आपका मज़ा खराब नहीं करूंगा पर एक शानदार संवाद ज़रूर बताऊंगा जिस पर दर्शक बहुत तालियाँ पीटते हैं। इंडिया वाला विकास भारत वाले विकास से कहता है, "अपनी-अपनी किस्मत है तू भारत में है, मैं इंडिया में और यह ईमान-बेईमानी की बात मत कर इंडिया ने तो पहले ही भारत से कहा था-तुम्हारा साथ हमारा विकास!" आगे भारत वाले विकास ने दबी ज़बान में कहा, "लेकिन भाई, बात तो सबके साथ और सबके विकास की थी!" पर यह संवाद दर्शक सुन ही नहीं पाते क्योंकि तब तक भी वह इंडिया वाले विकास के संवाद पर तालियाँ और सीटियाँ बजा रहे होते हैं। तो अगर आपने फिल्म अब तक नहीं देखी, जाकर देख लीजिये। फिल्म इंडिया के तमाम मल्टीप्लेक्स और भारत के सिंगल स्क्रीन में चल रही है। जहाँ आपका मन करे देखिये, पर देखिये ज़रूर!

#कोई नहीं जी! - 12/महेश राजपूत

Comments

  1. महेश जी टोरेंट लिंक दीजिए, तभी तो फिल्म देखेंगे।

    ReplyDelete
  2. फ़िलहाल सिनेमाघरों में चल रही है, नेट पर आते ही लिंक दे दूंगा! हेहेहे!

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

कंटीली तारों से घायल खबर : कश्मीर की सूचनाबंदी - 5

(कार्टून : सुहैल नक्शबंदी के आर्काइव से, सौजन्य : एफएससी) (एनडब्ल्यूएमआई-एफएससी रिपोर्ट)                  कश्मीर में इन्टरनेट शटडाउन कश्मीर के लिए इन्टरनेट शटडाउन कोई अनोखी बात नहीं है और 2012 से 180 बार इसका अनुभव कर चुका है । 4 अगस्त 2019 को मोबाइल और ब्रॉडबैंड इन्टरनेट सेवाओं पर प्रतिबन्ध इस साल के सात महीनों में 55वां था । पर यह पहली बार है कि मोबाइल, ब्रॉडबैंड इन्टरनेट सेवाएं, लैंडलाइन और केबल टीवी सब एक साथ बंद किये गए, नतीजतन कश्मीर के अन्दर और बाहर संचार के हर प्रकार को काट दिया गया । 2012 से इन्टरनेट शटडाउन का हिसाब रख रहे सॉफ्टवेयर फ्रीडम लॉ सेण्टर (एसएफएलसी) की एक रिपोर्ट के अनुसार मोबाइल इन्टरनेट सेवाओं पर सबसे बड़ी अवधि का बैन 2016 में 08 जुलाई 2016 को बुरहान वाणी के मारे जाने के बाद विरोध प्रदर्शनों के समय रहा. तब मोबाइल इन्टरनेट सेवाएं 133 दिन बंद रहीं । एसएफएलसी ट्रैकर के अनुसार, "पोस्टपेड नम्बरों पर इन्टरनेट सेवाएं 19 नवम्बर 2016 को बहाल की गयीं, लेकिन प्रीपेड उपयोगकर्ताओं की मोबाइल सेवाएं जनवरी 2017 मे...

प्रेमचंद का साहित्य और सिनेमा

-गुलजार हुसैन प्रेमचंद का साहित्य और सिनेमा के विषय पर सोचते हुए मुझे वर्तमान फिल्म इंडस्ट्री के साहित्यिक रुझान और इससे जुड़ी उथल-पुथल को समझने की जरूरत अधिक महसूस होती है। यह किसी से छुपा नहीं है कि पूंजीवादी ताकतों का बहुत प्रभाव हिंदी सहित अन्य भाषाओं की फिल्मों पर है।...और मेरा तो यह मानना है की प्रेमचंदकालीन सिनेमा के दौर की तुलना में यह दौर अधिक भयावह है , लेकिन इसके बावजूद साहित्यिक कृतियों पर आधारित अच्छी फिल्में अब भी बन रही हैं।  साहित्यिक कृतियों पर हिंदी भाषा में या फिर इससे इतर अन्य भारतीय भाषाओं में अच्छी फिल्में बन रही हैं , यह एक अलग विषय है लेकिन इतना तो तय है गंभीर साहित्यिक लेखन के लिए अब भी फिल्मी राहों में उतने ही कांटे बिछे हैं , जितने प्रेमचंद युग में थे। हां , स्थितियां बदली हैं और इतनी तो बदल ही गई हैं कि नई पीढ़ी अब स्थितियों को बखूबी समझने का प्रयास कर सके। प्रेमचंद जो उन दिनों देख पा रहे थे वही ' सच ' अब नई पीढ़ी खुली आंखों से देख पा रही है। तो मेरा मानना है कि साहित्यिक कृतियों या साहित्यकारों के योगदान की उपेक्षा हिंदी सिनेम...

कंटीली तारों से घायल खबर : कश्मीर की सूचनाबंदी - 3

(एनडब्ल्यूएमआई-एफएससी रिपोर्ट) हमारी तहकीकात की प्रमुख बातें: सेंसरशिप और समाचारों पर नियंत्रण हालांकि कोई अधिकारिक सेंसरशिप या बैन लागू नहीं है पर संचार चैनलों की कमी और आवाजाही पर प्रतिबंधों के कारण पत्रकारों को समाचार जुटाने के निम्नलिखित क़दमों में समस्या आ रही है:        इन्टरनेट और फ़ोन बंद होने के कारण घटनाओं के बारे में जानकारी मिलने या संपर्कों और स्रोतों से जानकारी मिलने में       कहीं आ-जा न पाने के कारण, कुछ इलाकों में प्रवेश पर पाबंदियों से, समाचार जुटाना बाधित हो रहा है       खुद या गवाहों से पुष्टि करने से रोके जाने, आधिकारिक स्रोतों से जानकारी की पुष्टि करने से मना करने के कारण समाचारों की विश्वसनीयता से समझौते के खतरे हैं        संपादकों से ईमेल अथवा फ़ोन पर तथ्यों की पुष्टि के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब न दे पाने के कारण या ख़बरों में सुधार न कर पाने के कारण ख़बरें छप नहीं पा रही हैं। केवल एक खबर मीडिया केंद्र में जाकर अपलोड करना काफी नहीं है यदि आप सवालों के जवाब देने के लिए...