Skip to main content

पीएम भक्ति पुरस्कार योजना के लिए प्रविष्टियाँ आमंत्रित!


उस दिन अचानक "टाइम्स ऑफ़ भक्ति" में छपे इस विज्ञापन पर नज़र पड़ गयी जिसे साझा करने का लोभ संवर न पाया और इसीलिए यहाँ मितरों की सुविधा के लिए विज्ञापन ज्यों का त्यों (माइनस लेआउट) रिप्रोड्यूस कर रहा हूँ।
हेडलाइन :
पीएम भक्ति पुरस्कार योजना के लिए प्रविशितियाँ आमंत्रित
बॉडी :
मुस्कुराते पीएम की तस्वीर
मितरो,
भक्तों के लिए भक्तों की और भक्तों द्वारा सरकार ने भक्तों के लिए निम्नलिखित श्रेणियों में पुरस्कारों के लिए प्रविष्टियाँ आमंत्रित की हैं: भक्त, सुपर भक्त, सुपर-डुपर भक्त, भक्तों का भक्त, सबसे बड़ा भक्त, इंटरनेशनल भक्त, भक्तश्री, भक्त भूषण और भक्त रत्न!
चूंकि हम वसुधैव कुटुम्बकम के विचार में विश्वास करते हैं इसलिए इस पुरस्कार के लिए देश ही नहीं दुनिया के किसी कोने से कोई भी प्रविष्टि भेज सकता है। बस हाँ/नहीं में जवाब दिए जाने वाले निम्नलिखित चार सवालों के जवाब अपने आप से पूछिए। यदि सभी यानी चारों सवालों के आपके जवाब हाँ में हैं तो आप आवेदन कर सकते हैं। आगे बढ़ने से पहले पेश हैं सवाल:
1. क्या आप वर्तमान पीएम को विश्व का महानतम और सर्वकालिक श्रेष्ठ पीएम मानते हैं?  हाँ/नहीं
2. क्या आप मुद्रा बदल के क्रांतिकारी फैसले को क्रांतिकारी मानते हैं? हाँ/नहीं
3. क्या आप घोटालेबाजों को इस पावन धरती पर एक पल भी न रहने देने और बाकी ज़िन्दगी पराये देशों में सड़ा देने की हमारी नीति से खुश हैं? हाँ/नहीं
4. क्या आप मानते हैं कि हमसे ज्यादा सहिष्णु, सर्वधर्म समभाव में यकीन रखने वाली कोई सरकार न हुई न होगी? हाँ/नहीं
यहाँ तक पहुँच गए यानी आपने एक पड़ाव पार कर लिया। अब आप यकीनन प्रविष्टि भेज सकते हैं और आपके पुरस्कार पाने के चांसेस ब्राईट हैं।
पुरस्कार के लिए अपने नाम खुद भी प्रविष्टि भेजी जा सकती है और किसी दूसरे से सिफारिश भी करवाई जा सकती है। एक से अधिक प्रविष्टियाँ भी भेजी जा सकती हैं यानी एक व्यक्ति एक से अधिक और चाहे तो सभी श्रेणियों के लिए भी आवेदन कर सकता है। धर्म, जाति, उम्र और वर्ग (अमीरी-गरीबी) का कोई बंधन नहीं।
प्रविष्टि के साथ नत्थी किये जाने वाले दस्तावेज़ : निराधार कार्ड (जिससे आपकी कंप्यूटर पर बनायी जन्मकुंडली लिंक की हुई हो), भक्ति कार्यों में संलिप्तता के बारे में सेल्फी, वीडियो जैसे प्रमाण हमारी वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू पीएमबीपीवाय डॉट आउट पर अपलोड भी किये जा सकते हैं।
प्रविष्टि की अंतिम तिथि 32 मार्च है। पुरस्कार वितरण अप्रैल महीने के पहले दिन यानी पहली अप्रैल को होगा और उसका सीधा प्रसारण सभी सरकारी तथा निजी टीवी नॉइज़ चैनलों पर होगा। तो देर मत कीजिये, आपका समय शुरू होता है अब!
शुभकामनाओ सहित
आपका पीएम (परम मित्र)  
कोई नहीं जी! #11 - महेश राजपूत

Comments

Popular posts from this blog

प्रेमचंद का साहित्य और सिनेमा

-गुलजार हुसैन प्रेमचंद का साहित्य और सिनेमा के विषय पर सोचते हुए मुझे वर्तमान फिल्म इंडस्ट्री के साहित्यिक रुझान और इससे जुड़ी उथल-पुथल को समझने की जरूरत अधिक महसूस होती है। यह किसी से छुपा नहीं है कि पूंजीवादी ताकतों का बहुत प्रभाव हिंदी सहित अन्य भाषाओं की फिल्मों पर है।...और मेरा तो यह मानना है की प्रेमचंदकालीन सिनेमा के दौर की तुलना में यह दौर अधिक भयावह है , लेकिन इसके बावजूद साहित्यिक कृतियों पर आधारित अच्छी फिल्में अब भी बन रही हैं।  साहित्यिक कृतियों पर हिंदी भाषा में या फिर इससे इतर अन्य भारतीय भाषाओं में अच्छी फिल्में बन रही हैं , यह एक अलग विषय है लेकिन इतना तो तय है गंभीर साहित्यिक लेखन के लिए अब भी फिल्मी राहों में उतने ही कांटे बिछे हैं , जितने प्रेमचंद युग में थे। हां , स्थितियां बदली हैं और इतनी तो बदल ही गई हैं कि नई पीढ़ी अब स्थितियों को बखूबी समझने का प्रयास कर सके। प्रेमचंद जो उन दिनों देख पा रहे थे वही ' सच ' अब नई पीढ़ी खुली आंखों से देख पा रही है। तो मेरा मानना है कि साहित्यिक कृतियों या साहित्यकारों के योगदान की उपेक्षा हिंदी सिनेम...

नरक में मोहलत (कहानी)

  -प्रणव प्रियदर्शी घर से निकलते समय ही अनिता ने कहा था, ‘बात अगर सिर्फ हम दोनों की होती तो चिंता नहीं थी। एक शाम खाकर भी काम चल जाता। लेकिन अब तो यह भी है। इसके लिए तो सोचना ही पड़ेगा।’ उसका इशारा उस बच्ची की ओर था जिसे अभी आठ महीने भी पूरे नहीं हुए हैं। वह घुटनों के बल चलते, मुस्कुराते, न समझ में आने लायक कुछ शब्द बोलते उसी की ओर बढ़ी चली आ रही थी। अनिता के स्वर में झलकती चिंता को एक तरफ करके अशोक ने बच्ची को उठा लिया और उसका मुंह चूमते हुए पत्नी अनिता से कहा, ‘बात तुम्हारी सही है। अब इसकी खुशी से ज्यादा बड़ा तो नहीं हो सकता न अपना ईगो। फिक्कर नॉट। इस्तीफा वगैरह कुछ नहीं होगा। जो भी रास्ता निकलेगा, उसे मंजूर कर लूंगा, ऐसा भी क्या है।’ बच्ची को गोद से उतार, पत्नी के गाल थपथपाता हुआ वह दरवाजे से निकल पड़ा ऑफिस के लिए। इरादा बिल्कुल वही था जैसा उसने अनिता से कहा था। लेकिन अपने मिजाज का क्या करे। एक बार जब दिमाग भन्ना जाता है तो कुछ आगा-पीछा सोचने के काबिल कहां रहने देता है उसे।  मामला दरअसल वेतन वृद्धि का था। अखबार का मुंबई संस्करण शुरू करते हुए सीएमडी साहब ने, जो इस ग्रुप के म...

चुनावपूर्व पुल दुर्घटनाएं कैसे कवर करें पत्रकार? डूज़ एंड डोंट्स

डिस्क्लेमर: यह लेख पाठ्यपुस्तकों में शामिल कराने के पवित्र उद्देश्य के साथ लिखा गया है। विषय चूंकि मीडिया से संबंधित है इसलिए अपेक्षा है कि इसे सरकारी, अर्ध सरकारी व निजी मीडिया संस्थानों के पाठ्यक्रम में शामिल किया जा सकता है। कोई और समय होता तो यह लेख लिखने की आवश्यकता ही नहीं होती लेकिन समय ऐसा है कि मीडिया जगत से ‘देशद्रोहियों‘ को जेलों में ठूंसकर लाइन पर लाने का काम उतनी तेजी  से नहीं हो पा रहा है, जितनी तेजी से होना चाहिए था। खासकर सोशल मीडिया में तो इनका ही बोलबाला है सो कोई भी त्रासद दुर्घटना होने पर उसका कवरेज कैसे किया जा चाहिए, कैसे नहीं किया जाना चाहिए यानी ‘डूज़‘ क्या हैं, ‘डोंट्स‘ क्या हैं, यहां  बताया जा रहा है। आशा है कि मीडिया के छात्रों के लिए यह लेख उपयोगी साबित होगा।  डूज़  -पॉजिटिव बनें। संवेदनशील बनें।  -यह जरूर बताएं कि पुल कितने सौ वर्ष पुराना था? और पुल पर क्षमता से बहुत ज्यादा लोग थे।  -लोगों की लापरवाही या चूक, जैसे उन्होंने प्रशासन के निर्देशों/चेतावनियों का पालन नहीं किया और वह खुद ही दुर्घटना के लिए जिम्मेदार थे, को हाइलाईट कर...