उस दिन अचानक "टाइम्स ऑफ़ भक्ति" में छपे इस विज्ञापन पर नज़र
पड़ गयी जिसे साझा करने का लोभ संवर न पाया और इसीलिए यहाँ मितरों की सुविधा के लिए
विज्ञापन ज्यों का त्यों (माइनस लेआउट) रिप्रोड्यूस कर रहा हूँ।
हेडलाइन :
पीएम भक्ति पुरस्कार योजना के लिए प्रविशितियाँ आमंत्रित
बॉडी :
मुस्कुराते पीएम की तस्वीर
मितरो,
भक्तों के लिए भक्तों की और भक्तों द्वारा सरकार ने भक्तों के लिए
निम्नलिखित श्रेणियों में पुरस्कारों के लिए प्रविष्टियाँ आमंत्रित की हैं: भक्त,
सुपर भक्त, सुपर-डुपर भक्त, भक्तों का भक्त, सबसे बड़ा भक्त, इंटरनेशनल भक्त,
भक्तश्री, भक्त भूषण और भक्त रत्न!
चूंकि हम वसुधैव कुटुम्बकम के विचार में विश्वास करते हैं इसलिए इस
पुरस्कार के लिए देश ही नहीं दुनिया के किसी कोने से कोई भी प्रविष्टि भेज सकता है।
बस हाँ/नहीं में जवाब दिए जाने वाले निम्नलिखित चार सवालों के जवाब अपने आप से
पूछिए। यदि सभी यानी चारों सवालों के आपके जवाब हाँ में हैं तो आप आवेदन कर सकते
हैं। आगे बढ़ने से पहले पेश हैं सवाल:
1. क्या आप वर्तमान पीएम को विश्व का महानतम और सर्वकालिक श्रेष्ठ
पीएम मानते हैं? हाँ/नहीं
2. क्या आप मुद्रा बदल के क्रांतिकारी फैसले को क्रांतिकारी मानते
हैं? हाँ/नहीं
3. क्या आप घोटालेबाजों को इस पावन धरती पर एक पल भी न रहने देने और
बाकी ज़िन्दगी पराये देशों में सड़ा देने की हमारी नीति से खुश हैं? हाँ/नहीं
4. क्या आप मानते हैं कि हमसे ज्यादा सहिष्णु, सर्वधर्म समभाव में
यकीन रखने वाली कोई सरकार न हुई न होगी? हाँ/नहीं
यहाँ तक पहुँच गए यानी आपने एक पड़ाव पार कर लिया। अब आप यकीनन
प्रविष्टि भेज सकते हैं और आपके पुरस्कार पाने के चांसेस ब्राईट हैं।
पुरस्कार के लिए अपने नाम खुद भी प्रविष्टि भेजी जा सकती है और किसी
दूसरे से सिफारिश भी करवाई जा सकती है। एक से अधिक प्रविष्टियाँ भी भेजी जा सकती
हैं यानी एक व्यक्ति एक से अधिक और चाहे तो सभी श्रेणियों के लिए भी आवेदन कर सकता
है। धर्म, जाति, उम्र और वर्ग (अमीरी-गरीबी) का कोई बंधन नहीं।
प्रविष्टि के साथ नत्थी किये जाने वाले दस्तावेज़ : निराधार कार्ड
(जिससे आपकी कंप्यूटर पर बनायी जन्मकुंडली लिंक की हुई हो), भक्ति कार्यों में
संलिप्तता के बारे में सेल्फी, वीडियो जैसे प्रमाण हमारी वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू
पीएमबीपीवाय डॉट आउट पर अपलोड भी किये जा सकते हैं।
प्रविष्टि की अंतिम तिथि 32 मार्च है। पुरस्कार वितरण अप्रैल महीने के
पहले दिन यानी पहली अप्रैल को होगा और उसका सीधा प्रसारण सभी सरकारी तथा निजी टीवी
नॉइज़ चैनलों पर होगा। तो देर मत कीजिये, आपका समय शुरू होता है अब!
शुभकामनाओ सहित
आपका पीएम (परम मित्र)
कोई नहीं जी! #11 - महेश राजपूत
Comments
Post a Comment