"मैं अकेला नहीं है रे, अपुन का कंट्री का बड़ा-बड़ा लीडर लोक कू डायलॉग
पसंद है।"
पक्या उस अखबार के टुकड़े को, जिसमें बॉईल अंडे लाये गए थे, एक तरफ
फेंकते हुए बोला। वह अपने पंटर अल्बर्ट के साथ आंटी के अड्डे पर बैठा पैग लगा रहा था।
बैकग्राउंड में चिकनी चमेली टाइप के गाने चल रहे थे।
अल्बर्ट जिसे चढ़ने लगी थी, बोला, "उसमें नया क्या है बॉस? अपुन
बी तो डायलॉग का दीवाना है। अमिताभ बच्चन की हर फिल्म का हर डायलॉग अपुनको
बायहार्ट याद है।"
पक्या झल्लाते हुए बोला, "मैं फिल्मों के डायलॉग की बात नहीं
किया रे...मैं बोलना चाहता था सोसाइटी में डायलॉग मस्ट है।"
अल्बर्ट अपनी ही धुन में था। वह बोला, "बॉस, अपुन का सिदधी
विनायक सोसाइटी का एनुअल फंक्शन में कितना लोक डायलॉग मारता है...."
पक्या उसे काटते हुए बोला, "अरे मैं तेरा सोसाइटी का नहीं,
सोसाइटी यानी समाज का बात कर रहेला था।"
अल्बर्ट, "ओह! सॉरी बॉस...मैं समझा नहीं था। पण बॉस, अगर तुमको
बुरा न लगे तो एक बात बोले?"
पक्या : बोल।
अल्बर्ट: स्साला अपुन का समाज-विमाज में डायलॉग होता किदर है?
डायलॉगबाजी होता है, डायलॉग नहीं होता।
पक्या : क्या मतलब?
अल्बर्ट : मतलब हर कोई अपनी पेलता है, कोई किसी की सुनता कहाँ है?
अपुन का पीएम कोइच देखो, 'मन का बात' बोलता है, पब्लिक की कहाँ सुनता है।
पक्या : स्साला तुम एंटी-नेशनल लोक कू हर बात को लेकर प्रॉब्लम है।
पिछला पीएम नहीं बोलता था, तुमको प्रॉब्लम। अब पीएम बोलता है, तुमकू प्रॉब्लम।
अल्बर्ट : खाली बोलता नहीं है न, भौत ज्यादा बोलता है। इदर उदर की बात
करता है, टू दी पॉइंट नहीं बोलता।
पक्या : लेकिन तू बी तो स्साला भौत बोल रहा है। मैं स्साला तेरे से
डेमोक्रेटिक ढंग से बात कर रहेला है तो तू उसका फायदा उठा रहेला है। तेरे कू पता
है पीएम को लेकर मैं सेंटी है। फिर भी बकवास किये जा रहेला है।
अल्बर्ट : सॉरी बॉस। पीएम का बात जाने दो। मुझे बताओ हमारा कंट्री में
डायलॉग होता किदर है? नहीं पहले ये बताओ डायलॉग होता क्या है?
पक्या : स्साला तू क्या मेरा जीके टेस्ट ले रहा है? डायलॉग बोले तो
मैं जब बोले तू मेरी सुने। जब तू बोले मैं तेरी सुने।
अल्बर्ट : बरोबर। पण रियलिटी में होता क्या है? जब तुम बोलता है मैं
सुनता है। जब मैं बोलता है तुम नहीं सुनता, क्या इसे डायलॉग कहते हैं? जो तुम सुनना चाहो मैं वही बोले, क्या यह डायलॉग होता है? जिसके पास
ताकत होता है वो अपनी बात जबरन सामने वाले से मनवाता है, क्या यह डायलॉग होता है?
अब पक्या को गुस्सा आ गया। उसने जेब से गन निकाली, और बोला : स्साला
मेरी दारु पी रहा है। मेरा अंडा खा रहा है और मुझीको सिखा रहा है। ठोक दूं?
अब जाकर अल्बर्ट की उतरी, उसने बोला : सॉरी बॉस।
पक्या : बोल यू आर राईट।
अल्बर्ट : यू आर राईट
पक्या : बोल यू आर राईट बॉस।
अल्बर्ट : यू आर राईट बॉस। यू ऑलवेज आर।
पक्या : अब आया न लाइन पर। चल
बॉटम्स अप कर।
कोई नहीं जी! #17 -महेश
राजपूत
Comments
Post a Comment