Skip to main content

शांतता! डायलॉगबाजी चालू आहे


"मैं अकेला नहीं है रे, अपुन का कंट्री का बड़ा-बड़ा लीडर लोक कू डायलॉग पसंद है।"
पक्या उस अखबार के टुकड़े को, जिसमें बॉईल अंडे लाये गए थे, एक तरफ फेंकते हुए बोला। वह अपने पंटर अल्बर्ट के साथ आंटी के अड्डे पर बैठा पैग लगा रहा था। बैकग्राउंड में चिकनी चमेली टाइप के गाने चल रहे थे।
अल्बर्ट जिसे चढ़ने लगी थी, बोला, "उसमें नया क्या है बॉस? अपुन बी तो डायलॉग का दीवाना है। अमिताभ बच्चन की हर फिल्म का हर डायलॉग अपुनको बायहार्ट याद है।"
पक्या झल्लाते हुए बोला, "मैं फिल्मों के डायलॉग की बात नहीं किया रे...मैं बोलना चाहता था सोसाइटी में डायलॉग मस्ट है।"
अल्बर्ट अपनी ही धुन में था। वह बोला, "बॉस, अपुन का सिदधी विनायक सोसाइटी का एनुअल फंक्शन में कितना लोक डायलॉग मारता है...."
पक्या उसे काटते हुए बोला, "अरे मैं तेरा सोसाइटी का नहीं, सोसाइटी यानी समाज का बात कर रहेला था।"     
अल्बर्ट, "ओह! सॉरी बॉस...मैं समझा नहीं था। पण बॉस, अगर तुमको बुरा न लगे तो एक बात बोले?"
पक्या : बोल।
अल्बर्ट: स्साला अपुन का समाज-विमाज में डायलॉग होता किदर है? डायलॉगबाजी होता है, डायलॉग नहीं होता।
पक्या : क्या मतलब?
अल्बर्ट : मतलब हर कोई अपनी पेलता है, कोई किसी की सुनता कहाँ है? अपुन का पीएम कोइच देखो, 'मन का बात' बोलता है, पब्लिक की कहाँ सुनता है।
पक्या : स्साला तुम एंटी-नेशनल लोक कू हर बात को लेकर प्रॉब्लम है। पिछला पीएम नहीं बोलता था, तुमको प्रॉब्लम। अब पीएम बोलता है, तुमकू प्रॉब्लम।
अल्बर्ट : खाली बोलता नहीं है न, भौत ज्यादा बोलता है। इदर उदर की बात करता है, टू दी पॉइंट नहीं बोलता।
पक्या : लेकिन तू बी तो स्साला भौत बोल रहा है। मैं स्साला तेरे से डेमोक्रेटिक ढंग से बात कर रहेला है तो तू उसका फायदा उठा रहेला है। तेरे कू पता है पीएम को लेकर मैं सेंटी है। फिर भी बकवास किये जा रहेला है।
अल्बर्ट : सॉरी बॉस। पीएम का बात जाने दो। मुझे बताओ हमारा कंट्री में डायलॉग होता किदर है? नहीं पहले ये बताओ डायलॉग होता क्या है?
पक्या : स्साला तू क्या मेरा जीके टेस्ट ले रहा है? डायलॉग बोले तो मैं जब बोले तू मेरी सुने। जब तू बोले मैं तेरी सुने।
अल्बर्ट : बरोबर। पण रियलिटी में होता क्या है? जब तुम बोलता है मैं सुनता है। जब मैं बोलता है तुम नहीं सुनता, क्या इसे डायलॉग कहते हैं? जो तुम सुनना चाहो मैं वही बोले, क्या यह डायलॉग होता है?  जिसके पास ताकत होता है वो अपनी बात जबरन सामने वाले से मनवाता है, क्या यह डायलॉग होता है?
अब पक्या को गुस्सा आ गया। उसने जेब से गन निकाली, और बोला : स्साला मेरी दारु पी रहा है। मेरा अंडा खा रहा है और मुझीको सिखा रहा है। ठोक दूं?
अब जाकर अल्बर्ट की उतरी, उसने बोला : सॉरी बॉस।
पक्या : बोल यू आर राईट।
अल्बर्ट : यू आर राईट
पक्या  : बोल यू आर राईट बॉस।
अल्बर्ट : यू आर राईट बॉस। यू ऑलवेज आर।
पक्या :  अब आया न लाइन पर। चल बॉटम्स अप कर।

कोई नहीं जी! #17   -महेश राजपूत    

Comments

Popular posts from this blog

कंटीली तारों से घायल खबर : कश्मीर की सूचनाबंदी - 5

(कार्टून : सुहैल नक्शबंदी के आर्काइव से, सौजन्य : एफएससी) (एनडब्ल्यूएमआई-एफएससी रिपोर्ट)                  कश्मीर में इन्टरनेट शटडाउन कश्मीर के लिए इन्टरनेट शटडाउन कोई अनोखी बात नहीं है और 2012 से 180 बार इसका अनुभव कर चुका है । 4 अगस्त 2019 को मोबाइल और ब्रॉडबैंड इन्टरनेट सेवाओं पर प्रतिबन्ध इस साल के सात महीनों में 55वां था । पर यह पहली बार है कि मोबाइल, ब्रॉडबैंड इन्टरनेट सेवाएं, लैंडलाइन और केबल टीवी सब एक साथ बंद किये गए, नतीजतन कश्मीर के अन्दर और बाहर संचार के हर प्रकार को काट दिया गया । 2012 से इन्टरनेट शटडाउन का हिसाब रख रहे सॉफ्टवेयर फ्रीडम लॉ सेण्टर (एसएफएलसी) की एक रिपोर्ट के अनुसार मोबाइल इन्टरनेट सेवाओं पर सबसे बड़ी अवधि का बैन 2016 में 08 जुलाई 2016 को बुरहान वाणी के मारे जाने के बाद विरोध प्रदर्शनों के समय रहा. तब मोबाइल इन्टरनेट सेवाएं 133 दिन बंद रहीं । एसएफएलसी ट्रैकर के अनुसार, "पोस्टपेड नम्बरों पर इन्टरनेट सेवाएं 19 नवम्बर 2016 को बहाल की गयीं, लेकिन प्रीपेड उपयोगकर्ताओं की मोबाइल सेवाएं जनवरी 2017 मे...

प्रेमचंद का साहित्य और सिनेमा

-गुलजार हुसैन प्रेमचंद का साहित्य और सिनेमा के विषय पर सोचते हुए मुझे वर्तमान फिल्म इंडस्ट्री के साहित्यिक रुझान और इससे जुड़ी उथल-पुथल को समझने की जरूरत अधिक महसूस होती है। यह किसी से छुपा नहीं है कि पूंजीवादी ताकतों का बहुत प्रभाव हिंदी सहित अन्य भाषाओं की फिल्मों पर है।...और मेरा तो यह मानना है की प्रेमचंदकालीन सिनेमा के दौर की तुलना में यह दौर अधिक भयावह है , लेकिन इसके बावजूद साहित्यिक कृतियों पर आधारित अच्छी फिल्में अब भी बन रही हैं।  साहित्यिक कृतियों पर हिंदी भाषा में या फिर इससे इतर अन्य भारतीय भाषाओं में अच्छी फिल्में बन रही हैं , यह एक अलग विषय है लेकिन इतना तो तय है गंभीर साहित्यिक लेखन के लिए अब भी फिल्मी राहों में उतने ही कांटे बिछे हैं , जितने प्रेमचंद युग में थे। हां , स्थितियां बदली हैं और इतनी तो बदल ही गई हैं कि नई पीढ़ी अब स्थितियों को बखूबी समझने का प्रयास कर सके। प्रेमचंद जो उन दिनों देख पा रहे थे वही ' सच ' अब नई पीढ़ी खुली आंखों से देख पा रही है। तो मेरा मानना है कि साहित्यिक कृतियों या साहित्यकारों के योगदान की उपेक्षा हिंदी सिनेम...

कंटीली तारों से घायल खबर : कश्मीर की सूचनाबंदी - 3

(एनडब्ल्यूएमआई-एफएससी रिपोर्ट) हमारी तहकीकात की प्रमुख बातें: सेंसरशिप और समाचारों पर नियंत्रण हालांकि कोई अधिकारिक सेंसरशिप या बैन लागू नहीं है पर संचार चैनलों की कमी और आवाजाही पर प्रतिबंधों के कारण पत्रकारों को समाचार जुटाने के निम्नलिखित क़दमों में समस्या आ रही है:        इन्टरनेट और फ़ोन बंद होने के कारण घटनाओं के बारे में जानकारी मिलने या संपर्कों और स्रोतों से जानकारी मिलने में       कहीं आ-जा न पाने के कारण, कुछ इलाकों में प्रवेश पर पाबंदियों से, समाचार जुटाना बाधित हो रहा है       खुद या गवाहों से पुष्टि करने से रोके जाने, आधिकारिक स्रोतों से जानकारी की पुष्टि करने से मना करने के कारण समाचारों की विश्वसनीयता से समझौते के खतरे हैं        संपादकों से ईमेल अथवा फ़ोन पर तथ्यों की पुष्टि के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब न दे पाने के कारण या ख़बरों में सुधार न कर पाने के कारण ख़बरें छप नहीं पा रही हैं। केवल एक खबर मीडिया केंद्र में जाकर अपलोड करना काफी नहीं है यदि आप सवालों के जवाब देने के लिए...