Skip to main content

"मैं इस हार की नैतिक औैर हर तरह से जिम्मेवारी लेता हूं..."


वह हर मायनेे में सबसे अलग पार्टी थी। इसलिए, हर चुनाव को गंभीरता से लेती थी चाहे वह गली-मोहल्ले का चुनाव हो या फिर किसी प्रांत या देश का। हर चुनाव में वोट पार्टी, देश और विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता के नाम पर ही मांगे जाते थे औेर अक्सर पार्टी जीत भी जाती थी या हार में भी जीत देख लेती थी। जैसे सीटें कम हुईं तो बढ़े हुए वोट प्रतिशत से खुश हो लेती। वोट प्रतिशत कम हुआ हो तो प्रत्याशियों के हार के अंतर को हाईलाईट किया जाता। कुल मिलाकर पार्टी में कभी किसी चुनाव में हार का ठीकरा किसीके सिर फोड़ने की नौबत लगभग नहीं ही आई थी। ऐसे में एक मिनी प्रांत में पार्टी की बेहद बुरी हार हुई। एक एसयूवी में भरकर विधानसभा भेजने लायक संख्या में इसके प्रतिनिधि चुने गये यानी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छुआ और जहां तक वोट प्रतिशत का मामला है तो मिनी प्रांत के पिछले चुनाव के मुकाबले तो यह ज्यादा था, जो सुकून वाली बात थी लेकिन कुछ समय पहले हुए देश के चुनाव में इसी क्षेत्र से मिले वोटों के मुकाबले यह संख्या काफी कम थी। पार्टी सदमे में थी। ट्विटर पर अति सक्रिय रहने वाले नेताओं की उंगलियों को जैसे करंट लग गया था। पार्टी के बड़े नेता भी सदमे में थे। पार्टी में दो नंबर के नेता का बयान आ चुका था कि इस बार घृणा की खेती नहीं की जा सकी बल्कि उसका नुकसान ही हुआ। उन्होंने कुछ छुटभैये नेताओं के बयानों का हवाला देते हुए कहा कि ऐसे बयानों से नुकसान हुआ हो सकता है। लेकिन मुश्किल यह थी कि घृणा बयान कुछ छुटभैये नेताओं ने ही नहीं दिये थे, बल्कि पार्टी के एक नंबर से लेकर दस नंबरी सॉरी दस नंबर तक के नेताओं ने ऐसे बयान दिये थे। ऐसी पृष्ठभूमि में फैसला किया गया कि सीरीज ऑफ बैठकें की जाएंगी औैर मंथन किया जायेगा कि पार्टी क्यों हारी। जिम्मेवारी फिक्स होगी और कार्रवाई भी की जाएगी। चूंकि पार्टी का स्वरूप लोकतांत्रिक और छवि अनुशासित पार्टी की थी इसलिए बैठक में मिस्ड कॉल से प्रायमरी मेंबर से लेकर टॉप लेवल के नेता शामिल थे। सीरिज की आखिरी बैठक में क्या हुआ उसकी मिनट टू मिनट डीटेल आपके इस खादिम के हाथ लग गई, जिसका ब्यौरा यहां पेश है:
 

बैठक की शुरुआत मिनी प्रांत इकाई के प्रधान ने इस संक्षिप्त वक्तव्य से की : हालांकि यह सही है कि पिछले चुनाव के मुकाबले हमारी सीटों की संख्या भी तिगुनी हुई है और वोट प्रतिशत भी बढ़ा है लेकिन नतीजे संतोषजनक नहीं हैं। हम यहां मंथन करने के लिए जुटे हैं और बैठक में सबको खुलकर मौका दिया जाएगा तो आपके मन में जो भी है बोलें। हम शुरुआत प्रायमरी मेंबरों से करना चाहेंगे, जो किसी भी पार्टी की असली दौलत होते हैं।
एक प्रायमरी मेंबर : (गिल्ट भरे स्वर में) मिनी प्रांत में हमारे सदस्यों की जो संख्या थी हमें उससे भी कम वोट मिले, यह दुखद और शर्मनाक है। इसका यह भी मतलब है कि हममें से कईयों ने या तो वोट देना जरूरी नहीं समझा या दुश्मन पार्टी को वोट दे दिया। एक प्रायमरी मेंबर होने के नाते मैं इस हार की नैतिक और हर तरह से जिम्मेवारी लेता हूं।
फिर कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधि की बारी आई।
कार्यकर्ता : (भरे गले से) हमने पार्टी का नमक खाया है, खाते ही रहते हैं। हम काम भी हालांकि खूब करते हैं और गैरचुनावी समय में पार्टी के प्रचार करने के अलावा भले-बुरे को डिफेंड करते हैं तथा चुनावी समय में लोगों को बूथ तक खींच कर लाते हैं लेकिन इस बार पता नहीं कैसे हम चूक गये। नतीजों से जाहिर है कि हम पार्टी को पर्याप्त वोट और सीटें नहीं दिला पाए। कार्यकर्ताओं के लिए यह शर्मनाक बात है और कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधि के रूप में मैं इस हार की नैतिक औैर हर तरह से जिम्मेवारी...
अति भावुक हुए एक छुटभैये नेता ने कार्यकर्ता की बात बीच में ही काट दी और बोलना शुरू किया : नहीं, नहीं। हार की नैतिक और हर तरह से जिम्मेवारी मेरी है। न मैं 'बुलेट' वाली बात कहता न जनता 'बैलेट' से हमें जवाब देती। हमारे कार्यकर्ता भाइयों ने तो हमेशा की तरह बहुत मेहनत की। मैं इस हार के लिए खुद को ही जिम्मेवार मानता हूं।

अपराधबोध से ग्रस्त दूसरे कुछ छुटभैये नेताओं ने भी गंभीर भाव से ‘हां‘ में मुंडी हिलाई। अब प्रांत स्तर के नेताओं के बोलने की बारी थी। सो मिनी प्रांत इकाई के प्रधान ने बोलना शुरू किया।
प्रधान : आप सब लोगों का जिम्मेवारी बोध देखकर मेरा गला भर आया है और मैं ज्यादा कुछ बोल नहीं पाऊंगा। सच तो यही है कि आप लोगों की कोई गलती नहीं है। टीम के कप्तान के रूप में मैं हार की नैतिक और हर तरह से जिम्मेवारी लेता हूं।
प्रधान ने अपना संक्षिप्त वक्तव्य देकर शीर्ष नेतृत्व का प्रतिनिधित्व कर रहे टॉप लेवल के कुछ नेताओं की तरफ देखा और आंखों ही आंखों में कुछ बोलने की याचना की। एक टॉप लेवल का नेता जो मन ही मन राहत की सांस ले रहा था कि किसीने भी बोले तो किसीने भी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर उंगली नहीं उठाई (अब आप यह मत पूछना कि मैंने उसके मन की बात कैसे जान ली क्योंकि जो बंदा किसी बैठक में गये बिना उसकी मिनट टू मिनट डीटेल जान सकता है वह किसीके मन की बात भी जान सकता है), ने बोलना शुरू किया।)
शीर्ष नेतृत्व के प्रतिनिधि : वैसे तो हमारा काम इस बैठक की रिपोर्ट बनाकर देना है औैर यह सिफारिश करना भी कि हार की जिम्मेवारी किसकी है तथा उस पर क्या कार्रवाई की जा सकती है। लेकिन प्रायमरी मेंबर से लेकर मिनी प्रांत इकाई के प्रधान ने जिस परिपक्वता का परिचय दिया है और अपनी गलती स्वीकार की है, वह देखकर मुझे लगता है कि हमें इस बदमजा किस्से को यहीं खत्म कर देना चाहिए। आखिर, चुनाव में हार-जीत लगी रहती है। तो मैं यह बैठक समाप्त करने की घोषणा करता हूं औैर मिनी प्रांत इकाई के प्रधान को आदेश देता हूं कि सबके जलपान की व्यवस्था की जाए।


#कोई नहीं जी! - महेश राजपूत

Comments

Popular posts from this blog

कंटीली तारों से घायल खबर : कश्मीर की सूचनाबंदी - 5

(कार्टून : सुहैल नक्शबंदी के आर्काइव से, सौजन्य : एफएससी) (एनडब्ल्यूएमआई-एफएससी रिपोर्ट)                  कश्मीर में इन्टरनेट शटडाउन कश्मीर के लिए इन्टरनेट शटडाउन कोई अनोखी बात नहीं है और 2012 से 180 बार इसका अनुभव कर चुका है । 4 अगस्त 2019 को मोबाइल और ब्रॉडबैंड इन्टरनेट सेवाओं पर प्रतिबन्ध इस साल के सात महीनों में 55वां था । पर यह पहली बार है कि मोबाइल, ब्रॉडबैंड इन्टरनेट सेवाएं, लैंडलाइन और केबल टीवी सब एक साथ बंद किये गए, नतीजतन कश्मीर के अन्दर और बाहर संचार के हर प्रकार को काट दिया गया । 2012 से इन्टरनेट शटडाउन का हिसाब रख रहे सॉफ्टवेयर फ्रीडम लॉ सेण्टर (एसएफएलसी) की एक रिपोर्ट के अनुसार मोबाइल इन्टरनेट सेवाओं पर सबसे बड़ी अवधि का बैन 2016 में 08 जुलाई 2016 को बुरहान वाणी के मारे जाने के बाद विरोध प्रदर्शनों के समय रहा. तब मोबाइल इन्टरनेट सेवाएं 133 दिन बंद रहीं । एसएफएलसी ट्रैकर के अनुसार, "पोस्टपेड नम्बरों पर इन्टरनेट सेवाएं 19 नवम्बर 2016 को बहाल की गयीं, लेकिन प्रीपेड उपयोगकर्ताओं की मोबाइल सेवाएं जनवरी 2017 मे...

प्रेमचंद का साहित्य और सिनेमा

-गुलजार हुसैन प्रेमचंद का साहित्य और सिनेमा के विषय पर सोचते हुए मुझे वर्तमान फिल्म इंडस्ट्री के साहित्यिक रुझान और इससे जुड़ी उथल-पुथल को समझने की जरूरत अधिक महसूस होती है। यह किसी से छुपा नहीं है कि पूंजीवादी ताकतों का बहुत प्रभाव हिंदी सहित अन्य भाषाओं की फिल्मों पर है।...और मेरा तो यह मानना है की प्रेमचंदकालीन सिनेमा के दौर की तुलना में यह दौर अधिक भयावह है , लेकिन इसके बावजूद साहित्यिक कृतियों पर आधारित अच्छी फिल्में अब भी बन रही हैं।  साहित्यिक कृतियों पर हिंदी भाषा में या फिर इससे इतर अन्य भारतीय भाषाओं में अच्छी फिल्में बन रही हैं , यह एक अलग विषय है लेकिन इतना तो तय है गंभीर साहित्यिक लेखन के लिए अब भी फिल्मी राहों में उतने ही कांटे बिछे हैं , जितने प्रेमचंद युग में थे। हां , स्थितियां बदली हैं और इतनी तो बदल ही गई हैं कि नई पीढ़ी अब स्थितियों को बखूबी समझने का प्रयास कर सके। प्रेमचंद जो उन दिनों देख पा रहे थे वही ' सच ' अब नई पीढ़ी खुली आंखों से देख पा रही है। तो मेरा मानना है कि साहित्यिक कृतियों या साहित्यकारों के योगदान की उपेक्षा हिंदी सिनेम...

कंटीली तारों से घायल खबर : कश्मीर की सूचनाबंदी - 3

(एनडब्ल्यूएमआई-एफएससी रिपोर्ट) हमारी तहकीकात की प्रमुख बातें: सेंसरशिप और समाचारों पर नियंत्रण हालांकि कोई अधिकारिक सेंसरशिप या बैन लागू नहीं है पर संचार चैनलों की कमी और आवाजाही पर प्रतिबंधों के कारण पत्रकारों को समाचार जुटाने के निम्नलिखित क़दमों में समस्या आ रही है:        इन्टरनेट और फ़ोन बंद होने के कारण घटनाओं के बारे में जानकारी मिलने या संपर्कों और स्रोतों से जानकारी मिलने में       कहीं आ-जा न पाने के कारण, कुछ इलाकों में प्रवेश पर पाबंदियों से, समाचार जुटाना बाधित हो रहा है       खुद या गवाहों से पुष्टि करने से रोके जाने, आधिकारिक स्रोतों से जानकारी की पुष्टि करने से मना करने के कारण समाचारों की विश्वसनीयता से समझौते के खतरे हैं        संपादकों से ईमेल अथवा फ़ोन पर तथ्यों की पुष्टि के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब न दे पाने के कारण या ख़बरों में सुधार न कर पाने के कारण ख़बरें छप नहीं पा रही हैं। केवल एक खबर मीडिया केंद्र में जाकर अपलोड करना काफी नहीं है यदि आप सवालों के जवाब देने के लिए...