Skip to main content

बड़े पैमाने पर यूनियनों से जुड़ रहे हैं अमरीकी पत्रकार

 


महामारी में एकजुटता ने ही बचाई नौकरियां

कोविड महामारी वर्ष 2020 में अमेरिका में 16,000 पत्रकारों ने नौकरियां गंवाईं लेकिन इनमें से अधिकांश वह मीडिया वर्कर थे, जो यूनियनाइज़्ड नहीं थे। यह कहना है अमेरिका में पत्रकारों व मीडियाकर्मियों की सबसे बड़ी यूनियन न्यूज़गिल्ड के अध्यक्ष जोन श्लेयुस का। उन्होंने यह बात आईजेनेट की हेलोइस हकीमी ले ग्रांड की रिपोर्ट में कही है। 

रिपोर्ट के अनुसार 2021 के पहले छह महीनों में अमेरिका में यूनियनों से रिकॉर्ड संख्या में पत्रकार और मीडियाकर्मी जुड़े हैं। मध्य जुलाई तक 29 संस्थानों के कर्मचारियों ने यूनियन प्रतिनिधित्व की मांग की। पिछले साल यानी 2020 में 37 संस्थानों में सफल संगठन बने।

इसका कारण है यूनियन से जुड़ने के लाभ। यूनियन में होने से मीडियाकर्मी अपनी नौकरियों, पारिश्रमिक, सेवाशर्तों, प्रकाशनों, रिपोर्टिंग की गुणवत्ता समेत कई बातों के लिए लड़ सकते हैं। जब कर्मचारी एकजुट होते हैं तो वह मुद्दों का सामना कर सकते हैं, संगठित मोर्चा बना सकते हैं और अपने पक्ष में प्रबंधन पर ज्यादा दबाव बना सकते हैं।

श्लेयुस के अनुसार “हम यूनियन से जुड़ते हैं क्योंकि हमें अपनी नौकरियों की परवाह है। हमें अपने साथियों की नौकरियों और उनकी सुरक्षा की परवाह है और हमें परवाह है समुदाय, हमारे लोकतंत्र में अपनी भूमिका की।“

बालटीमोर सन में पर्यावरण संवाददाता और अपने अखबार में गिल्ड नेता स्कॉट डांस बेहद सरल शब्दों में यूनियन का महत्व बताते हैं। उनके अनुसार यूनियनाइज़्ड होने का मतलब है टेबल पर आपके लिए भी एक कुर्सी है। अपने पारिश्रमिक व सेवाशर्तों में आपकी भी बात सुनी जाती है। वह कहते हैं कि इसका मतलब यह नहीं है कि आपको हमेशा वह मिले जो आप चाहते हैं पर यह आपके सुने जाने का आधिकारिक ज़रिया है।“

यूनियनें पत्रकारों को उन्हें और उनके साथियों को प्रभावित करने वाले मुद्दों पर लड़ने की अनुमति देती हैं। आप बेहतर पारिश्रमिक, अधिक समग्र लाभ और बेहतर सेवा शर्तों के लिए लड़ सकते हैं। 2019 में लॉस एंजेलेस टाइम्स गिल्ड ने मालिकों से तीन वर्षीय करार करने में सफलता पाई जिसके अनुसार अधिकांश कर्मचारियों को 5 फीसदी वेतन वृद्धि मली और आने वाले दो वर्षों में ढाई-ढाई प्रतिशत की वेतन वृद्धि सुनिश्चित की गई।

जब कर्मचारी यूनियन बनाते हैं तो वह अपने प्रबंधन से वित्तीय जानकारी व वेतन डाटा की जानकारी मांग सकते हैं।

इसी आधार पर लॉस एंजेलेस टाइम्स के कर्मचारियों ने यूनियन बनाने के बाद सैलरी डाटा जारी करने की मांग की जिससे पता चला कि महिलाएं व अश्वेत पत्रकारों को कम वेतन मिल रहा था। कर्मचारियों ने अखबार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया और 2020 में एक न्यायाधीश ने 240 वर्तमान व पूर्व कर्मचारियों के लिए मुआवजे को मंज़ूरी दी।

चूंकि मीडिया संस्थानों की हेज फंड, अरबपतियों औैर होल्डिंग कंपनियों द्वारा खरीदी के बाद गुणवत्तापूर्ण रिपोर्टिंग के बजाय राजस्व को प्राथमिकता दी जाती है, वेतन कटौतियां, छंटनियां की जाती हैं, यूनियनें मीडियाकर्मियों को अपनी आजीविका बचाने में मदद करती हैं।

2020 में बालटीमोर सन मैनहटन हेज फंड आल्डेन ग्लोबल कैपिटल खरीदने जा रहा था, पेपर की गिल्ड ने दूसरा मालिक ढूंढने के लिए ‘सेव द सन कैंपेन‘ चलाई। हालांकि यह अभियान सफल नहीं हुआ, यूनियन सुरक्षा के कारण परिणाम भुगतने के भय के बिना कर्मचारी मीडिया में गये और अपने न्यूज़रूम के भविष्य को लेकर अपनी चिंताएं बताईं।

पत्रकार अगर यूनियनाइज़्ड नहीं है तो प्रबंधन बिना वजह या मामूली वजह (कोई स्टोरी पसंद नहीं आई) को लेकर भी निकाल सकता है लेकिन यूनियन की सुरक्षा से लैस पत्रकार को अकारण नहीं निकाला जा सकता।

कोविड महामारी में मीडिया कर्मचारियों की यूनियनों ने आवश्यक बचाव प्रदान किया। महामारी के समय जब मीडिया संस्थान छंटनी, वेतन कटौती और फर्लो यानी अवैतनिक छुट्टी पर भेजे जाने जैसे कदम उठा रहे थे, यूनियनाइज़्ड होना काम आया। श्लेयुस के अनुसार कोविड महामारी वर्ष 2020 में अमेरिका में 16,000 पत्रकारों ने नौकरियां गंवाईं लेकिन इनमें से अधिकांश वह मीडिया वर्कर थे, जो यूनियनाइज़्ड नहीं थे। 

लॉस एंजेलिस टाइम्स ने मई 2020 में कर्मचारियों के लिए महीने में एक सप्ताह का फर्लो घोषित किया जिसका मतलब था पारिश्रमिक में 25 फीसदी घाटा। यूनियन सदस्यों ने प्रबंधन के साथ करार किया जिससे गिल्ड के सदस्यों को हटाया नहीं गया व अवैतनिक छुट्टियां सप्ताह में एक दिन तक घटाई गईं। इसके अलावा टाइम्स ने कैलिफोर्निया के ‘वर्क शेयरिंग‘ कार्यक्रम के लिए आवेदन पर प्रतिबद्धता जताई जिससे यूनियन सदस्यों को बेरोज़गारी लाभ मिले और वेतन के घाटे की पूरी भरपाई हो गई।

 

(आईजे नेट से साभार)       

Comments

Popular posts from this blog

कंटीली तारों से घायल खबर : कश्मीर की सूचनाबंदी - 5

(कार्टून : सुहैल नक्शबंदी के आर्काइव से, सौजन्य : एफएससी) (एनडब्ल्यूएमआई-एफएससी रिपोर्ट)                  कश्मीर में इन्टरनेट शटडाउन कश्मीर के लिए इन्टरनेट शटडाउन कोई अनोखी बात नहीं है और 2012 से 180 बार इसका अनुभव कर चुका है । 4 अगस्त 2019 को मोबाइल और ब्रॉडबैंड इन्टरनेट सेवाओं पर प्रतिबन्ध इस साल के सात महीनों में 55वां था । पर यह पहली बार है कि मोबाइल, ब्रॉडबैंड इन्टरनेट सेवाएं, लैंडलाइन और केबल टीवी सब एक साथ बंद किये गए, नतीजतन कश्मीर के अन्दर और बाहर संचार के हर प्रकार को काट दिया गया । 2012 से इन्टरनेट शटडाउन का हिसाब रख रहे सॉफ्टवेयर फ्रीडम लॉ सेण्टर (एसएफएलसी) की एक रिपोर्ट के अनुसार मोबाइल इन्टरनेट सेवाओं पर सबसे बड़ी अवधि का बैन 2016 में 08 जुलाई 2016 को बुरहान वाणी के मारे जाने के बाद विरोध प्रदर्शनों के समय रहा. तब मोबाइल इन्टरनेट सेवाएं 133 दिन बंद रहीं । एसएफएलसी ट्रैकर के अनुसार, "पोस्टपेड नम्बरों पर इन्टरनेट सेवाएं 19 नवम्बर 2016 को बहाल की गयीं, लेकिन प्रीपेड उपयोगकर्ताओं की मोबाइल सेवाएं जनवरी 2017 मे...

प्रेमचंद का साहित्य और सिनेमा

-गुलजार हुसैन प्रेमचंद का साहित्य और सिनेमा के विषय पर सोचते हुए मुझे वर्तमान फिल्म इंडस्ट्री के साहित्यिक रुझान और इससे जुड़ी उथल-पुथल को समझने की जरूरत अधिक महसूस होती है। यह किसी से छुपा नहीं है कि पूंजीवादी ताकतों का बहुत प्रभाव हिंदी सहित अन्य भाषाओं की फिल्मों पर है।...और मेरा तो यह मानना है की प्रेमचंदकालीन सिनेमा के दौर की तुलना में यह दौर अधिक भयावह है , लेकिन इसके बावजूद साहित्यिक कृतियों पर आधारित अच्छी फिल्में अब भी बन रही हैं।  साहित्यिक कृतियों पर हिंदी भाषा में या फिर इससे इतर अन्य भारतीय भाषाओं में अच्छी फिल्में बन रही हैं , यह एक अलग विषय है लेकिन इतना तो तय है गंभीर साहित्यिक लेखन के लिए अब भी फिल्मी राहों में उतने ही कांटे बिछे हैं , जितने प्रेमचंद युग में थे। हां , स्थितियां बदली हैं और इतनी तो बदल ही गई हैं कि नई पीढ़ी अब स्थितियों को बखूबी समझने का प्रयास कर सके। प्रेमचंद जो उन दिनों देख पा रहे थे वही ' सच ' अब नई पीढ़ी खुली आंखों से देख पा रही है। तो मेरा मानना है कि साहित्यिक कृतियों या साहित्यकारों के योगदान की उपेक्षा हिंदी सिनेम...

कंटीली तारों से घायल खबर : कश्मीर की सूचनाबंदी - 3

(एनडब्ल्यूएमआई-एफएससी रिपोर्ट) हमारी तहकीकात की प्रमुख बातें: सेंसरशिप और समाचारों पर नियंत्रण हालांकि कोई अधिकारिक सेंसरशिप या बैन लागू नहीं है पर संचार चैनलों की कमी और आवाजाही पर प्रतिबंधों के कारण पत्रकारों को समाचार जुटाने के निम्नलिखित क़दमों में समस्या आ रही है:        इन्टरनेट और फ़ोन बंद होने के कारण घटनाओं के बारे में जानकारी मिलने या संपर्कों और स्रोतों से जानकारी मिलने में       कहीं आ-जा न पाने के कारण, कुछ इलाकों में प्रवेश पर पाबंदियों से, समाचार जुटाना बाधित हो रहा है       खुद या गवाहों से पुष्टि करने से रोके जाने, आधिकारिक स्रोतों से जानकारी की पुष्टि करने से मना करने के कारण समाचारों की विश्वसनीयता से समझौते के खतरे हैं        संपादकों से ईमेल अथवा फ़ोन पर तथ्यों की पुष्टि के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब न दे पाने के कारण या ख़बरों में सुधार न कर पाने के कारण ख़बरें छप नहीं पा रही हैं। केवल एक खबर मीडिया केंद्र में जाकर अपलोड करना काफी नहीं है यदि आप सवालों के जवाब देने के लिए...