Skip to main content

बीजेपी हरियाणा अध्यक्ष के बेटे की करतूत बयान करती पीडिता की फेसबुक पोस्ट



चंडीगढ़ की सड़क पर मैं कल रात किडनैप होने से बाल-बाल बची!

इतना कहने के बाद सबसे पहले मैं चंडीगढ़ पुलिस की बेमिसाल दक्षता और बेहद परेशानी भरे हालात में किये मेरे फ़ोन पर तुरंत कार्रवाई करने के लिए उनका शुक्रिया अदा करना चाहूंगी। उन्होंने लगभग व्यवस्था में मेरा विश्वास रिस्टोर कर दिया
मैं सेक्टर-8 मार्किट से लगभग रात के 12.15 बजे ड्राइव कर रही था और एक पेट्रोल पंप के पास सड़क पार कर सेक्टर-7 में क्रॉस किया था। मैं एक मित्र के साथ फ़ोन पर भी थी और लगभग एक मिनट बाद मैंने महसूस किया कि एक कार मेरा पीछा कर रही थी।
यह एक सफ़ेद एसयूवी थी और मैंने जैसे उसे देखा, कार करीब आई और मेर्री कार के साथ-साथ चलने लगी। अब मैं सेक्टर-7 में थी, और सेक्टर-26 में सैंट जॉन स्कूल के बाद के सिग्नल की तरफ बढ़ रही थी।
एसयूवी में दो लड़के थे और दोनों आधी रात को एक अकेली लड़की को तंग करने का मज़ा लेते दिख रहे थे। यह देखते हुए कि उनकी कार कितनी लहरा रही थी, मुझे डराने के लिए काफी था कि कार मेरी कार से टकरा सकती थी।
अब तक मैं पूरी तरह सतर्क हो चुकी थी और थोड़ी घबराई हुई भी थी इसलिए मैंने सैंट जॉन स्कूल ट्राफिक लाइट से दायें मुड़ने का फैसला किया ताकि मैं मध्य मार्ग पर जा सकूं जो तुलनात्मक रूप से ज्यादा भीड़ वाला और सुरक्षित मार्ग था।
लेकिन मोड़ पर, उन्होंने मेरी कार के सामने रास्ता अवरुद्ध कर दिया और पेसेंजर सीट पर बैठा लड़का कार से बाहर निकल कर मेरी तरफ आने लगा। मैंने तेजी से अपनी कार रिवर्स की और सीधे आगे बढ़ी और वह मुझ तक पहुँच सकें इससे पहले अगला सिग्नल पार किया। इस बीच मिले थोड़े समय का इस्तेमाल मैंने पुलिस को १०० पर फ़ोन करने के लिए किया और उन्हें अपनी स्थिति, जगह और मैं किस दिशा में जा रही थी, की जानकारी दी।
जिस पुलिसकर्मी ने मेरा फ़ोन सुना था, मेरी आवाज़ से स्थिति की गंभीरता को पहचाना और जल्द ही मदद पहुँचाने का वायदा किया।
मैंने फ़ोन काटा और अब मुख्य सड़क पर पहुँच चुकी थी और १५ सेकंड तक एसयूवी नहीं देखी थी। इसलिए मैंने सोचा कि पुलिस से फ़ोन पर बात करते देखा होगा भाग गए। मैं गलत थी।
अब मैं मध्य मार्ग पर थी, ५-६ किलोमीटर तक एसयूवी मेरी चार के साथ चलती रही और हर १०-१५ सेकंड के बाद वह मुझे रुकने के लिए धमका रहे थे।
मैं अब तक बहुत घबरा गई थी क्योंकि वह मुझे किनारे करने की कोशिश कर रहे थे और मैं किसी तरह रास्ता बनाकर आगे बढ़ रही थी।
आधी रुआंसी, आधी किंकर्तव्यविमूढ़ क्योंकि नहीं जानती थी की आज रात मैं घर पहुँच पाऊँगी या नहीं।
उन लड़कों ने मुझे सॉलिटेयर होटल तक लगातार धमकाया और सिग्नल पर मेरी कार ब्लाक की।
इस बार उनके इरादे पक्के थे क्योंकि उन्होंने मेरे लिए आगे बढ़ने, भागने की कोई जगह नहीं छोड़ी थी और पेसेंजर सीट वाला यात्री कूदकर कार से बाहर निकला और मेरी कार की तरफ आने लगा।
मैंने पता नहीं कैसे, अपनी कार रिवर्स की और सिग्नल की तरफ बढ़ी जहाँ जगह थी, इस दौरान पूरा वक्त मैं गाडी का हॉर्न बजा रही थी। लड़का मेरी कार तक पहुँच चुका था और उसने मेरी खिड़की पर मुक्के मारने शुरू किये और मेरी कार का दरवाज़ा खोलने की कोशिश करने लगा।
जब वह यह कर रहा था मैंने सिग्नल पर एक पीसीआर आते देखी। दो पुलिस कर्मी एसयूवी की तरफ भागे और कार को काबू किया।
यदि देश के सर्वाधिक सुरक्षित शहरों में से माने जाने वाले शहर में औरतों को ऐसे हालात का सामना करना पड़ता है, तो सोचने वाली बात है हम कहाँ जा रहे हैं?
लेडीज! अपनी सुरक्षा के लिए ।।। बने। स्टे सेफ, लेडीज!     




(नोट: यह अंग्रेजी दैनिक 'दी ट्रिब्यून', चंडीगढ़ में छपी पीडिता की पोस्ट का हिंदी अनुवाद है। पीडिता एक प्रशासनिक अधिकारी की बेटी हैं और आरोपी बीजेपी हरियाणा अध्यक्ष सुभाष बराला का बेटा विकास और उसका आशीष नाम का दोस्त हैं। पुलिस ने दोनों को मौके से गिरफ्तार किया और शाम को उन्हें ज़मानत पर रिहा किया गया।) 

Comments

Popular posts from this blog

कंटीली तारों से घायल खबर : कश्मीर की सूचनाबंदी - 5

(कार्टून : सुहैल नक्शबंदी के आर्काइव से, सौजन्य : एफएससी) (एनडब्ल्यूएमआई-एफएससी रिपोर्ट)                  कश्मीर में इन्टरनेट शटडाउन कश्मीर के लिए इन्टरनेट शटडाउन कोई अनोखी बात नहीं है और 2012 से 180 बार इसका अनुभव कर चुका है । 4 अगस्त 2019 को मोबाइल और ब्रॉडबैंड इन्टरनेट सेवाओं पर प्रतिबन्ध इस साल के सात महीनों में 55वां था । पर यह पहली बार है कि मोबाइल, ब्रॉडबैंड इन्टरनेट सेवाएं, लैंडलाइन और केबल टीवी सब एक साथ बंद किये गए, नतीजतन कश्मीर के अन्दर और बाहर संचार के हर प्रकार को काट दिया गया । 2012 से इन्टरनेट शटडाउन का हिसाब रख रहे सॉफ्टवेयर फ्रीडम लॉ सेण्टर (एसएफएलसी) की एक रिपोर्ट के अनुसार मोबाइल इन्टरनेट सेवाओं पर सबसे बड़ी अवधि का बैन 2016 में 08 जुलाई 2016 को बुरहान वाणी के मारे जाने के बाद विरोध प्रदर्शनों के समय रहा. तब मोबाइल इन्टरनेट सेवाएं 133 दिन बंद रहीं । एसएफएलसी ट्रैकर के अनुसार, "पोस्टपेड नम्बरों पर इन्टरनेट सेवाएं 19 नवम्बर 2016 को बहाल की गयीं, लेकिन प्रीपेड उपयोगकर्ताओं की मोबाइल सेवाएं जनवरी 2017 मे...

प्रेमचंद का साहित्य और सिनेमा

-गुलजार हुसैन प्रेमचंद का साहित्य और सिनेमा के विषय पर सोचते हुए मुझे वर्तमान फिल्म इंडस्ट्री के साहित्यिक रुझान और इससे जुड़ी उथल-पुथल को समझने की जरूरत अधिक महसूस होती है। यह किसी से छुपा नहीं है कि पूंजीवादी ताकतों का बहुत प्रभाव हिंदी सहित अन्य भाषाओं की फिल्मों पर है।...और मेरा तो यह मानना है की प्रेमचंदकालीन सिनेमा के दौर की तुलना में यह दौर अधिक भयावह है , लेकिन इसके बावजूद साहित्यिक कृतियों पर आधारित अच्छी फिल्में अब भी बन रही हैं।  साहित्यिक कृतियों पर हिंदी भाषा में या फिर इससे इतर अन्य भारतीय भाषाओं में अच्छी फिल्में बन रही हैं , यह एक अलग विषय है लेकिन इतना तो तय है गंभीर साहित्यिक लेखन के लिए अब भी फिल्मी राहों में उतने ही कांटे बिछे हैं , जितने प्रेमचंद युग में थे। हां , स्थितियां बदली हैं और इतनी तो बदल ही गई हैं कि नई पीढ़ी अब स्थितियों को बखूबी समझने का प्रयास कर सके। प्रेमचंद जो उन दिनों देख पा रहे थे वही ' सच ' अब नई पीढ़ी खुली आंखों से देख पा रही है। तो मेरा मानना है कि साहित्यिक कृतियों या साहित्यकारों के योगदान की उपेक्षा हिंदी सिनेम...

कंटीली तारों से घायल खबर : कश्मीर की सूचनाबंदी - 3

(एनडब्ल्यूएमआई-एफएससी रिपोर्ट) हमारी तहकीकात की प्रमुख बातें: सेंसरशिप और समाचारों पर नियंत्रण हालांकि कोई अधिकारिक सेंसरशिप या बैन लागू नहीं है पर संचार चैनलों की कमी और आवाजाही पर प्रतिबंधों के कारण पत्रकारों को समाचार जुटाने के निम्नलिखित क़दमों में समस्या आ रही है:        इन्टरनेट और फ़ोन बंद होने के कारण घटनाओं के बारे में जानकारी मिलने या संपर्कों और स्रोतों से जानकारी मिलने में       कहीं आ-जा न पाने के कारण, कुछ इलाकों में प्रवेश पर पाबंदियों से, समाचार जुटाना बाधित हो रहा है       खुद या गवाहों से पुष्टि करने से रोके जाने, आधिकारिक स्रोतों से जानकारी की पुष्टि करने से मना करने के कारण समाचारों की विश्वसनीयता से समझौते के खतरे हैं        संपादकों से ईमेल अथवा फ़ोन पर तथ्यों की पुष्टि के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब न दे पाने के कारण या ख़बरों में सुधार न कर पाने के कारण ख़बरें छप नहीं पा रही हैं। केवल एक खबर मीडिया केंद्र में जाकर अपलोड करना काफी नहीं है यदि आप सवालों के जवाब देने के लिए...