Skip to main content

उप-कुलपति महोदय, टैंक देशभक्ति नहीं विध्वंस का स्मारक है!


जेएनयू के उप-कुलपति श्री एम. जगदीश कुमार की मांग सुनने के बाद से मन में एक सवाल उठ रहा था कि छात्रों को सेना के युद्धक टैंक अधिक प्रेरणा दे सकते हैं या हमारे महापुरुष और उनके रचे ग्रंथ? उप-कुलपति यह भूल गए कि वह जेएनयू के कुलगुरु भी हैं और भारतीय वांङमय में कुलगुरु को छात्रों के लिए ब्रह्मा, विष्णु, महेश्वर और साक्षात्‌ परब्रह्म ही बताया गया है। हालांकि इस सवाल का जवाब कुछ दिन बाद ही मिल गया जब उनकी मांग का समर्थन करते हुए भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने लोकसभा में शून्यकाल के दौरान ज़ोर देकर कहा कि जेएनयू के छात्रों को राष्ट्रभक्ति की शपथ लेनी ही चाहिए।
माना कि युद्धक टैंकों से कई शांतिपूर्ण काम भी लिए जा सकते हैं। मसलन, हमने ऐसी कई तस्वीरें देखी हैं जिनमें टैंकों पर बिठाकर लोगों को दुर्गम रास्ते पार कराए गए, मुस्कुराती हुई महिलाओं और बच्चों को टैंक पर सैर करवा कर उन्हें रोमांच से भर दिया गया। लेकिन ये अपवाद हैं। दुनिया भर में युद्धक टैंक भय का संचार करने और दमन का प्रतीक ही रहा है। टैंकों से इलाके फतह किए जाते हैं; विद्रोह कुचले जाते हैं। दुश्मन की जीती हुई ज़मीन पर इन टैंकों को नुमाइश के तौर पर इसलिए खड़ा किया जाता रहा है कि वह अपनी औकात न भूले। इसके बावजूद विजित लोग कई बार ऐसा साहस दिखा देते हैं कि टैंक के तोप की नली बहादुरों के सामने सर झुका देती है। चीन के थिएन आन मन सर्कल पर 1989 में ऐसा ही एक लोकतंत्र समर्थक छात्र सीना तान कर खड़ा हो गया था और टैंक को उसके सामने सर झुकाना पड़ा था। लेकिन हमें मुगालते में नहीं रहना चाहिए; अंततः टैंक ने उस चौक पर अपनी चिर-परिचित विध्वंशकारी भूमिका ही अदा की थी।
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के उप-कुलपति अपने कैम्पस में एक ऐसा ही टैंक नुमाइश के लिए रखवाना चाहते हैं ताकि उसे देख-देख कर छात्रों के मन में देशभक्ति का जज्बा उफान मारने लगे। दरअसल जेएनयू में पहली बार कारगिल विजय दिवस मनाया जा रहा था। इस अवसर पर भाजपा की अगुवाई वाली एनडीए सरकार के दो केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और जनरल वीके सिंह मौजूद थे। इन लोगों से उप-कुलपति ने सेना का एक टैंक मांग लिया। टीवी पर देशभक्ति की भावनाएं बहाने के लिए मशहूर रिटायर्ड मेजर जनरल जीडी बख्शी, लेखक राजीव मल्होत्रा और उम्दा क्रिकेटर गौतम गंभीर भी वहां उपस्थित थे।
नागरिकों के मन में देशभक्ति की भावना जगाने और बढ़ाने से भला किसे ऐतराज हो सकता है? लेकिन विश्वविद्यालय परिसर में टैंक लगाकर देशभक्ति उपजाने का तरीका कुछ हजम नहीं होता। इस समारोह में उपस्थित मान्यवरों ने तिरंगे और सेना का कई बार इस अंदाज़ में हवाला दिया था, गोया जेएनयू में सेना और तिरंगे का अपमान, अर्थात देशद्रोह का कारखाना चलता है! गंभीर ने याद दिलाया कि तिरंगे के सम्मान से कोई समझौता नहीं किया जा सकता। अब उन्हें कौन समझाए कि जिस प्रशासनिक भवन में बैठकर उप-कुलपति जेएनयू का वैचारिक कायापलट करने चले हैं उसके ऊपर तो बरसों से तिरंगा लहरा रहा है!
ऐसा भी नहीं लगता कि उप-कुलपति का कैम्पस में टैंक से दमन-चक्र चलवाने का वाकई कोई इरादा रहा होगा, लेकिन वक्ताओं की भाषा के तेवरों से यही अंदाज़ा लगा है कि उनका लक्ष्य देशभक्ति का जज्बा पैदा करने की बजाए कुछ और ही था। लेखक राजीव मल्होत्रा का कहना था- “भारतीय सेना ने जेएनयू पर कब्ज़ा कर लिया है।” वीर रस के रिटायर्ड सैन्य अधिकारी मेजर जनरल बख्शी ने याद दिलाया कि अभी जादवपुर और हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी पर कब्ज़ा होना शेष है।
सवाल उठता है कि अपने ही शिक्षा के मंदिरों के बारे में यह किस तरह की हमलावर भाषा बोली जा रही है? ध्यान रहे कि जिन विश्वविद्यालयों पर कब्ज़ा करने की बात की गई वे वैचारिक स्वतंत्रता की ऐसी मिसाले हैं जहां छात्र अकादमिक सुधारों के साथ-साथ मानसिक बंधनों से आज़ादी, समानता और दिखते हुए न्याय की खुलेआम मांग करते रहे हैं, वे असहमति की संस्कृति के वाहक रहे हैं और सरकार की गलत शैक्षणिक नीतियों का अक्सर विरोध भी करते आए हैं। इन पर कब्ज़ा करने की भाषा-शैली से तो यही लगता है कि भारत में लोकतांत्रिक सद्गुणों की कोई कदर ही नहीं बची!
जेएनयू की ख़ासियत यह भी है कि वहाँ दलित, आदिवासी, पिछड़े और गरीब छात्र-छात्राओं की संख्या काफी ज़्यादा रहती है और यहां के प्राध्यापक इन विद्यार्थियों का हर स्तर पर साथ देते हैं। दक्षिणपंथी, मध्यमार्गी और वामपंथी- हर तरह विचारधारा यहां फलती-फूलती है। लेकिन विचारों की लड़ाई टैंकों से नहीं लड़ी जाती। इससे तो यही संदेश जाता है कि आपके विचार दुर्बल और खोखले हैं। कल्पना कीजिए कि कोई छात्र साल भर की तैयारी के बाद परीक्षा देने जा रहा हो और अचानक उसे सामने युद्धक टैंक खड़ा दिख जाए तो उसकी मानसिक अवस्था क्या होगी? टैंक किसी पंथी में भेदभाव नहीं करता। वह सबको एकसमान भयातुर करता है।
वैसे भी देशभक्ति किसी ब्रांडेड साबुन की खुशबू नहीं है जिसे आप प्रचार के माध्यम से लोगों में भर दें। राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान का भेद न जानने वाला किसान-मजदूर भी देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत होता है और सीमा पर डटा सैनिक भी। सुप्रीम कोर्ट की समझ यह है कि सिनेमाघरों में फिल्म शुरू होने से पहले राष्ट्रगीत बजाना और उस दौरान दर्शकों का खड़ा रहना अनिवार्य करके देशभक्ति की भावना का संचार किया जा सकता है। हाल ही में मद्रास हाई कोर्ट ने आदेश दिया कि तमिलनाडु के सभी स्कूल, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में सप्ताह में एक बार वंदे मातरम बजना चाहिए तथा सभी सरकारी दफ्तरों और निजी कंपनियों के अंदर महीने में कम से कम एक बार राष्ट्रगीत बजाना ही होगा। माननीय न्यायालय की समझ सही हो सकती है, लेकिन इन अहिंसक और रचनात्मक कदमों से भी लोगों के मन में देशभक्ति प्रबल होने की गारंटी तो वह भी नहीं दे सकता!
क्या जेएनयू के उप-कुलपति इस बात की गारंटी दे सकते हैं कि हिंसा और विध्वंश के स्मारक युद्धक टैंक को कैम्पस में किसी जगह खड़ा कर देने मात्र से छात्रों के मन में देशभक्ति की पवित्र भावना हिलोरें मारने लगेगी?

-विजयशंकर चतुर्वेदी, वरिष्ठ पत्रकार

लेखक से ट्विटर पर जुड़ने के लिए क्लिक करें-  https://twitter.com/VijayshankarC


और फेसबुक पर जुड़ने के लिए क्लिक करें-  https://www.facebook.com/vijayshankar.chaturvedi

Comments

Popular posts from this blog

कंटीली तारों से घायल खबर : कश्मीर की सूचनाबंदी - 5

(कार्टून : सुहैल नक्शबंदी के आर्काइव से, सौजन्य : एफएससी) (एनडब्ल्यूएमआई-एफएससी रिपोर्ट)                  कश्मीर में इन्टरनेट शटडाउन कश्मीर के लिए इन्टरनेट शटडाउन कोई अनोखी बात नहीं है और 2012 से 180 बार इसका अनुभव कर चुका है । 4 अगस्त 2019 को मोबाइल और ब्रॉडबैंड इन्टरनेट सेवाओं पर प्रतिबन्ध इस साल के सात महीनों में 55वां था । पर यह पहली बार है कि मोबाइल, ब्रॉडबैंड इन्टरनेट सेवाएं, लैंडलाइन और केबल टीवी सब एक साथ बंद किये गए, नतीजतन कश्मीर के अन्दर और बाहर संचार के हर प्रकार को काट दिया गया । 2012 से इन्टरनेट शटडाउन का हिसाब रख रहे सॉफ्टवेयर फ्रीडम लॉ सेण्टर (एसएफएलसी) की एक रिपोर्ट के अनुसार मोबाइल इन्टरनेट सेवाओं पर सबसे बड़ी अवधि का बैन 2016 में 08 जुलाई 2016 को बुरहान वाणी के मारे जाने के बाद विरोध प्रदर्शनों के समय रहा. तब मोबाइल इन्टरनेट सेवाएं 133 दिन बंद रहीं । एसएफएलसी ट्रैकर के अनुसार, "पोस्टपेड नम्बरों पर इन्टरनेट सेवाएं 19 नवम्बर 2016 को बहाल की गयीं, लेकिन प्रीपेड उपयोगकर्ताओं की मोबाइल सेवाएं जनवरी 2017 मे...

प्रेमचंद का साहित्य और सिनेमा

-गुलजार हुसैन प्रेमचंद का साहित्य और सिनेमा के विषय पर सोचते हुए मुझे वर्तमान फिल्म इंडस्ट्री के साहित्यिक रुझान और इससे जुड़ी उथल-पुथल को समझने की जरूरत अधिक महसूस होती है। यह किसी से छुपा नहीं है कि पूंजीवादी ताकतों का बहुत प्रभाव हिंदी सहित अन्य भाषाओं की फिल्मों पर है।...और मेरा तो यह मानना है की प्रेमचंदकालीन सिनेमा के दौर की तुलना में यह दौर अधिक भयावह है , लेकिन इसके बावजूद साहित्यिक कृतियों पर आधारित अच्छी फिल्में अब भी बन रही हैं।  साहित्यिक कृतियों पर हिंदी भाषा में या फिर इससे इतर अन्य भारतीय भाषाओं में अच्छी फिल्में बन रही हैं , यह एक अलग विषय है लेकिन इतना तो तय है गंभीर साहित्यिक लेखन के लिए अब भी फिल्मी राहों में उतने ही कांटे बिछे हैं , जितने प्रेमचंद युग में थे। हां , स्थितियां बदली हैं और इतनी तो बदल ही गई हैं कि नई पीढ़ी अब स्थितियों को बखूबी समझने का प्रयास कर सके। प्रेमचंद जो उन दिनों देख पा रहे थे वही ' सच ' अब नई पीढ़ी खुली आंखों से देख पा रही है। तो मेरा मानना है कि साहित्यिक कृतियों या साहित्यकारों के योगदान की उपेक्षा हिंदी सिनेम...

कंटीली तारों से घायल खबर : कश्मीर की सूचनाबंदी - 3

(एनडब्ल्यूएमआई-एफएससी रिपोर्ट) हमारी तहकीकात की प्रमुख बातें: सेंसरशिप और समाचारों पर नियंत्रण हालांकि कोई अधिकारिक सेंसरशिप या बैन लागू नहीं है पर संचार चैनलों की कमी और आवाजाही पर प्रतिबंधों के कारण पत्रकारों को समाचार जुटाने के निम्नलिखित क़दमों में समस्या आ रही है:        इन्टरनेट और फ़ोन बंद होने के कारण घटनाओं के बारे में जानकारी मिलने या संपर्कों और स्रोतों से जानकारी मिलने में       कहीं आ-जा न पाने के कारण, कुछ इलाकों में प्रवेश पर पाबंदियों से, समाचार जुटाना बाधित हो रहा है       खुद या गवाहों से पुष्टि करने से रोके जाने, आधिकारिक स्रोतों से जानकारी की पुष्टि करने से मना करने के कारण समाचारों की विश्वसनीयता से समझौते के खतरे हैं        संपादकों से ईमेल अथवा फ़ोन पर तथ्यों की पुष्टि के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब न दे पाने के कारण या ख़बरों में सुधार न कर पाने के कारण ख़बरें छप नहीं पा रही हैं। केवल एक खबर मीडिया केंद्र में जाकर अपलोड करना काफी नहीं है यदि आप सवालों के जवाब देने के लिए...