Skip to main content

काश! स्टूडियो का फ्लोर फट जाए और मैं उसमें समा जाऊं! (एक भक्त की डायरी से)



वैसे तो मैं भी चोरी करना पाप मानता हूँ पर चूंकि यह जानने की उत्सुकता हमेशा मन में रही है कि एक भक्त के दिमाग में क्या चलता है, इसलिए मौका मिला तो मैं खुद को रोक नहीं पाया और एक भक्त (जो एक टीवी  न्यूज़ चैनल में काम करता है) की डायरी चुरा ली। यहाँ पेश है उसकी अप्रैल महीने में की गयी कुछ एंट्रीज़, विशेष 'बैठे-ठाले' के पाठकों के लिए:

01 अप्रैल
आज एक अजीब किस्सा हो गया। मैंने जब ऑफिस में प्रवेश किया तो मेरे कुछ साथी जो किसी बात पर 'हो-हो' कर हंस रहे थे, मुझे देखते ही चुप हो गए। मैं समझ गया वह मेरे बारे में ही कुछ बात कर रहे होंगे और हंस रहे होंगे। फिर याद आया कि आज अप्रैल फूल डे है और मेरे ऑफिस में कुछ कुलीग ऐसे 'देश-द्रोही' हैं जिनकी राय में 'भक्त' और 'मूर्ख' में कोई अंतर नहीं है इसलिए मेरे पीछे मुझ पर हंस रहे होंगे। शिट! मैं भी क्या-क्या सोच लेता हूँ। कभी मुझे किसी ने भक्त कहा तो नहीं है और न ही मैं उनके सामने पीएम की तारीफ़ करता हूँ, फिर भला वह क्यों मुझे भक्त मानेंगे? मैंने बड़ी मुश्किल से नकारात्मक विचार अपने मन से निकाले और अपने डेस्क पर जाकर काम करने लगा।

****

12 अप्रैल
यह उन्नाव और कठुआ के मामलों पर बड़ा बवाल हो गया है। उन्नाव में एक माननीय विधायक पर बलात्कार का आरोप! न्याय की गुहार लगाने पर पीडिता के पिता को ही सलाखों के पीछे डाल दिया! फिर हिरासत में मौत! उधर कठुआ में एक आठ साल की बच्ची के साथ बलात्कार और हत्या! दोनों घटनाएं शर्मनाक हैं! बच्ची के साथ घटी घटना की निंदा तो हर किसी को करनी चाहिए पर बच्ची के मुस्लिम होने और आरोपियों के हिन्दू होने को क्यों उछाला जा रहा है? ऑफिस में इस मुद्दे पर बहुत बहस हो रही है। मैं तो चुप ही रहता हूँ। मैं मानता हूँ जो हुआ गलत हुआ। पर इस पहलु को क्यों हाईलाइट किया जाए कि जो हुआ एक देवस्थान में हुआ? मैं मानता हूँ आरोपियों के समर्थन में हमारी पार्टी के मंत्रियों का रैली में शामिल होना गलत है। तिरंगे के साथ प्रदर्शन का तो कतई बचाव नहीं किया जा सकता। वकीलों का चार्जशीट फाइल होने देने में अड़ंगे डालना भी गलत है पर मैं यह भी मानता इस संवेदनशील मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। पीएम बोलें तो स्थिति स्पष्ट हो! पीएम बोल क्यों नहीं रहे हैं? मीडिया मज़ाक उड़ा रहा है उनका! मेरे से बर्दाश्त नहीं हो रहा! क्या करूं?

****
14 अप्रैल
पिछले कुछ दिनों से मन खराब रहा। सुप्रीम कोर्ट के एससी/एसटी एक्ट के बारे में एक फैसले को लेकर दो अप्रैल को दलितों ने भारत बंद किया था। देश के कुछ हिस्सों में हिंसा हुई। हिंसा बहुत बुरी बात है! नौ लोगों के मारे जाने की भी खबर है। अफ़सोस तो होता है। हमारे पीएम दिन में बीस-बीस घंटे काम करते हैं देश के विकास के लिए और इन लोगों को कोई काम ही नहीं है! आखिर इन लोगों को शिकायत क्या है? एक कानून में थोड़ा सा बदलाव ही तो किया गया है! उस पर इतना बवाल! आरक्षण पहले से समस्या बना हुआ है! हम मेरिट के पेट्रोल के बूते देश की गाड़ी टॉप गियर में चलाना चाहते हैं और वह गाड़ी को रिज़र्व में ही रखना चाहते हैं।  हम आंबेडकर का कितना सम्मान करते हैं। जगह-जगह स्थापित उनकी प्रतिमाओं की सुरक्षा के लिए हम पिंजरे तक बनाते हैं (उस पर भी बवाल होता है), प्रतिमाओं का रंग-रोगन करते हैं तो उससे भी उनके अनुयायियों को प्रॉब्लम होती है। अरे भाई, उन्हें भगवा कपडे पहनाये तो कौन सी आफत आ गयी? उनके शरीर पर नीले रंग का एक ही सूट देख-देख कर क्या आप उकता नहीं गए हैं?
अब देखिये न, आज ही देश भर में हमने आंबेडकर जयंती मनाई। सरकार कितना खर्च करती है ऐसे आयोजनों पर। मीडिया में विज्ञापन देने से लेकर जगह-जगह कार्यक्रमों का आयोजन। पीएम से लेकर हमारी सरकारों के मुख्यमंत्री, मंत्री कार्यक्रमों में शामिल होते हैं। आंबेडकर की प्रतिमाएं, स्मारक बनाने समेत विभिन्न योजनाओं की घोषणाएं करते हैं (खाली घोषणाएं ही नहीं करते उनमें से कुछ योजनाओं पर अमल भी किया जाता है)। और क्या करें? कितना करें? 

***
30 अप्रैल
बहुत चाहा कि बिप्लब देव के बारे में न लिखूं पर यह बंदा तो हद ही कर रहा है। दफ्तर में सब मुझे देखकर उनके किसी न किसी बयान का ज़िक्र कर घेरने की कोशिश करते हैं। मैं कहाँ तक उन्हें डिफेंड करूं? कम ऑन! महाभारत के समय में इंटरनेट? भारत के कोने-कोने में बिजली तो अभी पहुंची है, इंटरनेट कहाँ से होगी? काहे से चलती होगी? मज़ाक बना दिया है। "नौकरी के लिए नेताओं के पीछे मत भागो, पान की दूकान लगाओ! गाय पालो!" बस अब मूत में मछलियाँ पालने की सलाह देना बाकी है! अभी उस दिन मैं ऑफिस पहुंचा तो टीवी पर उन्हीं की न्यूज़ चल रही थी। एक साथी ने कहा, "मानना पड़ेगा, बंदा प्राइम मिनिस्टर मटेरियल है!" दूसरे ने कहा, "बड़े मियां तो बड़े मियां, छोटे मियां सुभानअल्लाह!" तीसरे ने कहा, "अरे जब इनके बॉस गणेश के ज़माने में प्लास्टिक सर्जरी होने की बात कहते हैं, महाभारत काल में जेनेरिक साइंस होने की बात कहते हैं, तो इनका मज़ाक क्यों उड़ा रहे हो? बेचारे को इतना हक़ तो बनता ही है!" मैं तो शर्म से पानी-पानी हो गया! मुझे उस समय लगा काश! स्टूडियो का फ्लोर फट जाए और मैं उसमें समा जाऊं!

***

पर जाहिर है स्टूडियो का फ्लोर नहीं फटा और यह भक्त उस रोज़ डायरी लिख पाया। मुझे तो उससे सहानुभूति है, आपको?

कोई नहीं जी! #14 महेश राजपूत  
         


Comments

Popular posts from this blog

कंटीली तारों से घायल खबर : कश्मीर की सूचनाबंदी - 5

(कार्टून : सुहैल नक्शबंदी के आर्काइव से, सौजन्य : एफएससी) (एनडब्ल्यूएमआई-एफएससी रिपोर्ट)                  कश्मीर में इन्टरनेट शटडाउन कश्मीर के लिए इन्टरनेट शटडाउन कोई अनोखी बात नहीं है और 2012 से 180 बार इसका अनुभव कर चुका है । 4 अगस्त 2019 को मोबाइल और ब्रॉडबैंड इन्टरनेट सेवाओं पर प्रतिबन्ध इस साल के सात महीनों में 55वां था । पर यह पहली बार है कि मोबाइल, ब्रॉडबैंड इन्टरनेट सेवाएं, लैंडलाइन और केबल टीवी सब एक साथ बंद किये गए, नतीजतन कश्मीर के अन्दर और बाहर संचार के हर प्रकार को काट दिया गया । 2012 से इन्टरनेट शटडाउन का हिसाब रख रहे सॉफ्टवेयर फ्रीडम लॉ सेण्टर (एसएफएलसी) की एक रिपोर्ट के अनुसार मोबाइल इन्टरनेट सेवाओं पर सबसे बड़ी अवधि का बैन 2016 में 08 जुलाई 2016 को बुरहान वाणी के मारे जाने के बाद विरोध प्रदर्शनों के समय रहा. तब मोबाइल इन्टरनेट सेवाएं 133 दिन बंद रहीं । एसएफएलसी ट्रैकर के अनुसार, "पोस्टपेड नम्बरों पर इन्टरनेट सेवाएं 19 नवम्बर 2016 को बहाल की गयीं, लेकिन प्रीपेड उपयोगकर्ताओं की मोबाइल सेवाएं जनवरी 2017 मे...

प्रेमचंद का साहित्य और सिनेमा

-गुलजार हुसैन प्रेमचंद का साहित्य और सिनेमा के विषय पर सोचते हुए मुझे वर्तमान फिल्म इंडस्ट्री के साहित्यिक रुझान और इससे जुड़ी उथल-पुथल को समझने की जरूरत अधिक महसूस होती है। यह किसी से छुपा नहीं है कि पूंजीवादी ताकतों का बहुत प्रभाव हिंदी सहित अन्य भाषाओं की फिल्मों पर है।...और मेरा तो यह मानना है की प्रेमचंदकालीन सिनेमा के दौर की तुलना में यह दौर अधिक भयावह है , लेकिन इसके बावजूद साहित्यिक कृतियों पर आधारित अच्छी फिल्में अब भी बन रही हैं।  साहित्यिक कृतियों पर हिंदी भाषा में या फिर इससे इतर अन्य भारतीय भाषाओं में अच्छी फिल्में बन रही हैं , यह एक अलग विषय है लेकिन इतना तो तय है गंभीर साहित्यिक लेखन के लिए अब भी फिल्मी राहों में उतने ही कांटे बिछे हैं , जितने प्रेमचंद युग में थे। हां , स्थितियां बदली हैं और इतनी तो बदल ही गई हैं कि नई पीढ़ी अब स्थितियों को बखूबी समझने का प्रयास कर सके। प्रेमचंद जो उन दिनों देख पा रहे थे वही ' सच ' अब नई पीढ़ी खुली आंखों से देख पा रही है। तो मेरा मानना है कि साहित्यिक कृतियों या साहित्यकारों के योगदान की उपेक्षा हिंदी सिनेम...

कंटीली तारों से घायल खबर : कश्मीर की सूचनाबंदी - 3

(एनडब्ल्यूएमआई-एफएससी रिपोर्ट) हमारी तहकीकात की प्रमुख बातें: सेंसरशिप और समाचारों पर नियंत्रण हालांकि कोई अधिकारिक सेंसरशिप या बैन लागू नहीं है पर संचार चैनलों की कमी और आवाजाही पर प्रतिबंधों के कारण पत्रकारों को समाचार जुटाने के निम्नलिखित क़दमों में समस्या आ रही है:        इन्टरनेट और फ़ोन बंद होने के कारण घटनाओं के बारे में जानकारी मिलने या संपर्कों और स्रोतों से जानकारी मिलने में       कहीं आ-जा न पाने के कारण, कुछ इलाकों में प्रवेश पर पाबंदियों से, समाचार जुटाना बाधित हो रहा है       खुद या गवाहों से पुष्टि करने से रोके जाने, आधिकारिक स्रोतों से जानकारी की पुष्टि करने से मना करने के कारण समाचारों की विश्वसनीयता से समझौते के खतरे हैं        संपादकों से ईमेल अथवा फ़ोन पर तथ्यों की पुष्टि के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब न दे पाने के कारण या ख़बरों में सुधार न कर पाने के कारण ख़बरें छप नहीं पा रही हैं। केवल एक खबर मीडिया केंद्र में जाकर अपलोड करना काफी नहीं है यदि आप सवालों के जवाब देने के लिए...