मुंबई: गीतकार, लेखक और फिल्मकार गुलज़ार के प्रशंसकों के लिए एक खुशखबरी है. गिरगांव चौपाटी स्थित भवन में ६ फरवरी से १० फरवरी के बीच गुलज़ार
फिल्मोत्सव का आयोजन किया गया है.
भारतीय विद्या भवन और सिने सोसाइटी मिलकर इसका आयोजन कर रही हैं.
इसमें गुलज़ार साब की पांच फिल्मों परिचय, माचिस, कोशिश, मेरे अपने और आंधी का प्रदर्शन
किया जाएगा. प्रतिदिन शाम सवा छह बजे फिल्म का प्रदर्शन होगा.
प्रवेश नि:शुल्क है और पास भवन पर ३ फरवरी से सुबह १०.०० बजे से शाम
६.०० बजे तक प्राप्त किये जा सकते हैं. एक व्यक्ति को किन्हीं ३ फिल्मों के २ पास
मिलेंगे.
Comments
Post a Comment