मुम्बई: व्हिसलिंग वुड्स और
स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन मिलकर १ मार्च से ५ मार्च तक एक पटकथा लेखन कार्यशाला का
आयोजन व्हिसलिंग वुड्स, मुंबई में कर रहे हैं.
कार्यशाला के मुख्य
संचालक वरिष्ठ फिल्म लेखक अंजुम राजाबली (द्रोहकाल, गुलाम, राजनीति) होंगे. उनके
साथ जयदीप साहनी (चक दे इंडिया), शकुन बत्रा (कपूर एंड संस), गौरी शिंदे (डिअर
ज़िन्दगी), जूही चतुर्वेदी (पीकू), अश्विनी अईयर तिवारी (निल बट्टे सन्नाटा),
श्रीराम राघवन (बदलापुर), श्रीधर राघवन (दम मारो दम), निखिल मेहरोत्रा (दंगल) और श्रेयस
जैन (दंगल) नए लेखकों का मार्गदर्शन करेंगे.
कार्यशाला में पटकथा
लेखन के उपयोगी सिध्दांतों, नवरस थ्योरी, भारतीय पौराणिकी, कॉपीराईट लॉ, लेखकों के अनुबंध आदि पर मार्गदर्शन किया जाएगा.
कार्यशाला में
हिस्सा लेने के लिए स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन के सदस्यों के लिए शुल्क ८,५०० रुपये
है, जबकि गैर सदस्यों के लिए ११,००० रुपये.
बाकी तो प्रयास सराहनीय है ही। खड़ी पाई का उपयोग करें पूर्णविराम के लिए।
ReplyDeleteसुझाव के लिए धन्यवाद, कामताजी।
Delete