Skip to main content

नोटबैन अगेन...!




पिछले साल की पोस्ट-दीवाली रिलीज़ ब्लॉकबस्टर फिल्म 'नोटबैन' के निर्माताओं को इसकी सफलता भुनाने के लिए सीक्वल बनाने की सूझी सो उन्होंने फिल्म से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण लोगों की एक बैठक बुलाई बैठक में मीडिया को प्रवेश नहीं दिया गया पर आपका खादिम किसी तरह बैठक की खबर निकाल लाया पेश है एक्सक्लूसिव रिपोर्ट:
बैठक की शुरुआत निर्माता, निर्देशक, पटकथा लेखक और नायक, जिसे सब प्रधानजी कहकर पुकारते हैं, ने की और कहा, "मैं बिना भूमिका बांधे आप लोगों से पूछना चाहूँगा कि सीक्वल का नाम क्या रखा जाए?
तुरंत कई प्रस्ताव आये जिनमें 'नोटबैन दोबारा', 'नोटबैन रिटर्न्स', 'फिर से नोटबैन' और 'नोटबैन अगेन' शामिल थे प्रधानजी को 'नोटबैन अगेन' पसंद आया और नाम तय कर लिया गया। फिर उन्होंने दूसरा सवाल दागा, 'फिल्म में कंटेंट क्या होगा?'
प्रधानजी के साथ हमेशा चाय के साथ केतली की तरह रहने वाले एसोसिएट डायरेक्टर यानी सह-निर्देशक ने कहा, "सर, पहला पार्ट सुपर-डुपर हिट होने के कारण लोगों की अपेक्षाएं बढ़ गयी हैं इसलिए इस बार और बड़ा धमाका करना पड़ेगा। मेरा सुझाव है कि इस बार सारे नोट और नोटों के साथ सिक्के भी बंद कर देते हैं।"
एक हाजरीन ने कहा, "यानी हंड्रेड परसेंट? गुड पर फिर बदले में कौन से नोट शुरू करेंगे?"
एसोसिएट : 10,000 और 20,000 के नोट शुरू करते हैं। जितना बड़ा नोट खर्च करना उतना ही मुश्किल। बोले तो लोगों की जेब में नोट आयेंगे तो जल्दी निकलेंगे नहीं और इस तरह उनकी जेब ज्यादा समय तक भारी रहेगी और वह खुश रहेंगे।
सबने ने तुरंत 'हाँ' में 'हाँ' मिलाई और कहा, "ब्रिलियंट आईडिया है।"
एक असिस्टेंट डायरेक्टर यानी एडी ने डरते-डरते कहा, "जान की माफ़ी पाऊं तो कुछ बोलूं"
प्रधानजी अच्छे मूड में थे, सो उन्होंने कहा,"बोलो!"
एडी ने कहा, "सर, नोटबैन का एक सीक्वल जीएसटी शीर्षक से हम बना चुके हैं..."
उसकी बात पूरी नहीं होने दी गयी और चीफ असिस्टेंट डायरेक्टर ने उसे डपटते हुए कहा, " 'जीएसटी' नोटबैन का सीक्वल नहीं था। वह हमारी फिल्म भी नहीं थी, भूल गए उसकी मूल पटकथा खांग्रेस की थी।  हमारे सर रमेश सिप्पी की तरह 'शोले' के बाद 'शान' नहीं बनाने वाले वह तो राजकुमार हिरानी की तरह 'मुन्नाभाई एमएमबीएस' के बाद 'लगे रहो मुन्नाभाई' बनायेंगे। समझे!"  
विवाद समाप्त होते देख अब तक चुप बैठे एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर ने कहा, "तो ठीक है, सबसे पहले इसकी पटकथा लिखनी होगी।
प्रधानजी ने अनुमोदन करते हुए पूछा,  "कौन लिखेगा?" 
चीफ एडी: सर, आपके रहते और कौन लिख सकता है?
प्रधानजी खुश हुए, उन्होंने दूसरा सवाल दागा, "निर्देशन कौन करेगा?
चीफ एडी: सर, आपके रहते और कौन निर्देशन कर सकता है?
प्रधानजी और भी खुश हुए और पुछा, "इसमें नायक कौन होगा?"
चीफ एडी : सर, आपके रहते और कौन हो सकता है?
प्रधानजी  की बांछे खिल गयीं और उन्होंने पूछा, "खलनायक कौन होगा?"
चीफ एडी : सर...
प्रधानजी (काटते हुए) :  अबके अगर बोला कि मेरे रहते और कौन हो सकता है तो गला दबा दूंगा।
चीफ एडी : मैं यह नहीं कहने जा रहा था। खलनायक तो हमारे सामने कई हैं, खांग्रेसी, वामी, आपिये, अनर्थशास्त्री...
गदगद प्रधानजी  ने कहा, "बस, बस तुम सही लाइन पर जा रहे हो तो तय रहा फिल्म तुरंत फ्लोर पर जायेगी ताकि हम इसे 'नोटबैन' की पहली बरसी आई मीन पहली जयंती तक तैयार कर रिलीज़ कर सकें।"
सबने एक साथ बोला, "योर विश इज आवर कमांड!"
चीफ  : गुड! मीटिंग इज ओवर ऊंदिया मंगाओ!
और इस तरह से बैठक ख़त्म हो गयी। फिलहाल के लिए इतना ही, निकट भविष्य में नोटबैन का सीक्वल देखने को मिले तो याद रखियेगा उसके बारे में सबसे पहले हमने आपको बताया था और हाँ, किसी भी अपडेट के लिए वाच दिस स्पेस! 

कोई नहीं जी!-5/महेश राजपूत          कार्टून साभार : इस्माइल लहरी 

Comments

Popular posts from this blog

कंटीली तारों से घायल खबर : कश्मीर की सूचनाबंदी - 5

(कार्टून : सुहैल नक्शबंदी के आर्काइव से, सौजन्य : एफएससी) (एनडब्ल्यूएमआई-एफएससी रिपोर्ट)                  कश्मीर में इन्टरनेट शटडाउन कश्मीर के लिए इन्टरनेट शटडाउन कोई अनोखी बात नहीं है और 2012 से 180 बार इसका अनुभव कर चुका है । 4 अगस्त 2019 को मोबाइल और ब्रॉडबैंड इन्टरनेट सेवाओं पर प्रतिबन्ध इस साल के सात महीनों में 55वां था । पर यह पहली बार है कि मोबाइल, ब्रॉडबैंड इन्टरनेट सेवाएं, लैंडलाइन और केबल टीवी सब एक साथ बंद किये गए, नतीजतन कश्मीर के अन्दर और बाहर संचार के हर प्रकार को काट दिया गया । 2012 से इन्टरनेट शटडाउन का हिसाब रख रहे सॉफ्टवेयर फ्रीडम लॉ सेण्टर (एसएफएलसी) की एक रिपोर्ट के अनुसार मोबाइल इन्टरनेट सेवाओं पर सबसे बड़ी अवधि का बैन 2016 में 08 जुलाई 2016 को बुरहान वाणी के मारे जाने के बाद विरोध प्रदर्शनों के समय रहा. तब मोबाइल इन्टरनेट सेवाएं 133 दिन बंद रहीं । एसएफएलसी ट्रैकर के अनुसार, "पोस्टपेड नम्बरों पर इन्टरनेट सेवाएं 19 नवम्बर 2016 को बहाल की गयीं, लेकिन प्रीपेड उपयोगकर्ताओं की मोबाइल सेवाएं जनवरी 2017 मे...

प्रेमचंद का साहित्य और सिनेमा

-गुलजार हुसैन प्रेमचंद का साहित्य और सिनेमा के विषय पर सोचते हुए मुझे वर्तमान फिल्म इंडस्ट्री के साहित्यिक रुझान और इससे जुड़ी उथल-पुथल को समझने की जरूरत अधिक महसूस होती है। यह किसी से छुपा नहीं है कि पूंजीवादी ताकतों का बहुत प्रभाव हिंदी सहित अन्य भाषाओं की फिल्मों पर है।...और मेरा तो यह मानना है की प्रेमचंदकालीन सिनेमा के दौर की तुलना में यह दौर अधिक भयावह है , लेकिन इसके बावजूद साहित्यिक कृतियों पर आधारित अच्छी फिल्में अब भी बन रही हैं।  साहित्यिक कृतियों पर हिंदी भाषा में या फिर इससे इतर अन्य भारतीय भाषाओं में अच्छी फिल्में बन रही हैं , यह एक अलग विषय है लेकिन इतना तो तय है गंभीर साहित्यिक लेखन के लिए अब भी फिल्मी राहों में उतने ही कांटे बिछे हैं , जितने प्रेमचंद युग में थे। हां , स्थितियां बदली हैं और इतनी तो बदल ही गई हैं कि नई पीढ़ी अब स्थितियों को बखूबी समझने का प्रयास कर सके। प्रेमचंद जो उन दिनों देख पा रहे थे वही ' सच ' अब नई पीढ़ी खुली आंखों से देख पा रही है। तो मेरा मानना है कि साहित्यिक कृतियों या साहित्यकारों के योगदान की उपेक्षा हिंदी सिनेम...

कंटीली तारों से घायल खबर : कश्मीर की सूचनाबंदी - 3

(एनडब्ल्यूएमआई-एफएससी रिपोर्ट) हमारी तहकीकात की प्रमुख बातें: सेंसरशिप और समाचारों पर नियंत्रण हालांकि कोई अधिकारिक सेंसरशिप या बैन लागू नहीं है पर संचार चैनलों की कमी और आवाजाही पर प्रतिबंधों के कारण पत्रकारों को समाचार जुटाने के निम्नलिखित क़दमों में समस्या आ रही है:        इन्टरनेट और फ़ोन बंद होने के कारण घटनाओं के बारे में जानकारी मिलने या संपर्कों और स्रोतों से जानकारी मिलने में       कहीं आ-जा न पाने के कारण, कुछ इलाकों में प्रवेश पर पाबंदियों से, समाचार जुटाना बाधित हो रहा है       खुद या गवाहों से पुष्टि करने से रोके जाने, आधिकारिक स्रोतों से जानकारी की पुष्टि करने से मना करने के कारण समाचारों की विश्वसनीयता से समझौते के खतरे हैं        संपादकों से ईमेल अथवा फ़ोन पर तथ्यों की पुष्टि के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब न दे पाने के कारण या ख़बरों में सुधार न कर पाने के कारण ख़बरें छप नहीं पा रही हैं। केवल एक खबर मीडिया केंद्र में जाकर अपलोड करना काफी नहीं है यदि आप सवालों के जवाब देने के लिए...