Skip to main content

नाईट ऑफ जनवरी सिक्सटींथ




16 जनवरी आई तो आयन रैंड के उक्त शीर्षक वाले नाटक की याद आ गयी. बहुत पहले पढ़ा था. नाटक एक कोर्ट रूम ड्रामा था जिसमें कई सारी बातें अपारंपरिक थीं। नायक वह था जो अपने बिज़नस में घाटे के कारण बैंक को चीट करने के लिए अपनी मौत का ड्रामा स्टेज करता है और खलनायक बैंक प्रबंधक जो अपने बैंक को बचाना चाहता है। नायिका नायक की पत्नी नहीं बल्कि ऑफिस की सेक्रेटरी थी जिससे उसके सम्बन्ध थे। इस नाटक से प्रेरणा लेकर हिंदी में फिल्म भी बनी थी 'गवाही'। निर्देशन अनंत बालानी ने किया था जिन्होंने बाद में विक्टर बनर्जी को लेकर 'जॉगर्स पार्क' बनायी थी और 'चमेली' (करीना कपूर) शुरू की थी लेकिन फिल्म के बीच में उनके निधन के कारण सुधीर मिश्र ने फिल्म को पूरा किया था।
खैर बात 'गवाही' की हो रही थी। फिल्म में शेखर कपूर (मासूम, मिस्टर इंडिया, बैंडिट क्वीन जैसी फिल्मों के निर्देशक), जीनत अमान (प्रेमिका) और रंजीता (पत्नी) की प्रमुख भूमिकाएं थीं। फिल्म मैंने उल्हासनगर के अमन सिनेमाघर में देखि थी। फिल्म मुझे दो वजहों से अच्छी लगी। एक तो ड्रामा मैं पढ़ चुका था और दूसरी वजह इसका एक गीत मुझे बड़ा अच्छा लगा, "देखके तुमको क्या लगता है, कुछ न बताएँगे, कुछ भी कहे कोई, हम तो तुमको देखे जायेंगे... देखे जायेंगे..." फिल्म का सबसे ड्रामेटिक सीन था जब अदालत में गवाहों के कटघरे में खड़ी जीनत अमान के किरदार को उसका एक साथी आकर उसके प्रेमी शेखर कपूर की हकीकत में मौत की खबर देता है। जबकि मुकदमा शेखर कपूर की नकली मौत को लेकर ही चल रहा होता है और जीनत अमान जो फिल्म में एक ईसाई लड़की की भूमिका में थी, अगले दृश्य में काले गाउन में अदालत में आती है।
गलती हो गयी। गवाही का ज़िक्र करते वक्त मुझे चेतावनी देनी चाहिए थी "स्पोइलर्स अहेड' क्योंकि एक सस्पेंस ड्रामा फिल्म या कहानी का सस्पेंस नहीं खोलना चाहिए। खैर, आपमें से कौन यह फिल्म देखने जा रहा है, जो मैं अधिक सोचूं। और दूसरी बात, यह पीस मैंने पूरी तरह अपनी इन दिनों कमज़ोर होती याददाश्त (बुढ़ापे के कारण)  के बल पर लिखा है और इसलिए तथ्यात्मक त्रुटि हो सकती है। आशा है, ऐसा कुछ हुआ हो या आपकी जानकारी में आये तो मुझे माफ़ करेंगे और दुरुस्त करेंगे।


#कुछ भी - 2   -महेश राजपूत     

Comments

Popular posts from this blog

प्रेमचंद का साहित्य और सिनेमा

-गुलजार हुसैन प्रेमचंद का साहित्य और सिनेमा के विषय पर सोचते हुए मुझे वर्तमान फिल्म इंडस्ट्री के साहित्यिक रुझान और इससे जुड़ी उथल-पुथल को समझने की जरूरत अधिक महसूस होती है। यह किसी से छुपा नहीं है कि पूंजीवादी ताकतों का बहुत प्रभाव हिंदी सहित अन्य भाषाओं की फिल्मों पर है।...और मेरा तो यह मानना है की प्रेमचंदकालीन सिनेमा के दौर की तुलना में यह दौर अधिक भयावह है , लेकिन इसके बावजूद साहित्यिक कृतियों पर आधारित अच्छी फिल्में अब भी बन रही हैं।  साहित्यिक कृतियों पर हिंदी भाषा में या फिर इससे इतर अन्य भारतीय भाषाओं में अच्छी फिल्में बन रही हैं , यह एक अलग विषय है लेकिन इतना तो तय है गंभीर साहित्यिक लेखन के लिए अब भी फिल्मी राहों में उतने ही कांटे बिछे हैं , जितने प्रेमचंद युग में थे। हां , स्थितियां बदली हैं और इतनी तो बदल ही गई हैं कि नई पीढ़ी अब स्थितियों को बखूबी समझने का प्रयास कर सके। प्रेमचंद जो उन दिनों देख पा रहे थे वही ' सच ' अब नई पीढ़ी खुली आंखों से देख पा रही है। तो मेरा मानना है कि साहित्यिक कृतियों या साहित्यकारों के योगदान की उपेक्षा हिंदी सिनेम...

नरक में मोहलत (कहानी)

  -प्रणव प्रियदर्शी घर से निकलते समय ही अनिता ने कहा था, ‘बात अगर सिर्फ हम दोनों की होती तो चिंता नहीं थी। एक शाम खाकर भी काम चल जाता। लेकिन अब तो यह भी है। इसके लिए तो सोचना ही पड़ेगा।’ उसका इशारा उस बच्ची की ओर था जिसे अभी आठ महीने भी पूरे नहीं हुए हैं। वह घुटनों के बल चलते, मुस्कुराते, न समझ में आने लायक कुछ शब्द बोलते उसी की ओर बढ़ी चली आ रही थी। अनिता के स्वर में झलकती चिंता को एक तरफ करके अशोक ने बच्ची को उठा लिया और उसका मुंह चूमते हुए पत्नी अनिता से कहा, ‘बात तुम्हारी सही है। अब इसकी खुशी से ज्यादा बड़ा तो नहीं हो सकता न अपना ईगो। फिक्कर नॉट। इस्तीफा वगैरह कुछ नहीं होगा। जो भी रास्ता निकलेगा, उसे मंजूर कर लूंगा, ऐसा भी क्या है।’ बच्ची को गोद से उतार, पत्नी के गाल थपथपाता हुआ वह दरवाजे से निकल पड़ा ऑफिस के लिए। इरादा बिल्कुल वही था जैसा उसने अनिता से कहा था। लेकिन अपने मिजाज का क्या करे। एक बार जब दिमाग भन्ना जाता है तो कुछ आगा-पीछा सोचने के काबिल कहां रहने देता है उसे।  मामला दरअसल वेतन वृद्धि का था। अखबार का मुंबई संस्करण शुरू करते हुए सीएमडी साहब ने, जो इस ग्रुप के म...

चुनावपूर्व पुल दुर्घटनाएं कैसे कवर करें पत्रकार? डूज़ एंड डोंट्स

डिस्क्लेमर: यह लेख पाठ्यपुस्तकों में शामिल कराने के पवित्र उद्देश्य के साथ लिखा गया है। विषय चूंकि मीडिया से संबंधित है इसलिए अपेक्षा है कि इसे सरकारी, अर्ध सरकारी व निजी मीडिया संस्थानों के पाठ्यक्रम में शामिल किया जा सकता है। कोई और समय होता तो यह लेख लिखने की आवश्यकता ही नहीं होती लेकिन समय ऐसा है कि मीडिया जगत से ‘देशद्रोहियों‘ को जेलों में ठूंसकर लाइन पर लाने का काम उतनी तेजी  से नहीं हो पा रहा है, जितनी तेजी से होना चाहिए था। खासकर सोशल मीडिया में तो इनका ही बोलबाला है सो कोई भी त्रासद दुर्घटना होने पर उसका कवरेज कैसे किया जा चाहिए, कैसे नहीं किया जाना चाहिए यानी ‘डूज़‘ क्या हैं, ‘डोंट्स‘ क्या हैं, यहां  बताया जा रहा है। आशा है कि मीडिया के छात्रों के लिए यह लेख उपयोगी साबित होगा।  डूज़  -पॉजिटिव बनें। संवेदनशील बनें।  -यह जरूर बताएं कि पुल कितने सौ वर्ष पुराना था? और पुल पर क्षमता से बहुत ज्यादा लोग थे।  -लोगों की लापरवाही या चूक, जैसे उन्होंने प्रशासन के निर्देशों/चेतावनियों का पालन नहीं किया और वह खुद ही दुर्घटना के लिए जिम्मेदार थे, को हाइलाईट कर...