Skip to main content

गडकरी का बयान किस ‘राष्ट्रवाद’ की मिसाल है?


बीते दस दिनों से दिमाग में यह खयाल बार-बार गर्दिश कर रहा था कि बात-बात पर राष्ट्रवाद और देशभक्ति की कसमें खाने और खिलाने वाली मोदी सरकार के केंद्रीय परिवहन, हाईवे, जहाजरानी एवं जल-संसाधन मंत्री नितिन गडकरी ने आखिर ऐसा बयान क्यों दिया! उनका बयान किन्हीं देशद्रोही तत्वों को लेकर भी नहीं, परम देशभक्त नौसेना को लेकर था। इसलिए गडकरी के बयान को न तो मैं हल्के में ले पा रहा हूं न ही उसकी अनदेखी कर पा रहा हूं।
आप पूछेंगे कि गडकरी साहब ने ऐसा क्या कह दिया? उन्होंने 11 जनवरी को मुंबई में आयोजित एक समारोह के दौरान युवराज दुर्योधन की स्टाइल में कहा था, "दक्षिण मुंबई की प्राइम लैंड में नौसेना को आवास के लिए एक इंच भी ज़मीन नहीं देंगे!" यही नहीं जोश में उन्होंने नसीहत दे डाली कि नौसेनाकर्मियों को तो आतंकवादियों पर नज़र रखने के लिए पाकिस्तान की सीमा पर गश्त लगाना चाहिए। उन्हें दक्षिण मुंबई जैसे पॉश इलाके में आवास की जरूरत क्या है? गडकरी का दावा है कि उनके पास कई नौसेनाकर्मी दक्षिण मुंबई में आवास पाने का अनुरोध लेकर आते हैं। गडकरी ने यह बयान किसी आपसी बातचीत में नहीं बल्कि एक उच्च नौसेना अधिकारी वाइस एडमिरल गिरीश लूथरा (पश्चिमी नौसेना कमान प्रमुख) की उपस्थिति में दिया था। सवाल उठता है कि इस तरह का बयान देने के लिए मंत्री महोदय के सामने तात्कालिक उकसावा क्या था?
दरअसल नौसेना ने दक्षिण मुंबई स्थित मालाबार हिल इलाके में सरकार की योजनाओं- तैरती हुई जेट्टी, तैरता हुआ एक होटल और सीप्लेन सेवा शुरू करने के खिलाफ राय दी है। इसीलिए गडकरी ने कुपित होकर नौसेना पर 'विकास विरोधी' होने का भी आरोप मढ़ दिया और कहा कि नौसेना उच्च न्यायालय की अनुमति के बावजूद बिलावजह अड़ंगा लगा रही है। गडकरी साहब यहां ही नहीं रुके। उनकी दर्पोक्ति थी, “सरकार हम हैं। नौसेना और रक्षा मंत्रालय सरकार नहीं है!” एक नौसेना उच्चाधिकारी को यह औकात समझाने की मानसिकता को क्या कहा जाए?
गडकरी का उक्त बयान अहंकारपूर्ण और नौसेना का मनोबल तोड़ने वाला है। देखा जाए तो दक्षिण मुंबई के समुद्र से सटे इलाके में स्थित कोलाबा नौसेना का ही इलाका है। यहाँ लंबा-चौड़ा नेवी नगर बसा हुआ है। उसके अंदर नौसेना का एक क्लब और विशाल कैंटीन है, जहां सिविलियन खरीदारी नहीं कर सकते। नौसेना की अनुमति की बगैर इस इलाके में सचमुच परिंदा भी पर नहीं मार सकता। इसलिए यहां नौसेना को ही 'एक इंच' जमीन, वह भी आवास के लिए न देने संबंधी बयान का क्या अर्थ है? दुनिया जानती है कि इसी इलाके में 'आदर्श' कॉलोनी के नाम पर बहुमंजली इमारत बनाकर गडकरी साहब की बिरादरी यानी राजनीतिज्ञों (अधिकांश कांग्रेसी) और अफसरों ने मिलकर घोटाला किया था। तब गडकरी साहब कहां थे? यदि वह कहते हैं कि उनकी पार्टी उस समय सत्ता में नहीं थी तो यह सवाल तो उठता ही है कि इस घोटाले पर शोर मचाने वाली भारतीय जनता पार्टी की भूमिका आज नौसेना विरोधी कैसे हो गई?
तथ्य यह है कि दक्षिण मुंबई प्रॉपर्टी की कीमतों के लिहाज़ से मुंबई या देश ही नहीं पूरी दुनिया के महंगे इलाकों में शुमार है। महाराष्ट्र के मंत्रालय से लेकर, रिज़र्व बैंक, शेयर मार्केट, मंत्री-संत्री और राज्यपाल आवास तथा तमाम निजी-सरकारी संस्थानों व बहुराष्ट्रीय कंपनियों के कार्पोरेट मुख्यालय होने के कारण बड़े अफसरों की कालोनियां भी यहीं बसी हुई हैं। इसी इलाके में महंगे होटल, कई स्टेडियम और बड़े अंबानी साहब की बहुमंजिला कुटिया एंटीलिया भी बनी हुई है। जाहिर है इतने महंगे इलाके में अपने बूते कोई आम आदमी मकान खरीदने की सोच भी नहीं सकता। लेकिन इसी इलाके में नौसेना की ही जमीन पर तमाम नियम-कानूनों को ताक पर रखकर आदर्श कॉलोनी खड़ी की गई, जिसमें कई मान्यवरों ने अपने गरीब मातहतों के नाम फ्लैट एलॉट करा लिए थे! क्या इसीलिए गडकरी नौसेना को यहां 'एक इंच' भी जमीन नहीं देना चाहते?
दूसरी बात, गडकरी ने नौसेनाकर्मियों को पाकिस्तान सीमा पर जाकर गश्त लगाने की जो नसीहत दी है, वह भी किसी तर्क की कसौटी पर खरी नहीं उतरती। क्या वह ये कहना चाहते हैं कि नौसेना ने अभी भारत की समुद्री सीमाओं को असुरक्षित छोड़ रखा है? गडकरी साहब को इतना याद दिलाना ही काफी होगा कि 26 नवम्बर 2008 को आतंकवादी समुद्री रास्ते से ही आए थे और दक्षिण मुंबई में ही घुसे थे। उस भीषण, क्रूर और निंदनीय हमले के बाद सीख यह ली जानी चाहिए थी कि नौसेना को अत्याधुनिक और अतिबलशाली बनाने का बीड़ा उठाया जाता। क्योंकि जहां तक समुद्री सुरक्षा का सवाल है तो यह नौसेना के ही वश की बात है; दक्षिण मुंबई में बसे अमीर लोग, नेता-मंत्री या बाबू यह काम नहीं कर सकते।
गडकरी साहब की गणना मोदी सरकार के काम पूरा करने वाले सफल मंत्रियों में होती है। महाराष्ट्र में मंत्री रहते हुए उन्होंने पूरे राज्य में हाईवेज और उड्डान पुलों का जाल बिछा दिया था। मुंबई के दर्जनों बल खाते फ्लाईओवर और कॉन्क्रीट की मीलों लंबी कई आरसीसी सड़कें उन्हीं की देन हैं। लेकिन अपने ऊटपटांग बयानों के लिए भी वह कुख्यात रहे हैं। उनका एक आपत्तिजनक बयान याद ही होगा जब उन्होंने वरिष्ठ फिल्म अभिनेत्री आशा पारेख के बारे में कहा था कि 'पद्म' पुरस्कार की सिफारिश के लिए वह उनके घर लिफ्ट से नहीं बल्कि सीढ़ियां चढ़कर आती थीं! वर्ष 2012 में उन्होंने कह दिया था कि स्वामी विवेकानंद और दाऊद इब्राहिम का आईक्यू लेवल एकसमान है, जिसका इस्तेमाल स्वामी जी ने मानवता के लिए किया जबकि दाऊद इसे बरबाद करने में लगा रहा है! पिछले साल की शुरुआत में उन्होंने उवाचा कि जो अफसर अपना काम ठीक से नहीं करते या रिश्वत लेते हैं उनकी सरेआम ठुकाई होनी चाहिए!
इस तरह के बयान सत्ता के नशे में चूर किसी अहंकारी छुटभैये नेता के हो सकते हैं, केंद्र सरकार के प्रतिनिधि या मंत्री को तो शोभा नहीं ही देते। केंद्र की मोदी सरकार (जिसमें गडकरी साहब एक वजनदार मंत्री हैं), उनकी पार्टी भाजपा और अभिभावक संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेता, जो उठते-बैठते सेनाओं का गुणगान करते नहीं थकते और जनता से अपेक्षा करते हैं कि राष्ट्र की सीमाओं की रक्षा कर रही सेनाओं को 'भगवान' माना जाए और उनके किसी कार्य पर उंगली न उठायी जाए- गडकरी साहब के नौसेना संबंधी बयान को किस राष्ट्रवादी खांचे में फिट पाते हैं, देश के सामने यह स्पष्ट किया जाना चाहिए।

-विजयशंकर चतुर्वेदी, वरिष्ठ पत्रकार

Comments

Popular posts from this blog

कंटीली तारों से घायल खबर : कश्मीर की सूचनाबंदी - 5

(कार्टून : सुहैल नक्शबंदी के आर्काइव से, सौजन्य : एफएससी) (एनडब्ल्यूएमआई-एफएससी रिपोर्ट)                  कश्मीर में इन्टरनेट शटडाउन कश्मीर के लिए इन्टरनेट शटडाउन कोई अनोखी बात नहीं है और 2012 से 180 बार इसका अनुभव कर चुका है । 4 अगस्त 2019 को मोबाइल और ब्रॉडबैंड इन्टरनेट सेवाओं पर प्रतिबन्ध इस साल के सात महीनों में 55वां था । पर यह पहली बार है कि मोबाइल, ब्रॉडबैंड इन्टरनेट सेवाएं, लैंडलाइन और केबल टीवी सब एक साथ बंद किये गए, नतीजतन कश्मीर के अन्दर और बाहर संचार के हर प्रकार को काट दिया गया । 2012 से इन्टरनेट शटडाउन का हिसाब रख रहे सॉफ्टवेयर फ्रीडम लॉ सेण्टर (एसएफएलसी) की एक रिपोर्ट के अनुसार मोबाइल इन्टरनेट सेवाओं पर सबसे बड़ी अवधि का बैन 2016 में 08 जुलाई 2016 को बुरहान वाणी के मारे जाने के बाद विरोध प्रदर्शनों के समय रहा. तब मोबाइल इन्टरनेट सेवाएं 133 दिन बंद रहीं । एसएफएलसी ट्रैकर के अनुसार, "पोस्टपेड नम्बरों पर इन्टरनेट सेवाएं 19 नवम्बर 2016 को बहाल की गयीं, लेकिन प्रीपेड उपयोगकर्ताओं की मोबाइल सेवाएं जनवरी 2017 मे...

प्रेमचंद का साहित्य और सिनेमा

-गुलजार हुसैन प्रेमचंद का साहित्य और सिनेमा के विषय पर सोचते हुए मुझे वर्तमान फिल्म इंडस्ट्री के साहित्यिक रुझान और इससे जुड़ी उथल-पुथल को समझने की जरूरत अधिक महसूस होती है। यह किसी से छुपा नहीं है कि पूंजीवादी ताकतों का बहुत प्रभाव हिंदी सहित अन्य भाषाओं की फिल्मों पर है।...और मेरा तो यह मानना है की प्रेमचंदकालीन सिनेमा के दौर की तुलना में यह दौर अधिक भयावह है , लेकिन इसके बावजूद साहित्यिक कृतियों पर आधारित अच्छी फिल्में अब भी बन रही हैं।  साहित्यिक कृतियों पर हिंदी भाषा में या फिर इससे इतर अन्य भारतीय भाषाओं में अच्छी फिल्में बन रही हैं , यह एक अलग विषय है लेकिन इतना तो तय है गंभीर साहित्यिक लेखन के लिए अब भी फिल्मी राहों में उतने ही कांटे बिछे हैं , जितने प्रेमचंद युग में थे। हां , स्थितियां बदली हैं और इतनी तो बदल ही गई हैं कि नई पीढ़ी अब स्थितियों को बखूबी समझने का प्रयास कर सके। प्रेमचंद जो उन दिनों देख पा रहे थे वही ' सच ' अब नई पीढ़ी खुली आंखों से देख पा रही है। तो मेरा मानना है कि साहित्यिक कृतियों या साहित्यकारों के योगदान की उपेक्षा हिंदी सिनेम...

नरक में मोहलत (कहानी)

  -प्रणव प्रियदर्शी घर से निकलते समय ही अनिता ने कहा था, ‘बात अगर सिर्फ हम दोनों की होती तो चिंता नहीं थी। एक शाम खाकर भी काम चल जाता। लेकिन अब तो यह भी है। इसके लिए तो सोचना ही पड़ेगा।’ उसका इशारा उस बच्ची की ओर था जिसे अभी आठ महीने भी पूरे नहीं हुए हैं। वह घुटनों के बल चलते, मुस्कुराते, न समझ में आने लायक कुछ शब्द बोलते उसी की ओर बढ़ी चली आ रही थी। अनिता के स्वर में झलकती चिंता को एक तरफ करके अशोक ने बच्ची को उठा लिया और उसका मुंह चूमते हुए पत्नी अनिता से कहा, ‘बात तुम्हारी सही है। अब इसकी खुशी से ज्यादा बड़ा तो नहीं हो सकता न अपना ईगो। फिक्कर नॉट। इस्तीफा वगैरह कुछ नहीं होगा। जो भी रास्ता निकलेगा, उसे मंजूर कर लूंगा, ऐसा भी क्या है।’ बच्ची को गोद से उतार, पत्नी के गाल थपथपाता हुआ वह दरवाजे से निकल पड़ा ऑफिस के लिए। इरादा बिल्कुल वही था जैसा उसने अनिता से कहा था। लेकिन अपने मिजाज का क्या करे। एक बार जब दिमाग भन्ना जाता है तो कुछ आगा-पीछा सोचने के काबिल कहां रहने देता है उसे।  मामला दरअसल वेतन वृद्धि का था। अखबार का मुंबई संस्करण शुरू करते हुए सीएमडी साहब ने, जो इस ग्रुप के म...