Skip to main content

प्रकाश राज को क्या एक सैल्यूट हमारी तरफ से नहीं बनता है #justasking


इस गणतंत्र दिवस पर... हमारी चुनी हुई सरकार ने विश्व नेताओं को बुलाया है और राजपथ पर हमारी सेना की ताकत दर्शा रही है... जबकि वह स्कूल से लौट रहे हमारे बच्चों को आतंकित करते हुए गुंडों को नहीं रोक सकते...क्या हम नागरिकों को ठहरकर सोचना... सवाल नहीं पूछना चाहिये...#justasking
मेरे देश के बच्चे मारे भय के कांप रहे हैं और रो रहे हैं... करणी सेना स्कूल बस पर जब हमला कर रही होती है... चुनी हुई सरकार आँखें मूंदे हुए है... विपक्षी दल कूटनीतिक तरीके से प्रतिक्रिया देता है...क्या आप सबको अपनी वोट बैंक राजनीत का सौदा हमारे बच्चों की सुरक्षा से करते हुए शर्म नहीं आती...#justasking
दक्षिण कर्नाटक में... एक कांगेसी मंत्री तुष्टिकरण के लिए कहता है मैं अल्लाह के आशीर्वाद से जीता... एक बीजेपी नेता और गिरता है और कहता है अगला चुनाव अल्लाह और राम के बीच है. क्या आप दोनों भगवान् की नीलामी बंद करेंगे और विकास तथा वास्तविक मुद्दों की बात करेंगे... #justasking
हमारे पूर्वजों ने बंदरों को इंसान में बदलते नहीं देखा, हमारे एक मंत्री कहते हैं. पर सर... क्या आप इससे इनकार कर सकते हैं कि आज हम उल्टा देख रहे हैं... अतीत को खोदकर और हमें वापस पाषाण युग में ले जाने की कोशिश कर इंसान बन्दर में बदल रहा है... #justasking

यह कुछ सवाल जो अभिनेता प्रकाश राज के शुरू किये जस्ट आस्किंग कैम्पेन का हिस्सा हैं, इस अभिनेता के बारे में काफी कुछ कह देते हैं फ़िल्मी परदे पर अक्सर खलनायक की भूमिकाओं में दिखने वाले प्रकाश राज से सत्ताधीश यूं ही खफा नहीं हैं। ऐसे चुभते हुए सवाल वह लगातार पूछ रहे हैं। एक तरफ जहाँ इंडस्ट्री के मेगा स्टार और सुपर स्टार नरेन्द्र मोदी सरकार की गोद में बैठे हुए हैं और सरकार की प्रचार मशीन का हिस्सा बनने में भी जिन्हें कोई दिक्कत नहीं है ऐसे में एक ऐसा अभिनेता जिसे स्टार भी नहीं कहा जा सकता अपना कैरियर दांव पर लगाकर सरकार से टक्कर ले रहा है।
वांटेड और सिंघम जैसी फिल्मों में खलनायक की भूमिकाएं निभाने वाले प्रकाश राज ने नरेन्द्र मोदी सरकार से सवाल पूछने की शुरुआत की पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के बाद की। हत्या के बावजूद गौरी को सोशल मीडिया में गालियाँ देने वालों को 'फॉलो' करने वाले प्रधानमंत्री की चुप्पी पर उन्होंने सवाल उठाया और इस तरह उनका ट्विटर पर #जस्ट आस्किंग अभियान शुरू हुआ। उनके सवाल ऐसे ज्वलंत मुद्दों पर होते हैं जिन पर अक्सर सरकार और सरकारी नुमाइंदे मुंह पर पट्टी बाँध लेते हैं। कुछ मुद्दे जिन पर प्रकाश राज ने इन चंद महीनों में सवाल पूछे हैं, उनमें राजस्थान के राजसमन्द में एक निरीह बूढ़े मुस्लिम की हत्या कर उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर लगाने वाले मामले से लेकर सनल शशिधरन की फिल्म एस. दुर्गा का गोवा में आयोजित भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव में गला घोंटने की कोशिश, नोटबंदी, हिंदुत्व राजनीति, पद्मावती (अब पद्मावत) विवाद, संविधान पर अनंत हेगड़े का शर्मनाक बयान शामिल हैं।
हाल में 'द इंडियन एक्सप्रेस' को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि अब वह चुप नहीं बैठेंगे और कर्नाटक के चुनावों में लोगों के पास जायेंगे और उन्हें सवाल पूछने का आह्वान करेंगे। वह उन्हें यह नहीं बताएँगे कि किसे वोट करना है पर यह ज़रूर बताएँगे कि किसे वोट नहीं करना है। वह यह भी स्पष्ट करते हैं कि उन्होंने यह अभियान देश का एक ईमानदार, निडर नागरिक बनने की कोशिश के तहत शुरू किया है। वह मानते हैं कि अभियान उन्होंने देरी से शुरू किया पर फिर वह कहते हैं कि एक ब्रेकिंग पॉइंट होता है जब आपसे चुप रहा नहीं जाता और उनके साथ ऐसा गौरी की हत्या के समय हुआ।
इसी इंटरव्यू में वह यह भी कहते हैं कि वह आवाज़ एक कलाकार के रूप में उठाते हैं और यदि रचनात्मक व्यक्ति कायर बन जायेंगे तो कायर समाज का निर्माण ही करेंगे।
अभिनय के लिए पांच राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके प्रकाश राज को उनके इस बोल्ड स्टैंड के लिए क्या एक सैल्यूट हमारी तरफ से नहीं बनता है, #justasking

Comments

Popular posts from this blog

कंटीली तारों से घायल खबर : कश्मीर की सूचनाबंदी - 5

(कार्टून : सुहैल नक्शबंदी के आर्काइव से, सौजन्य : एफएससी) (एनडब्ल्यूएमआई-एफएससी रिपोर्ट)                  कश्मीर में इन्टरनेट शटडाउन कश्मीर के लिए इन्टरनेट शटडाउन कोई अनोखी बात नहीं है और 2012 से 180 बार इसका अनुभव कर चुका है । 4 अगस्त 2019 को मोबाइल और ब्रॉडबैंड इन्टरनेट सेवाओं पर प्रतिबन्ध इस साल के सात महीनों में 55वां था । पर यह पहली बार है कि मोबाइल, ब्रॉडबैंड इन्टरनेट सेवाएं, लैंडलाइन और केबल टीवी सब एक साथ बंद किये गए, नतीजतन कश्मीर के अन्दर और बाहर संचार के हर प्रकार को काट दिया गया । 2012 से इन्टरनेट शटडाउन का हिसाब रख रहे सॉफ्टवेयर फ्रीडम लॉ सेण्टर (एसएफएलसी) की एक रिपोर्ट के अनुसार मोबाइल इन्टरनेट सेवाओं पर सबसे बड़ी अवधि का बैन 2016 में 08 जुलाई 2016 को बुरहान वाणी के मारे जाने के बाद विरोध प्रदर्शनों के समय रहा. तब मोबाइल इन्टरनेट सेवाएं 133 दिन बंद रहीं । एसएफएलसी ट्रैकर के अनुसार, "पोस्टपेड नम्बरों पर इन्टरनेट सेवाएं 19 नवम्बर 2016 को बहाल की गयीं, लेकिन प्रीपेड उपयोगकर्ताओं की मोबाइल सेवाएं जनवरी 2017 मे...

प्रेमचंद का साहित्य और सिनेमा

-गुलजार हुसैन प्रेमचंद का साहित्य और सिनेमा के विषय पर सोचते हुए मुझे वर्तमान फिल्म इंडस्ट्री के साहित्यिक रुझान और इससे जुड़ी उथल-पुथल को समझने की जरूरत अधिक महसूस होती है। यह किसी से छुपा नहीं है कि पूंजीवादी ताकतों का बहुत प्रभाव हिंदी सहित अन्य भाषाओं की फिल्मों पर है।...और मेरा तो यह मानना है की प्रेमचंदकालीन सिनेमा के दौर की तुलना में यह दौर अधिक भयावह है , लेकिन इसके बावजूद साहित्यिक कृतियों पर आधारित अच्छी फिल्में अब भी बन रही हैं।  साहित्यिक कृतियों पर हिंदी भाषा में या फिर इससे इतर अन्य भारतीय भाषाओं में अच्छी फिल्में बन रही हैं , यह एक अलग विषय है लेकिन इतना तो तय है गंभीर साहित्यिक लेखन के लिए अब भी फिल्मी राहों में उतने ही कांटे बिछे हैं , जितने प्रेमचंद युग में थे। हां , स्थितियां बदली हैं और इतनी तो बदल ही गई हैं कि नई पीढ़ी अब स्थितियों को बखूबी समझने का प्रयास कर सके। प्रेमचंद जो उन दिनों देख पा रहे थे वही ' सच ' अब नई पीढ़ी खुली आंखों से देख पा रही है। तो मेरा मानना है कि साहित्यिक कृतियों या साहित्यकारों के योगदान की उपेक्षा हिंदी सिनेम...

कंटीली तारों से घायल खबर : कश्मीर की सूचनाबंदी - 3

(एनडब्ल्यूएमआई-एफएससी रिपोर्ट) हमारी तहकीकात की प्रमुख बातें: सेंसरशिप और समाचारों पर नियंत्रण हालांकि कोई अधिकारिक सेंसरशिप या बैन लागू नहीं है पर संचार चैनलों की कमी और आवाजाही पर प्रतिबंधों के कारण पत्रकारों को समाचार जुटाने के निम्नलिखित क़दमों में समस्या आ रही है:        इन्टरनेट और फ़ोन बंद होने के कारण घटनाओं के बारे में जानकारी मिलने या संपर्कों और स्रोतों से जानकारी मिलने में       कहीं आ-जा न पाने के कारण, कुछ इलाकों में प्रवेश पर पाबंदियों से, समाचार जुटाना बाधित हो रहा है       खुद या गवाहों से पुष्टि करने से रोके जाने, आधिकारिक स्रोतों से जानकारी की पुष्टि करने से मना करने के कारण समाचारों की विश्वसनीयता से समझौते के खतरे हैं        संपादकों से ईमेल अथवा फ़ोन पर तथ्यों की पुष्टि के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब न दे पाने के कारण या ख़बरों में सुधार न कर पाने के कारण ख़बरें छप नहीं पा रही हैं। केवल एक खबर मीडिया केंद्र में जाकर अपलोड करना काफी नहीं है यदि आप सवालों के जवाब देने के लिए...