Skip to main content

रिपोर्टर की खोपड़ी, संपादक की नौकरी बचाने के लिए बैलेंस बनाये रखना जरूरी है

हर बार लंबी-चौड़ी भूमिका क्या बांधना? आपके खादिम को एक लाभार्थी मीडिया हाऊस की ‘स्टाईल शीट‘ मिल गई। उसमें बाकी सब तो ठीक था पर ‘दंगे कवर कैसे न करें?‘ सेक्शन काफी रोचक लगा जो यहां ब्लॉग के पाठकों से शेयर कर रहा हूं।
‘दंगे कवर कैसे न करें?‘
दंगे एक संवेदनशील मुद्दा हैं और हमारे प्रतिष्ठित मीडिया हाऊस व हमारे पत्रकारों की जिम्मेदारी भरी भूमिका को देखते हुए यह जानना जरूरी है कि दंगे कैसे कवर न किये जाएं क्योंकि जब हमारे संस्थान के सदस्य यह जान जाएंगे तो उन्हें इसका भी पता लग जायेगा कि दंगे कैसे कवर किये जाते हैं। इसलिए नीचे दिये टिप्स ध्यान से पढ़ें:
धर्म न पूछो दंगाइयों का
हिंसा करने वाले समुदाय का धर्म (यदि वह बहुसंख्यक समुदाय से हो तो) कभी न दें। इसके दो कारण हैं। एक उनकी भावनाएं आहत हो सकती हैं और संबंधित संवाददाता, संपादक संस्थान पर बहुसंख्यक समुदाय की भावनाओें को आहत करने के आरोप में और दो समुदायों के बीच वैमन्सय बढ़ाने के आरोप में मुकदमेबाजी झेलनी पड़ सकती है और दंगाइयों को ज्यादा ही गुस्सा आ गया तो कार्यालय में तोड़फोड़ से लेकर स्टाफ के किसी सदस्य की खोपड़ी भी फूट सकती है और मुकदमेबाजी व सरकार के कोप का भाजन बनने से मालिक डर गया (जो स्वाभाविक है) तो संपादक की नौकरी भी जाने का खतरा हो सकता है, जो जोखिम हरगिज-हरगिज नहीं लिया जा सकता।
पुलिस से पंगा न लो
हां, हां पता है। मासकॉम की डिग्री लेकर आये नये, युवा और उत्साही पत्रकारों को लग सकता है कि सच अगर यही है कि पुलिस ने ‘मूक दर्शक‘ की भूमिका निभाई या खुद ही दंगाइयों के साथ शामिल हो गई और उत्पात मचाया या दंगों के दौरान भी और दंगों के बाद भी समुदाय विशेष को ही तंग कर रही है तो इसे क्यों न लिखा जाए आखिर हमारे संस्थान की टैगलाइन है ‘भटको चाहे जिधर, सच्ची खबर मिलेगी इधर‘। लेकिन कड़वा सच यही है कि पुलिस से पंगा लेने के कई नुकसान हैं क्योंकि पुलिस का डंडा राजनीतिक आकाओं के इशारे के बिना नहीं हिलता इसलिए पुलिस से नाराजगी मोल लेने का मतलब सरकार से नाराजगी मोल लेना होता है। पुलिस पर वार संबद्ध प्रदेश के सत्तारूढ़ राजनीतिज्ञ खुद पर वार समझते हैं और सरकार के किये सरकारी विज्ञापन बंद होने से लेकर तमाम तरह की परेशानियां संस्थान के लिए खड़ी हो सकती हैं। आखिर तालाब में रहकर मगरमच्छ से बैर कौन सयाना संपादक ले सकता है? और कौन मालिक ऐसे बेवकूफ संपादक को नौकरी पर बनाये रखने का रिस्क ले सकता है। फिर पुलिसवालों के साथ एक और समस्या है, अगर उन्होंने आलोचना को ‘पर्सनल‘ ले लिया तो हैंड सैनिटाइजर से हाथ धोकर हमारे पीछे पड़ सकते हैं।
ह्यूमन एंगल स्टोरीज से दूर रहो

यूं तो ह्यूमन एंगल स्टोरीज यह जताने का सबसे बड़ा जरिया हैं कि अखबार में काम करने वाले पत्रकार इंसान हैं और उनमें भी किसीका दर्द समझने की भावना होती है लेकिन दंगों के समय इसके कई जोखिम हैं। दंगा पीड़ितों की दुखद कहानियां सुनकर भावनाओं में बहकर पत्रकारों के व्यवस्था को गरियाने की आशंका रहती है और मैकेनिकल ढंग से काम करने के आदी उप संपादक की नजर से यदि यह चूक गया तो खामियाजा फिर संपादक को भुगतना होता है। अपनी गर्दन न फंसे इसका सबसे उचित तरीका है रोज शाम पुलिस की परंपरागत ‘ब्रीफिंग‘ को ही खबर बनाएं। खबरों के शीर्षक ‘तेजी से सामान्य हो रहे शहर के हालात‘, ‘सरकार और पुलिस एक्शन मोड में‘, ‘दंगाइयों की खैर नहीं‘ टाईप के हों और हर खबर में यह लिखना न भूलें कि स्थिति नियंत्रण में है।
बैलेंस जरूरी रखना जरूरी है
अंत में, इस बात का जरूर खयाल रखें कि हम ‘एकपक्षीय‘ न दिखें। इसके लिए जरूरी है कि पीड़ित समुदाय के दंगाइयों के भी नाम उछालें। दंगा पीड़ितों में बहुसंख्यक समुदाय से जुड़े लोगों की कुछ ‘ह्यूमन एंगल स्टोरीज‘ चलाई जा सकती हैं जिनमें दोष व्यवस्था को न देकर अल्पसंख्यक दंगाइयों को दिया जाए। सरकार की यदि माइल्ड आलोचना करनी पड़े तो विपक्षी पार्टियों को भी गरियाएं। स्पॉट रिपोर्टिंग के एडवेंचरिज्म से बचें। आप दंगे की आग बुझाने वाले दमकलकर्मी नहीं हैं कि आपका स्पॉट पर होना जरूरी हो। हमारा काम सिर्फ खबर देना है जो पुलिस व नेताओं की ब्रीफिंग से हो सकता है। स्पॉट पर जाने में आप यदि दंगाइयों की चपेट में आ गये और आपको एकाध पड़ गई, खोपड़ी वगैरह फूट गई तो फिर आप रोते हुए आओेगे और उसकी भी खबर देना चाहोगे। नहीं, यह नहीं हो सकता। और वैसे भी अपने रिपोर्टरों की सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है। पत्रकारिता का पहला नियम है, ‘अपनी खोपड़ी और संपादक की नौकरी बचाओ‘ और दूसरा व आखिरी नियम ‘पहले नियम को कभी मत भूलो‘।

#कोई नहीं जी! - महेश राजपूत

Comments

Popular posts from this blog

कंटीली तारों से घायल खबर : कश्मीर की सूचनाबंदी - 5

(कार्टून : सुहैल नक्शबंदी के आर्काइव से, सौजन्य : एफएससी) (एनडब्ल्यूएमआई-एफएससी रिपोर्ट)                  कश्मीर में इन्टरनेट शटडाउन कश्मीर के लिए इन्टरनेट शटडाउन कोई अनोखी बात नहीं है और 2012 से 180 बार इसका अनुभव कर चुका है । 4 अगस्त 2019 को मोबाइल और ब्रॉडबैंड इन्टरनेट सेवाओं पर प्रतिबन्ध इस साल के सात महीनों में 55वां था । पर यह पहली बार है कि मोबाइल, ब्रॉडबैंड इन्टरनेट सेवाएं, लैंडलाइन और केबल टीवी सब एक साथ बंद किये गए, नतीजतन कश्मीर के अन्दर और बाहर संचार के हर प्रकार को काट दिया गया । 2012 से इन्टरनेट शटडाउन का हिसाब रख रहे सॉफ्टवेयर फ्रीडम लॉ सेण्टर (एसएफएलसी) की एक रिपोर्ट के अनुसार मोबाइल इन्टरनेट सेवाओं पर सबसे बड़ी अवधि का बैन 2016 में 08 जुलाई 2016 को बुरहान वाणी के मारे जाने के बाद विरोध प्रदर्शनों के समय रहा. तब मोबाइल इन्टरनेट सेवाएं 133 दिन बंद रहीं । एसएफएलसी ट्रैकर के अनुसार, "पोस्टपेड नम्बरों पर इन्टरनेट सेवाएं 19 नवम्बर 2016 को बहाल की गयीं, लेकिन प्रीपेड उपयोगकर्ताओं की मोबाइल सेवाएं जनवरी 2017 मे...

प्रेमचंद का साहित्य और सिनेमा

-गुलजार हुसैन प्रेमचंद का साहित्य और सिनेमा के विषय पर सोचते हुए मुझे वर्तमान फिल्म इंडस्ट्री के साहित्यिक रुझान और इससे जुड़ी उथल-पुथल को समझने की जरूरत अधिक महसूस होती है। यह किसी से छुपा नहीं है कि पूंजीवादी ताकतों का बहुत प्रभाव हिंदी सहित अन्य भाषाओं की फिल्मों पर है।...और मेरा तो यह मानना है की प्रेमचंदकालीन सिनेमा के दौर की तुलना में यह दौर अधिक भयावह है , लेकिन इसके बावजूद साहित्यिक कृतियों पर आधारित अच्छी फिल्में अब भी बन रही हैं।  साहित्यिक कृतियों पर हिंदी भाषा में या फिर इससे इतर अन्य भारतीय भाषाओं में अच्छी फिल्में बन रही हैं , यह एक अलग विषय है लेकिन इतना तो तय है गंभीर साहित्यिक लेखन के लिए अब भी फिल्मी राहों में उतने ही कांटे बिछे हैं , जितने प्रेमचंद युग में थे। हां , स्थितियां बदली हैं और इतनी तो बदल ही गई हैं कि नई पीढ़ी अब स्थितियों को बखूबी समझने का प्रयास कर सके। प्रेमचंद जो उन दिनों देख पा रहे थे वही ' सच ' अब नई पीढ़ी खुली आंखों से देख पा रही है। तो मेरा मानना है कि साहित्यिक कृतियों या साहित्यकारों के योगदान की उपेक्षा हिंदी सिनेम...

कंटीली तारों से घायल खबर : कश्मीर की सूचनाबंदी - 3

(एनडब्ल्यूएमआई-एफएससी रिपोर्ट) हमारी तहकीकात की प्रमुख बातें: सेंसरशिप और समाचारों पर नियंत्रण हालांकि कोई अधिकारिक सेंसरशिप या बैन लागू नहीं है पर संचार चैनलों की कमी और आवाजाही पर प्रतिबंधों के कारण पत्रकारों को समाचार जुटाने के निम्नलिखित क़दमों में समस्या आ रही है:        इन्टरनेट और फ़ोन बंद होने के कारण घटनाओं के बारे में जानकारी मिलने या संपर्कों और स्रोतों से जानकारी मिलने में       कहीं आ-जा न पाने के कारण, कुछ इलाकों में प्रवेश पर पाबंदियों से, समाचार जुटाना बाधित हो रहा है       खुद या गवाहों से पुष्टि करने से रोके जाने, आधिकारिक स्रोतों से जानकारी की पुष्टि करने से मना करने के कारण समाचारों की विश्वसनीयता से समझौते के खतरे हैं        संपादकों से ईमेल अथवा फ़ोन पर तथ्यों की पुष्टि के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब न दे पाने के कारण या ख़बरों में सुधार न कर पाने के कारण ख़बरें छप नहीं पा रही हैं। केवल एक खबर मीडिया केंद्र में जाकर अपलोड करना काफी नहीं है यदि आप सवालों के जवाब देने के लिए...