Skip to main content

जम्मू-कश्मीर प्रशासन-मीडिया संवाद जय-मौसी इश्टाईल



वैसे तो मैं उसूलन बासी खबर नहीं देता पर आगे की पंक्तियाँ पढ़कर आप समझ जायेंगे कि वजह जेन्युइन है। आठ-दस दिन पहले की बात है। जम्मू एवं कश्मीर प्रशासन की एक 'ऑफ द रिकॉर्ड' और गुप्त प्रेस कांफ्रेंस हुई। पता है, आप कहेंगे कि प्रेस कांफ्रेंस 'ऑफ द रिकॉर्ड' और गुप्त कैसे हो सकती है? हुआ यूं कि प्रेस कांफ्रेंस शुरू होने से पहले प्रशासन ने कह दिया कि ब्रीफिंग के बाद सभी सवालों के जवाब दिए जायेंगे पर मीडिया को वायदा करना होगा कि वह प्रशासन की बातों से सहमत हैं तो प्रेस कांफ्रेंस की खबर कहीं नहीं छपेगी। मीडिया भूल जाएगा कि कोई प्रेस कांफ्रेंस हुई थी, हां चूँकि विषय प्रदेश में नार्मल्सी के बारे में था इसलिए मीडिया देशहित में 'उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार', 'गोपनीय एवं विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार', 'नाम न छापने की शर्त पर वरिष्ठ अधिकारी ने बताया' जोड़कर खबर दे सकता है। संवाद कुछ-कुछ 'शोले' के जय और बसंती की मौसी के बीच उस दृश्य की तर्ज पर हुआ जिसमें जय मौसी को बसंती की शादी अपने दोस्त वीरू से करने के लिए राज़ी करने की कोशिश कर रहा है। और आखिरकार मौसी की ही तरह मीडिया चूंकि पूरी तरह कन्विंस हो गया था इसलिए कहीं खबर दी ही नहीं गयी और यह खबर आपने पढ़ी नहीं। पेश है उस 'ऑफ द रिकॉर्ड' और गुप्त प्रेस कांफ्रेंस का पूरा और एक्सक्लूसिव ब्यौरा:
एक लाइन की ब्रीफिंग 'जम्मू और कश्मीर में नार्मल्सी थी, है और रहेगी' के बाद शुरू हुआ सवाल जवाब सत्र इस प्रकार था।
पत्रकार 'क' : तो आप कह रहे हैं कि कश्मीर में नार्मल्सी है? कितनी नार्मल्सी है?
अधिकारी: बहुत नार्मल्सी है जी! जितनी चाहे ले लो! और आप तो खुद अपनी आँखों से देख ही रहे हैं, आँख वाले को आरसी क्या, पढ़े-लिखे को फ़ारसी क्या?
पत्रकार 'ख' : पर हमें भी कितनी दिक्कत हो रही है। इन्टरनेट, लैंडलाइन फ़ोन, मोबाइल फ़ोन सब बंद है, हम नार्मल्सी रिपोर्ट करें भी तो कैसे?
अधिकारी : पर नार्मल्सी रिपोर्ट करनी ही क्यों? कोई विरोध प्रदर्शन हो रहा हो, कोई होहल्ला हो रहा हो तो खबर बनती है न? (खुद ही हँसते हुए) जस्ट जोकिंग। खैर, देखिये जी, इसमें तो कोई शक नहीं है कि फ्रॉम डे वन बोले तो पहले दिन से यहाँ नार्मल्सी है। और हमने पत्रकारों के लिए ज़रूरी ख़बरें अपने संस्थानों को भिजवाने के लिए मीडिया सुविधा केंद्र बनाया हुआ है। और हम क्या करें? न, न आप ही बताइये। कम्युनिकेशन की उक्त सारी सुविधाएं सिर्फ आप जैसे समझदार पत्रकार ही तो इस्तेमाल नहीं करते हैं न? मैं "टी" वर्ड इस्तेमाल नहीं करना चाहता पर...
एक वरिष्ठ पत्रकार 'ग' : हम समझ गए, सर। टेररिस्ट कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी का फायदा उठायें यह तो कोई भी देशभक्त पत्रकार नहीं चाहेगा।
अधिकारी : (गदगद होते हुए) दैट इज राईट। नेक्स्ट क्वेश्चन?
पत्रकार 'घ' : हमें कहीं आने-जाने में बहुत दिक्कत हो रही है। कम से कम पब्लिक ट्रांसपोर्ट  और रस्ते तो खोल देते।
अधिकारी : फिर वही बात? आपको कहीं आने-जाने की ज़रुरत ही क्या है? सारी जानकारी, वह भी ऑथेंटिक, हम आपको यहाँ और ट्विटर समेत सोशल मीडिया में उपलब्ध कराने के लिए तैयार हैं। फिर भी आप जोर देंगे तो हम कहेंगे कि यह पत्रकारों के लिए फायदे की बात ही है। कैसे? वह ऐसे कि महँगी टैक्सी का बिल तो आप अपनी जेब से देंगे नहीं, ऑफिस से ही लेंगे। तो आप अपने-अपने ऑफिस से थोड़ा और बढ़ा-चढ़ा कर बिल ले लीजिये। आप भी खुश, टैक्सी वाला भी खुश। न्यूज़ टूरिज्म के सीजन में थोडा उस गरीब को भी कमाने दीजिये। आखिर उसका भी तो परिवार है।
(सभी पत्रकारों के सर अपने आप सहमति में हिलने लगे।)
पत्रकार 'च' : यह गिरफ्तारियां कितनी हुई हैं? हमने तो सुना है हज़ारों में...
अधिकारी : (उसकी बात काटते हुए) देखिये, अफवाहों पर ध्यान मत दीजिये। वास्तविक आंकड़ा  तो हम नहीं दे सकते राष्ट्रीय सुरक्षा का सवाल है पर बहुत कम गिरफ्तारियां हुई हैं। अब कुछ ट्रबल मेकर्स तत्वों को तो रोकने के लिए कदम उठाने ही होंगे न।
खुराफाती पत्रकार 'छ' : ट्रबल मेकर्स बोले तो नेता, वकील, सामाजिक कार्यकर्त्ता, डॉक्टर, पत्रकार, छात्र, शिक्षक, कारोबारी...
अधिकारी : (रोकते हुए) किसने आपके कान भर दिए हैं? ऐसा कुछ नहीं हुआ है। देखिये मैं आपको ईमानदारी से बताता हूँ कुछ नेताओं ने घर के बाहर यह कहकर कि इलाके में चोरियां बहुत होने लगी हैं' पुलिस तैनाती की मांग की। हमने की तो उन्होंने 'हाउस अरेस्ट' का आरोप लगा दिया। हमारे बिग बॉस ने झूठ नहीं कहा था कि कोई घर से बाहर निकलना न चाहे तो रिवाल्वर कनपटी पर लगाकर तो उनको बाहर नहीं निकाल सकते। कुछ ने हमसे रिक्वेस्ट की थी कि वह रोज़ पचासों कार्यक्रमों में शिरकत करने के इनविटेशन से परेशान हैं और कुछ दिन अपने घर में ही रहकर आराम करना चाहते हैं। हमने व्यवस्था कर दी।
पत्रकार 'ज' : और उन लोगों का क्या जिन्हें पुलिस थानों/जेलों में रखा गया है?
अधिकारी : अब हम आपको बताएँगे तो आपको यकीन नहीं आएगा पर सच तो यही है कि कई युवाओं समेत लोगों के हमारे पास अनुरोध आये कि वह अपने घर में जीवन बिताने की एकरसता से ऊब गए हैं और वह कुछ दिन अपने घर से दूर रहना चाहते हैं। अब हम होटल तो बुक कराने से रहे सबके लिए तो कुछ लोगों की व्यवस्था हमने थानों/जेलों में अस्थायी तौर पर कर दी।
पत्रकार 'झ' : और कुछ को बाहर के जेलों में क्यों भेजा गया है?
अधिकारी : उनका हवा पानी बदलने के लिए।
पत्रकार 'प' : यानी कोई समस्या नहीं है।
अधिकारी : कोई समस्या नहीं है और यह सब कुछ अस्थायी है। जैसे ही हालात नार.. (बात काटकर सँभलते हुए) मेरा मतलब है नार्मल से भी बेहतर हो गए या उन्होंने रिक्वेस्ट की सब पहले की तरह हो जाएगा। वैसे भी हमारे एक केन्द्रीय मंत्री ने कह ही दिया है कि 18 महीने नहीं लगायेंगे हम।
पत्रकार 'फ' : ये कर्फ्यू का क्या सीन है?
अधिकारी : कहाँ है कर्फ्यू? कहीं नहीं है कर्फ्यू। हमारे बिग बॉस ने नहीं कहा कि सब आपके दिमागों में है।
पत्रकार 'ब' : आप सही कह रहे हैं। पर कहीं-कहीं धारा 144 लगी होने की बात तो आपके जूनियर अधिकारी भी मानते रहे हैं...
अधिकारी : मैं भी कहाँ इनकार कर रहा हूँ। पर धारा 144 तो देश के कितने राज्यों के कितने हिस्सों में रोज़ लगती रहती है, वह कोई सिचुएशन के एब्नार्मल होने का संकेत थोड़े ही है।
पत्रकार 'भ' : पर अगर सब नार्मल है तो कॉलेज क्यों नहीं खुल रहे और स्कूलों में लोग बच्चों को क्यों नहीं भेज रहे?
अधिकारी : लीजिए, आप खुद बताइये कॉलेज में पढने कौन जाता है आजकल? कॉलेज में बच्चे जाकर बिगड़ जाते हैं इसलिए हमने खुद कॉलेज बंद रखे हैं। जहाँ तक स्कूलों में लोगों के बच्चों को न भेजने की बात है तो यह आप उनसे पूछिए न? सभी बातों का जवाब हमीं दें?
पत्रकार 'म' : कुछ अभिभावकों का कहना है कि बच्चों की सुरक्षा को लेकर वह चिंतित हैं इसलिए...
अधिकारी : (बात काटते हुए) गलत बात। हमसे तो किसीने आकर ऐसा न कहा। तो आप लोगों के सवाल पूरे हो गए?
पत्रकार 'त' : मेरा एक सवाल है।
अधिकारी : पूछिए पर यह आखरी सवाल होना चाहिए, आप ही का लंच ठंडा हो रहा है...
(लंच सुनते ही कुछ पत्रकार वैसे ही उठ गए।)
पत्रकार 'त'  (गहरे अपराध बोध से) सब नार्मल है तो दूकानें क्यों बंद हैं?
अधिकारी : दुकानें बंद नहीं हैं। उन्होंने बस दुकाने खोलने की टाइमिंग बदल दी है और किसीको कोई दिक्कत नहीं है। कहीं सुबह दो घंटे दुकाने खुलती हैं, कहीं शाम को। हम क्यों किसीको यह बातें डिक्टेट करें। लोकतंत्र है, सबको पूरी आज़ादी है, किसी पर रोकटोक नहीं है।
पत्रकार 'थ' : यानी पूरी नार्मल्सी है?
अधिकारी : पूरी। अभी मैंने आपको इतना समझाया पर आप समझने के लिए तैयार ही नहीं हैं तो हम क्या करें? क्या हम वीरू की तरह पानी की टंकी पर चढ़कर बोलें तब आप मानेंगे नार्मल्सी है?
वरिष्ठ पत्रकार : नहीं। नहीं। हम मानते हैं। नार्मल्सी है। वैसे भी आप झूठ क्यों बोलेंगे? कोई वजह तो है नहीं।
अधिकारी : वही तो। सो, कैन वी एंड द पीसी ऑन दिस प्लेजेंट नोट एंड हैव लंच?
(और प्रेस कांफ्रेंस समाप्प्त हो गयी।)

(नोट: यह खबर मुझे एक ऐसे पत्रकार ने बतायी जो मेनू से संतुष्ट नहीं था। पर मैं उसका नाम नहीं बताऊंगा)
कोई नहीं जी! - महेश राजपूत 

Comments

Popular posts from this blog

कंटीली तारों से घायल खबर : कश्मीर की सूचनाबंदी - 5

(कार्टून : सुहैल नक्शबंदी के आर्काइव से, सौजन्य : एफएससी) (एनडब्ल्यूएमआई-एफएससी रिपोर्ट)                  कश्मीर में इन्टरनेट शटडाउन कश्मीर के लिए इन्टरनेट शटडाउन कोई अनोखी बात नहीं है और 2012 से 180 बार इसका अनुभव कर चुका है । 4 अगस्त 2019 को मोबाइल और ब्रॉडबैंड इन्टरनेट सेवाओं पर प्रतिबन्ध इस साल के सात महीनों में 55वां था । पर यह पहली बार है कि मोबाइल, ब्रॉडबैंड इन्टरनेट सेवाएं, लैंडलाइन और केबल टीवी सब एक साथ बंद किये गए, नतीजतन कश्मीर के अन्दर और बाहर संचार के हर प्रकार को काट दिया गया । 2012 से इन्टरनेट शटडाउन का हिसाब रख रहे सॉफ्टवेयर फ्रीडम लॉ सेण्टर (एसएफएलसी) की एक रिपोर्ट के अनुसार मोबाइल इन्टरनेट सेवाओं पर सबसे बड़ी अवधि का बैन 2016 में 08 जुलाई 2016 को बुरहान वाणी के मारे जाने के बाद विरोध प्रदर्शनों के समय रहा. तब मोबाइल इन्टरनेट सेवाएं 133 दिन बंद रहीं । एसएफएलसी ट्रैकर के अनुसार, "पोस्टपेड नम्बरों पर इन्टरनेट सेवाएं 19 नवम्बर 2016 को बहाल की गयीं, लेकिन प्रीपेड उपयोगकर्ताओं की मोबाइल सेवाएं जनवरी 2017 मे...

प्रेमचंद का साहित्य और सिनेमा

-गुलजार हुसैन प्रेमचंद का साहित्य और सिनेमा के विषय पर सोचते हुए मुझे वर्तमान फिल्म इंडस्ट्री के साहित्यिक रुझान और इससे जुड़ी उथल-पुथल को समझने की जरूरत अधिक महसूस होती है। यह किसी से छुपा नहीं है कि पूंजीवादी ताकतों का बहुत प्रभाव हिंदी सहित अन्य भाषाओं की फिल्मों पर है।...और मेरा तो यह मानना है की प्रेमचंदकालीन सिनेमा के दौर की तुलना में यह दौर अधिक भयावह है , लेकिन इसके बावजूद साहित्यिक कृतियों पर आधारित अच्छी फिल्में अब भी बन रही हैं।  साहित्यिक कृतियों पर हिंदी भाषा में या फिर इससे इतर अन्य भारतीय भाषाओं में अच्छी फिल्में बन रही हैं , यह एक अलग विषय है लेकिन इतना तो तय है गंभीर साहित्यिक लेखन के लिए अब भी फिल्मी राहों में उतने ही कांटे बिछे हैं , जितने प्रेमचंद युग में थे। हां , स्थितियां बदली हैं और इतनी तो बदल ही गई हैं कि नई पीढ़ी अब स्थितियों को बखूबी समझने का प्रयास कर सके। प्रेमचंद जो उन दिनों देख पा रहे थे वही ' सच ' अब नई पीढ़ी खुली आंखों से देख पा रही है। तो मेरा मानना है कि साहित्यिक कृतियों या साहित्यकारों के योगदान की उपेक्षा हिंदी सिनेम...

कंटीली तारों से घायल खबर : कश्मीर की सूचनाबंदी - 3

(एनडब्ल्यूएमआई-एफएससी रिपोर्ट) हमारी तहकीकात की प्रमुख बातें: सेंसरशिप और समाचारों पर नियंत्रण हालांकि कोई अधिकारिक सेंसरशिप या बैन लागू नहीं है पर संचार चैनलों की कमी और आवाजाही पर प्रतिबंधों के कारण पत्रकारों को समाचार जुटाने के निम्नलिखित क़दमों में समस्या आ रही है:        इन्टरनेट और फ़ोन बंद होने के कारण घटनाओं के बारे में जानकारी मिलने या संपर्कों और स्रोतों से जानकारी मिलने में       कहीं आ-जा न पाने के कारण, कुछ इलाकों में प्रवेश पर पाबंदियों से, समाचार जुटाना बाधित हो रहा है       खुद या गवाहों से पुष्टि करने से रोके जाने, आधिकारिक स्रोतों से जानकारी की पुष्टि करने से मना करने के कारण समाचारों की विश्वसनीयता से समझौते के खतरे हैं        संपादकों से ईमेल अथवा फ़ोन पर तथ्यों की पुष्टि के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब न दे पाने के कारण या ख़बरों में सुधार न कर पाने के कारण ख़बरें छप नहीं पा रही हैं। केवल एक खबर मीडिया केंद्र में जाकर अपलोड करना काफी नहीं है यदि आप सवालों के जवाब देने के लिए...